एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज संवाद भवन से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलपति ने कलश में मिट्टी और चावल डालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि गाँव का एक सामान्य व्यक्ति देश की इस मिट्टी से जुड़ा हुआ है। यह मिट्टी हमारें अनेकों प्रकार अनाज का भण्डार पैदा करती है। इस मिट्टी पर मनुष्य से लेकर अनेक प्रकार के पेड़-पौधें जीव-जन्तु वास करते है। ऐसी मिट्टी को बार-बार नमन एवं वंदन करती हूँ और भारत देश की मिट्टी की रक्षा करने वाले अमर शहीद स्वतंत्र सेनानियों की श्रद्धान्जली देती हूँ।
डाॅ जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक ने कुलपति प्रो पूनम टण्डन, कुलसचिव प्रो शान्तनु रस्तोगी तथा अन्य शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ सुशील कुमार, डाॅ ममता चैधरी, डाॅ स्मृति मल्ल, डाॅ प्रभुनाथ, डाॅ अपरा त्रिपाठी, डाॅ कुसुम रावत, डाॅ सुमन कन्नौजिया, डाॅ रमेश चन्द उपस्थित रहे। स्वयंसेवक कमलेश यादव, मनमोहन वर्मा, शाहील, शशांक साकेत शुक्ला सत्यम मिश्रा, वैष्वणी, धर्मवीर मद्धेशिया, अरून यादव, अमृता सिंह रंजना यादव,खुशबू यादव, अनामिका राव, सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। डाॅ जितेन्द्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा राष्ट्रगान से साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।