-
आयुषी राव तथा अफ्फान राशिद दूसरे स्थान पर
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में एम . ए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया तथा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।परिणाम घोषित करते हुए अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्वेश्य छात्रों में कल्पना शक्ति, रचनात्मक शैली तथा प्रदर्शन का आंकलन करना था।
प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि लिटरेरी क्लब के तत्वाधान में लगातार साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन आगे भी होता रहेगा।कहानी लेखन के लिए विद्यार्थियो को शुरू की पंक्ति, मध्य की पंक्ति तथा अंतिम पंक्ति दी गई थी जिससे उन्हें अपनी रचनात्मकता तथा कल्पना शक्ति का प्रयोग करते हुए कहानी का निर्माण करना था। इस प्रतियोगिता में शुधांशु राय,आयुषी राव, प्रकृति पटेल,जाह्नवी सिंह,प्रतिभा पांडे, सुष्मिता सिंह,कुशाग्र मिश्रा, बिपिन यादव, अफ्फान राशिद, सत्यनंदिनी,अमीषा राव, प्रतीक्षा मिश्रा, सुनील कुमार, आस्था यादव, प्रियंका गुप्ता आदि.. ने प्रतिभाग किया।
ये रहे विजेता :
- प्रथम: प्रकृति पटेल
- द्वितीय: आयुषी राव तथा अफ्फान राशिद
- तृतीय: सुष्मिता सिंह