एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा स्काउट गाइड नियमावली के नियम संख्या 90 के अनुक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय को भारत स्काउट और गाइड की जिला संस्था के रूप में मान्यता दी गई है। रोवर्स रेंजर्स के संयोजक प्रो. विनय कुमार सिंह तथा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त, गोरखपुर श्री नौशाद अली सिद्दकी ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन को जिला संस्था का प्रमाण पत्र भेंट किया।
जिला संस्था का दर्जा प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर जनपद के महाविद्यालयों में स्काउट और गाइड की गतिविधियों को संचालित एवं कार्यक्रमों की निगरानी करेगा। कुलपति ने इस अवसर पर संयोजक रोवर्स रेंजर्स प्रो. विनय कुमार सिंह को रोवर्स रेंजर्स की आजीवन सदस्यता के लिए शुभकामनाएं भी दी। संयोजक रोवर्स रेंजर्स द्वारा बताया गया कि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव को रोवर्स रेंजर्स कोटे के अन्तर्गत रेलवे में टीटीई का पद प्रस्तावित किया गया है। श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने 23वें अंतरराष्ट्रीय जंबूरी जापान में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था।