एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल पुरुष टीमआज भुवनेश्वर जाएगी। दिनांक 8 नवंबर से केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हेतु दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वॉलीबॉल टीम आज रवाना होगी।12 सदस्य टीम के मैनेजर डॉ राजेश कुमार शारीरिक शिक्षा विभाग उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना, एवं प्रशिक्षक विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ी शिव शंकर हैं। भुवनेश्वर में यह प्रतियोगिता 8 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होगी यदि विश्वविद्यालय की टीम अंतिम चार टीमों में पहुंचती है तो उसे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल प्रतियोगिता खेलने का अवसर प्राप्त होगा, यह प्रतियोगिता जनवरी माह में मंगलौर विश्वविद्यालय कर्नाटक में आयोजित होगी प्रतियोगिता हेतु प्रस्थान करने वाली टीम के सदस्य नीतीश कुमार श्लोक गुप्ता अभिषेक कुमार अनिकेत पासवान संदीप यादव अभिषेक पासवान धनंजय पासवान जय कुमार विनय कुमार विश्वकर्मा राहुल यादव राकेश शर्मा विकास कुमार साहनी हैं।
टीम के रवाना होने से पूर्व विश्वविद्यालय की कुलपति माननीय प्रोफेसर पूनम टंडन जी ने टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं प्लेईंग किट प्रदान की तथा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया कुलपति महोदया ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है और खेल के माध्यम से हम एक दूसरे की संस्कृति और व्यवहार से परिचित होते हैं, कुलपति जी ने अपने संबोधन से खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रोफेसर विमलेश कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष प्रोफेसर विजय चहल एवं प्रोफेसर आलोक कुमार गोयल तथा सचिव डॉक्टर राजवीर सिंह उपस्थित रहे।