एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। 11 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजन्तर्गत Our Time is now: Our rights Our future थीम पर जनपद के चरगांवा ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता सत्र एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विद्यालय की बालिकाओं ने रंगोली, मेहंदी, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बालिकाओं को विभाग द्वारा चलायी जा रही महिला हितार्थ योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री समर बहादुर सरोज, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती तुहिना दास गुप्ता, जिला समन्वयक महिला शक्ति केन्द्र श्रीमती राशि कौशिक , विद्यालय वार्डेन सुश्री मंजुलता पाण्डेय एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे ।