-
अंग्रेजी विभाग में लिटरेरी क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में एम. ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में डेढ़ दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल के रूप में प्रो.आलोक कुमार तथा प्रो.अवनीश राय रहे। प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्तरीय भाषा शैली एवं विषय वस्तु तथा छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।
प्रो. अजय शुक्ला ने प्रतिभागियों के उत्साह तथा प्रदर्शन के कला की प्रशंशा की, उन्होंने बताया कि लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं जिसका संचालन विद्यार्थियो द्वारा ही किया जा रहा है। आज की प्रतियोगिता के प्रभारी आनंद सिंह और जाह्नवी सिंह रहें तथा संचालक के रूप में श्वेता उपाध्याय, अफान राशिद तथा आस्था मिश्रा रहे। भाषण प्रतियोगिता के लिए इंडियन नॉलेज सिस्टम और साहित्य से जुड़े विषयों को चुना गया था। इस प्रतियोगिता में जाह्नवी सिंह, शिवाजी,आकांक्षा पांडे,आकांक्षा यादव, श्वेता मौर्या,दीप मिश्रा, आयुष्मान पांडे, मानसी जैसवाल,वैष्णवी उपाध्याय,प्रतिभा कुमारी, अभिषेक कुमार सिंह, रितेश पांडे आदि ने प्रतिभाग किया।
ये रहे विजेता..
- प्रथम-जाह्नवी सिंह
- द्वितीय-आकांक्षा पांडे और अंशुमान पांडे
- तृतीय – शिवाजी और दीप मिश्रा