न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिका वाणिज्यक दूतावास में गोलीबारी, एक सुरक्षाकर्मी और एक बंदूकधारी की मौत।
- छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को चुनावी साल में उपमुख्यमंत्री बनाया, बीजेपी ने बताया अपमान।
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार से दो दिनों के लिए हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर रहेंगे।
टी.एस. सिंह देव होंगे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री; चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा
नई दिल्ली। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा और साथ ही एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के मंत्री टी. एस. सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया। प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की।
मैं किसी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करता, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो : राजनाथ
जोधपुर। भ्रष्टाचार के संबंध में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के एक लोकप्रिय बयान का जिक्र करते हुये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि वह किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करते क्योंकि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था होते हैं चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल के क्यों न हों ।
सिंह ने कहा, ‘‘मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं। राजीव गांधी हमारे भारत के प्रधानमंत्री थे। उन्होंने एक बार ईमानदारी के साथ चिंता व्यक्त करते हुए कहा था.. लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था.. ‘‘क्या करें? देश में भ्रष्टाचार इतना अधिक है कि मैं ऊपर से 100 पैसे भेजता हूं लेकिन लोगों की जेब तक केवल 15 पैसे पहुंच पाते हैं और 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं।’’
भारत-अमेरिका संबंधों पर अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने कहा- सपने साकार करने हैं
नई दिल्ली। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि भारत और अमेरिका ‘‘जोर-जबरदस्ती’’ का विरोध करने और आसमान तथा समुद्र की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जहाजों और वायु सेनाओं को एक साथ तैनात करने के लिए संयुक्त रूप से काम कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि दो सबसे बड़े लोकतंत्र के पास अधिक शांतिपूर्ण विश्व बनाने की शक्ति है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, राजदूत ने कहा कि दोनों देश सैन्य उपकरणों के सह-उत्पादन को और प्रगाढ़ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने विमानन-इंजन, तोपखाने और जमीनी वाहनों के क्षेत्र में आगामी कार्य को कुछ उदाहरण के रूप में गिनाया।
सुपरटेक के अध्यक्ष अरोड़ा 10 जुलाई तक ईडी की हिरासत में
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के मालिक आर.के. अरोड़ा को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए 10 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
ड्यूटी सत्र न्यायाधीश देवेंदर कुमार जांगला ने अरोड़ा से धनशोधन मामले में पूछताछ के लिये उन्हें प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया।
प्रधानमंत्री मणिपुर के मुख्यमंत्री को राजधर्म की याद दिलाये: कांग्रेस नेता सैकिया
गुवाहाटी। जातीय हिंसा से प्रभावित मणिपुर में संवैधानिक दायित्वों पर राजनीतिक प्रचार के हावी होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की असम इकाई के वरिष्ठ नेता देवव्रत सैकिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह को उनके ‘राजधर्म’ की याद दिलाने की अपील की।
असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने की जरूरत है।
श्रीनगर की ऐतिहासिक ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं मिली: जामा मस्जिद प्रबंधन निकाय
श्रीनगर। श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक ईदगाह के प्रबंधन निकाय ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है। अंजुमन औकाफ जामा मस्जिद ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने प्रबंध निकाय को इस फैसले से अवगत करा दिया है।
वरिष्ठ कलाकारों को वित्तीय सहायता के लिए संस्कृति मंत्रालय और कैनरा बैंक के बीच समझौता
नई दिल्ली। वरिष्ठ एवं पुराने कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बुधवार को संस्कृति मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
मंत्रालय की ‘पुराने कलाकारों के वास्ते वित्तीय सहायता’ योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के कलाकारों को प्रतिमाह 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सोने के आभूषण फिर से लगाये जाने के लिए इसे बंद किया गया
काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को बृहस्पतिवार सुबह तक के लिए बुधवार दोपहर बंद कर दिया गया क्योंकि अधिकारियों ने पांचवीं सदी के हिंदू मंदिर में शिवलिंग के चारों ओर सोने के 100 किलोग्राम से अधिक आभूषण को फिर से लगाया है।
पिछले साल महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर सुसज्जित किये गये 10 किग्रा से अधिक सोने के आभूषण गायब होने की जांच करने का प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ द्वारा ‘प्राधिकार दुर्व्यवहार जांच आयोग’ (सीआईएए) को निर्देश दिये जाने के बाद सोने के आभूषण हटा दिये गए थे।
भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच 30 जून को चुना जायेगा
नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच पद के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों में अमोल मजूमदार और तुषार अरोठे शामिल हैं जिनका 30 जून को साक्षात्कार लिया जायेगा।
अरोठे बीते समय में भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं जबकि मजूमदार इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं और बड़ौदा का कोच बनने के लिए उनकी बातचीत चल रही है।
आदिपुरूष में रामायण के पात्रों को ‘बड़े शर्मनाक ढंग से’ दर्शाया गया है: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने बुधवार को विवादास्पद बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फिल्म निर्माताओं को यह कहते हुए फटकार लगाई कि इसमें रामायण के पात्रों को “बड़े शर्मनाक तरीके से” दिखाया गया है।
‘आदिपुरूष’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने बुधवार को कहा कि रामायण, कुरान या बाइबिल पर विवादित फिल्में बनायी ही क्यों जाती हैं, जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं।
एआई ने सरकारी नौकरी की परीक्षा में नकल पकड़ने में मदद की, नोएडा एवं गाजियाबाद में 12 धरे गये
नोएडा (उप्र)। उन्नत कृत्रिम मेधा आधारित चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 87 संदिग्ध नकलमारों की गिरफ्तारी में मदद की है, जो राज्य में विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षा केंदों पर परीक्षा में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक संदिग्ध लखनऊ में गिरफ्तार किये गये, जबकि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में 12 ऐसे लोगों को पकड़ा गया।