न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर कर दिया है. ये दोनों नेता महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए अजित पवार के साथ हैं।
- अजित पवार गुट ने सुनील तटकरे को एनसीपी का प्रदेश अध्यक्ष और अनिल पाटिल को चीफ़ व्हिप नियुक्त किया है।
- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक 17, 18 जुलाई को बेंगलुरू में होगी।
- सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भी महाराष्ट्र जैसा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल सकता है।
- बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि महाराष्ट्र जैसा हाल बिहार में भी संभव है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर दिखी ड्रोन जैसी चीज़, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी।
- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे पर जाने को लेकर शहबाज़ शरीफ़ को लिखा ख़त।
- भारत ने कनाडा में खालिस्तान समर्थक समूह की ओर से जारी पोस्टर पर कड़ी आपत्ति की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ये मुद्दा कनाडा के सामने उठाया जाएगा।
- इसराइल की सेना ने वेस्ट बैंक में जेनिन कैंप पर कार्रवाई की है।
रालोद के भाजपा से हाथ मिलाने का दावा गलत, विपक्षी दलों की अगली बैठक में भाग लूंगा: जयंत
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाने की अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि उनका रुख बिल्कुल स्पष्ट है और वह विपक्षी दलों की अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे। चौधरी ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा से हाथ मिलाने की अटकलों और दावों को गलत बताया।
आसाराम की पत्नी और बेटी समेत पांच महिलाओं को बलात्कार मामले में अदालत का नोटिस
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने 2013 के बलात्कार मामले में आसाराम की पत्नी, बेटी और तीन महिला शिष्यों को नोटिस जारी किए। इस मामले में इन महिलाओं को बरी कर दिया गया था, जबकि आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। न्यायमूर्ति ए वाई कोगजे और न्यायमूर्ति हसमुख सुथार की खंडपीठ ने आसाराम की पत्नी लक्ष्मीबेन और बेटी भारतीबेन समेत पांच महिलाओं को नोटिस जारी किए।
सिसोदिया को जमानत न मिलना दिल्ली सरकार के मुंह पर ‘करारा तमाचा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कहा कि आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को जमानत देने से दिल्ली उच्च न्यायालय का इनकार दिल्ली सरकार के मुंह पर ‘करारा तमाचा’ है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिसोदिया के ‘कट्टर ईमानदार’ होने के दावे को खारिज करता है। सिसोदिया को ताजा झटका देते हुए अदालत ने सोमवार को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके खिलाफ आरोप ‘बहुत गंभीर प्रकृति’ के हैं।
प्रधानमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, कहा-जनता को विकास कार्यों से अवगत कराएं सदस्य
नयी दिल्ली केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षों में कई विकास कार्य किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित प्रगति मैदान के नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से अगले नौ महीनों में लोगों को केंद्र सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा।
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने पाया है कि हादसे की मुख्य वजह “गलत सिग्नलिंग”
नयी दिल्ली। तीन जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने पाया है कि हादसे की मुख्य वजह “गलत सिग्नलिंग” थी। समिति ने इस मामले में सिग्नलिंग एवं दूरसंचार (एस एंड टी) विभाग में “कई स्तरों पर चूक” को रेखांकित किया है। साथ ही संकेत दिया कि यदि पिछली चेतावनी को ध्यान में रखा जाता, तो त्रासदी से बचा जा सकता था। रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) की ओर से रेलवे बोर्ड को सौंपी गई स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नलिंग कार्य में खामियों के बावजूद, यदि दुर्घटना स्थल बाहानगा बाजार के स्टेशन प्रबंधक ने एस एंड टी कर्मचारियों को दो समानांतर पटरियों को जोड़ने वाले स्विचों के “बार-बार असामान्य व्यवहार” की सूचना दी होती, वे उपचारात्मक कदम उठा सकते थे।