9 अगस्त को राष्ट्रीय सम्मेलन एवं 10 अगस्त को प्रतिरोध सभा
एनआईआई ब्यूरो
वाराणसी। सर्व सेवा संघ और गांधी, विनोबा, जेपी विरासत बचाओ समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैठक हुई। बैठक में 9 अगस्त को अगस्त-क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन वाराणसी के प्रणाड़कर भवन में आयोजन साथ ही 10 अगस्त को शास्त्री घाट पर प्रतिरोध सभा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। 9 व 10 अगस्त की तैयारियों के सिलसिले में 4 अगस्त को सभी विपक्षी पार्टियों की एक बैठक होगी और पराड़कर भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता किया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि अगले 10 दिन तक लगातार बनारस के प्रमुख चौराहों पर, सर्व सेवा संघ के ऊपर सरकार की ज्यादती व अवैधानिक कब्जे का प्रतिरोध, हस्ताक्षर अभियान को चलाया जाएगा।
10 अगस्त की सभा के लिए वाराणसी बार एसोसिएशन, भारतीय किसान यूनियन व सभी किसान संगठनों, बुनकरों, ठेला-पटरी व्यवसाय संगठन, सफाई कर्मचारी संगठन, भूतपूर्व सैनिक संगठन, नागरिक समाज, बैंक, एलआईसी, रेलवे, ऑटो यूनियन, व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक पार्टियों एवं सभी वार्ड के सभाषदों व मोहल्ला समितियों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें 10 अगस्त की प्रतिरोध सभा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में सिराज भाई, संजीव सिंह, नंदलाल मास्टर, महंत राजेंद्र तिवारी, धनंजय त्रिपाठी, विनोद जायसवाल, जुबेर खान बादी आखिर भाई सुभाष यादव सतीश सिंह, सिस्टर फ्लोरीन, सुरेश राजभर, मनीष शर्मा, करीम इंदु पांडे लक्ष्मण मौर्य, कमलेश राजभर, विजय शंकर मेहता, जितेन्द्र एवं अवनीश आदि अनेक लोग उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता फादर आनंद ने एवं संचालन रामधीरज ने किया।