न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
- ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर SC में सुनवाई।
- गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर कर्नाटक जाएंगे।
- IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स- सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला।
- सेम सेक्स मैरिज पर सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दिन सुनवाई: CJI ने पूछा- क्या शादी के लिए 2 अलग जेंडर वाले पार्टनर्स होना जरूरी।
- अमृतपाल की पत्नी से 3 घंटे पूछताछ: इमीग्रेशन अफसरों ने अमृतसर एयरपोर्ट से घर लौटाया; लंदन जा रही थी।
- सिसोदिया की जमानत पर अगली सुनवाई 26 अप्रैल को: दिल्ली HC से सिसोदिया बोले- मुझे निशाना बना रहे, CBI के पास सबूतों से छेड़छाड़ का प्रूफ नहीं।
- सबसे ताकतवर रॉकेट में लॉन्चिंग के 4 मिनट बाद विस्फोट: 30 किमी. ऊपर स्टारशिप टुकड़ों में बंटा, लेकिन इसका उड़ान भरना ही बड़ी कामयाबी।
- यमन में चैरिटी इवेंट में भगदड़, 85 की मौत: हूती सेना ने भीड़ काबू करने के लिए फायरिंग की, घबराए लोगों ने एक-दूसरे को कुचल दिया।
जम्मू-कश्मीर में आर्मी ट्रक पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए। सेना को शक है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके। आग इसी से लगी। नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों को लेकर ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। बारिश हो रही थी। विजिबिलिटी भी काफी कम थी। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। उसे राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में यह भी बताया गया कि शहीद हुए जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे। उन्हें इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस में लगाया गया था। इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि जवानों की मौत ट्रक में आग लगने की वजह से हुई। शक यह भी जताया जा रहा था कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी।
गुजरात की अदालत ने 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले में सभी 67 आरोपियों को बरी किया
अहमदाबाद। गुजरात की एक विशेष अदालत ने बृहस्पतिवार को 2002 के नरोदा गाम दंगों के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, विहिप नेता जयदीप पटेल और बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी सहित सभी 67 आरोपियों को बरी कर दिया। इस दंगे में 11 लोग मारे गए थे। अहमदाबाद स्थित एसआईटी मामलों के विशेष न्यायाधीश एस के बक्सी की अदालत ने गोधरा मामले के बाद हुए दंगों के एक बड़े मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले की जांच उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल ने की थी।
सरेआम किए जा रहे अपराधों पर अपराध विज्ञानियों ने जताई चिंता
नई दिल्ली। गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद की हत्या की तरह सरेआम किए जा रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए, कई अपराध विज्ञानिओं ने कहा है कि अधिक चिंताजनक बात यह है कि समाज का एक वर्ग इस तरह के कृत्यों पर खुले तौर पर जश्न मना रहा है।
अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ को शनिवार की रात मीडिया से बातचीत के दौरान पत्रकारों के रूप में आए तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। यह वारदात तब हुई जब पुलिसकर्मी दोनों को प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए ले जा रहे थे।
अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित निकाली गई भारतीय पर्वतारोही बलजीत कौर कोरोना वायरस से संक्रमित
काठमांडू। नेपाल के अन्नपूर्णा पर्वत से सुरक्षित निकाली गईं भारत की प्रमुख महिला पर्वतारोही बलजीत कौर कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई हैं। अभियान के एक आयोजक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल से एक या दो दिनों में छुट्टी मिलने की संभावना है। कौर (27) अन्नपूर्णा पर्वत के शिखर से उतरते समय ‘चौथे कैंप’ के पास से लापता होने के एक दिन बाद मंगलवार को सकुशल मिल गईं थीं। एक हवाई खोज दल ने ‘चौथे कैंप’ के पास उनका पता लगाया था और उन्हें काठमांडू ले आया था।
अदालत ने राहुल से उनके कद का हवाला देते हुए कहा, उन्हें और सावधान रहना चाहिए था
सूरत। गुजरात के सूरत की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी। आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराये जाने, और दो साल कैद की सजा सुनाए जाने के कारण राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
सीयूईटी-पीजी का आयोजन 5-12 जून तक होगा : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
नई दिल्ली। देश भर के विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातकोत्तर (पीजी) का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 19 अप्रैल तक थी।