न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- आदिपुरुष’ की आलोचना करने पर तेलंगाना के एक सिनेमाघर के बाहर एक व्यक्ति को अभिनेता प्रभाष के प्रशंसकों ने पीट दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
- एशेज़ सीरीज़ 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहले दिन 383 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
- लेखिका अरुंधति रॉय को ’45वें यूरोपियन एसे प्राइज़ फॉर लाइफ़टाइम अचीवमेंट’ के लिए चुना गया है। चार्ल्स विलॉन फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है।
- भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नौ जून को ख़त्म हुए हफ़्ते में 1.318 अरब डॉलर गिरकर 593.749 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
राजेश दास सेवा के दौरान यौन दुराचार के लिए दोषी ठहराए जाने वाले तीसरे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी
नयी दिल्ली। तमिलनाडु पुलिस के पूर्व विशेष महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजेश दास, के पी एस गिल और एस पी एस राठौड़ के बाद संभवत: भारतीय पुलिस सेवा के तीसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें सेवा के दौरान यौन दुराचार के लिए दोषी करार दिया गया है।
दास को तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले की एक अदालत ने 2021 की शुरुआत में एक महिला पुलिस अधीक्षक का यौन उत्पीड़न करने के मामले में शुक्रवार को तीन साल के कैद की सजा सुनाई। उस घटना के बाद से अधिकारी को सेवा से निलंबित कर दिया गया था।
नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी का नाम बदला; कांग्रेस और भाजपा में छिड़ा वाकयुद्ध
नयी दिल्ली। दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर में स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी (एनएमएमएल) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय सोसाइटी’ कर दिया गया है। इसको लेकर विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। जहां कांग्रेस ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर ‘संकीर्ण सोच और प्रतिशोध’ से काम करने का आरोप लगाया, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने इस कदम की आलोचना करने के लिए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा देने वाले अपने नेताओं का भी अपमान करने से नहीं हिचकती।
सीबीआई ने घूसखोरी के आरोप में बीएसएनएल के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बीएसएनएल के एक पूर्व महाप्रबंधक सहित 21 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शुक्रवार को 25 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को धोखा देने के लिए एक ठेकेदार के साथ साजिश रची।
जलवायु परिवर्तन से निपटने व सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में देश ने अहम प्रगति की: मोदी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और भारत की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर यह टिप्पणी हैशटैग ‘सतत विकास के नौ साल’ के साथ की।
सरकार ने झूठ फैलाया, आवश्यक वस्तुओं की कीमत में कोई कमी नहीं आई: कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के मई महीने में शून्य से नीचे आ जाने की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को आरोप लगाया कि महंगाई में कमी को लेकर सरकार की तरफ से झूठ फैलाया जा रहा है, क्योंकि जरूरी वस्तुओं की कीमत में कोई गिरावट नहीं आई है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह दावा भी किया कि आम उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिल रही है, लेकिन सरकार और थोक विक्रेताओं को फायदा मिल रहा है।
उच्च न्यायालय ने मुखर्जी नगर में कोचिंग संस्थान में आग लगने की घटना पर संज्ञान लिया
नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने यहां मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना पर शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया और अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के संस्थानों में सुरक्षा की स्थिति की जांच करने को कहा। यमूर्ति जसमीत सिंह और न्यायमूर्ति विकास महाजन की पीठ ने बृहस्पतिवार की घटना के बारे में समाचार रिपोर्ट का संज्ञान लिया, जिसमें कोचिंग संस्थान के छात्र जोखिम भरे प्रयास के तहत जान बचाने के लिए खिड़कियों से रस्सी के जरिए नीचे उतरते दिखे।
कर्नाटक के सभी मंत्रियों को 21 जून को दिल्ली बुलाया गया: शिवकुमार
बेंगलुरु। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्य के सभी मंत्रियों को आगामी 21 जून को दिल्ली बुलाया है। उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक सरकार के मंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रियों से भी मुलाकात कर प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बात कर सकते हैं।
गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई: एनडीआरएफ डीजी
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है। हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के कम से कम एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के जखौ बंदरगाह के निकट पहुंचने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुई और देर रात दो बजकर 30 मिनट तक चली। इस दौरान पूरे कच्छ जिले में भारी बारिश हुई।
तकनीकी संस्थान प्रमुख की भर्ती : पीएचडी गाइड होना, शोधपत्र प्रकाशित होना अनिवार्य नहीं होगा
नयी दिल्ली। एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में निदेशक और प्रधानाध्यापक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन देने वालों के लिए संभवत: अब पीएचडी के शोधार्थियों को ‘गाइड’ करना और अपना शोधनकार्य किसी प्रतिष्ठित प्रत्रिका में प्रकाशित करना अनिवार्य योग्यताओं की सूची में नहीं होगा। एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया में बदलावों के संबंध में की गई सिफारिशों के आधार पर ऐसा संभव हो सकता है।.देश में तकनीकी शिक्षा का नियमन करने वाले परिषद अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने पदों के लिए मौजूदा योग्यताओं में संशोधन करने के विभिन्न संकाय सदस्यों के अनुरोध पर यह पैनल गठित किया था।
नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री सहित 16 लोग भूटानी शरणार्थी घोटाला मामले में हिरासत में भेजे गए
काठमांडू। भूटानी शरणार्थी घोटाले की आगे की जांच के लिए नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सहित 16 लोगों को शुक्रवार को हिरासत में भेज दिया गया है। हिरासत में भेजे गए इन लोगों ने कथित रूप से नेपाली नागरिकों से भारी मात्रा में धन लेकर उन्हें भूटानी शरणार्थियों के रूप में विदेश भेजने का वादा किया था।
एससीओ सम्मेलन में भागीदारी के तरीके तलाश रहा था पाक, भारत ने डिजिटल बैठक की घोषणा कर दी: बिलावल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान एससीओ की बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरीकों की तलाश कर रहा था, लेकिन भारत ने डिजिटल बैठक आयोजित करने की घोषणा कर दी। बिलावल एक विचारक संस्था ‘इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (आईएसएसआई)’ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य प्लेऑफ में जगह बनाई
मेडेलिन। भारतीय तुषार शेल्के और भजन कौर की चौथी वरीय रिकर्व मिश्रित जोड़ी शुक्रवार को यहां विश्व कप के तीसरे चरण में कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए है। भारतीय जोड़ी ने फ्रांस और नीदरलैंड की जोड़ी को समान अंतर से 6-0 से हराया। यह जोड़ी हालांकि अपनी जीत के क्रम को जारी रखने में असफल रही और कोरिया से 0-6 से हार गयी। इस जोड़ी को कांस्य पदक के लिए चीनी ताइपे से भिड़ना है।
खुद को पत्रकार, पुलिस वाले बताकर जबरन वसूली करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में खुद को पत्रकार और पुलिसकर्मी बताकर लोगों से रंगदारी वसूलने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अन्य राज्यों में भी 100 से अधिक व्यक्तियों से रंगदारी वसूली की है।
ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें अखिलेश यादव : अनिल राजभर
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं और ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें।.यहां पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह जब तक जनता के बीच जाकर उनकी बातों को नहीं समझेंगे और उस दिशा में काम नहीं करेंगे, तब तक प्रत्येक चुनाव में उनका यही हश्र होगा, जो बीते नगर निकाय चुनावों में हुआ है।”