न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- कर्नाटक सीएम पर कांग्रेस का सस्पेंस बरकरार, कांग्रेस नेता सुरजेवाला बोले- 48 से 72 घंटों में नई कैबिनेट होगी।
- बासवराज बोम्मई बोले- कर्नाटक के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी दुविधा कांग्रेस की अंदरूनी स्थिति को दर्शाता है।
- हिंडनबर्ग- अदानी केस: जांच पूरी करने के लिए सेबी को सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त तक का वक़्त दिया।
- मुख्तार अंसारी को यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने हत्या के प्रयास की साजिश से जुड़े एक मामले में दोष मुक्त कर दिया है।
- भारत ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी धार्मिक स्वतंत्रता की रिपोर्ट को ‘पक्षपातपूर्ण’ बताते हुए ख़ारिज किया है।
- इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी पर रोक की मियाद को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ाकर 31 मई कर दिया है।
- सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने द केरला स्टोरी फ़िल्म पर बैन को सही ठहराया, कहा- बढ़ सकता था सांप्रदायिक तनाव।
प्रधानमंत्री मोदी के आस्ट्रेलिया दौरे में कोई बदलाव नहीं, यात्रा पर जायेंगे
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित क्वाड बैठक के रद्द होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अगले सप्ताह तय कार्यक्रम के अनुसार आस्ट्रेलिया की यात्रा पर जायेंगे। जानकार सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा देश में उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट पर ध्यान केंद्रित करने के मकसद से अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को स्थगित करने के कारण सिडनी में प्रस्तावित क्वाड देशों के नेताओं की बैठक रद्द कर दी गई है।
सीयूईटी-यूजी बोर्ड परीक्षाओं को अप्रासंगिक बनाने के लिए नहीं: यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) लिये जाने से बोर्ड परीक्षाओं के अप्रासंगिक हो जाने की संभावना नहीं है।
सीबीएसई की 12वीं कक्षा में इस साल उत्तीर्ण विद्यार्थियों और 90 फीसदी तथा 95 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी आने से यह बहस शुरू हो गई है, क्या सीयूईटी ने बोर्ड परीक्षाओं से ध्यान हटा दिया है और क्या यह दीर्घावधि में बोर्ड परीक्षाओं को अप्रासंगिक बना देगा।
पुरी के विकास के लिए नवीन पटनायक ने अपने पिता की समाधि हटवा दी : नौकरशाह
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2019 में अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की पुरी के स्वर्गद्वार में स्थित समाधि को हटाने का आदेश दिया था ताकि श्मशान में अधिक जगह बनाई जा सके और तीर्थ नगरी में सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा सके। नवीन पटनायक के निजी सचिव वीके पांडियन ने मंगलवार को दुबई में ओडिया प्रवासियों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। वह 13 साल से मुख्यमंत्री के साथ हैं।
दो निवर्तमान मंत्रियों ने 2019 में जद(एस)-कांग्रेस सरकार गिरने के लिए सिद्धरमैया को ठहराया जिम्मेदार
बेंगलुरु। कर्नाटक की निवर्तमान भारतीय जनता पाटी (भाजपा) सरकार के दो मंत्रियों ने 2019 में कांग्रेस विधायकों के एक समूह के दलबदल के लिए बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को जिम्मेदार ठहराया। इस दलबदल की वजह से एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली तत्कालीन गठबंधन सरकार का 14 महीने बाद पतन हो गया था। निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्वी वाली में सरकार में मंत्री के. सुधाकर और एस टी सोमशेखर ने यह मुद्दा ऐसे समय उठाया है जब सिद्धरमैया राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शुमार हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार से है।
एलओसी पर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहें जवान : उत्तरी कमान के कमांडर
जम्मू। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया और सैनिकों को किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होने वाली जी-20 बैठक के मद्देनजर यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अडाणी समूह के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए न्यायालय ने सेबी को दिया 14 अगस्त तक का समय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह द्वारा शेयर मूल्यों में हेराफेरी करने के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए बुधवार को 14 अगस्त तक का समय दिया। भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सेबी को गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर लगे शेयर मूल्यों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पर अद्यतन स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। उच्चतम न्यायालय की इस पीठ में न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति पारदीवाला भी हैं।
उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित 7.5 करोड़ लोगों को 2025 तक मानक देखभाल की सुविधा
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को विश्व उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) दिवस के अवसर पर 2025 तक उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित 7.5 करोड़ लोगों की जांच करने और उन्हें मानक देखभाल के तहत लाने की एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की है।
इसकी घोषणा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा आयोजित जी20 सह-ब्रांडेड कार्यक्रम ‘‘उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह की रोकथाम और प्रबंधन में तेजी लाना” में की।