एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर, 6 नवंबर। को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रशासन विभाग में एमबीए तथा बीबीए के छात्रों के लिए आयोजित एक विशेष उद्बोधन कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय से आए मुख्य अतिथि प्रो० पुष्पेंद्र कुमार (जो आईआईएम अहमदाबाद के पुरातन छात्र भी रहे हैं। और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो मोहिंदर सिंह, हेड बिजनेस स्कूल, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हुए प्रो० पुष्पेंद्र कुमार ने एमबीए और बीबीए के छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा अपने अनुभवों को साझा किया उन्होंने बताया कि व्यवसाय प्रबंधन के छात्र कैसे बौद्धिक उत्कृष्टता के इन सूत्रों को ग्रहण करके अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं, कैसे इन सूत्रों का प्रयोग करके जीवन मे सफल हो सकते हैं. उन्होंने ओरिसन स्वेट मॉर्डन द्वारा प्रतिपादित तीन सिद्धांतो को भी बताया और समझाया कि इसके द्वारा छात्र कैसे अपने जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं उन्होंने यह भी बताया कि हम अपने जीवन में धैर्य, जुनून, कड़ी मेहनत, लगन, लक्ष्य से अपने जीवन में बहुत बड़े बदलाव ला सकते हैं।
अपने संबोधन में प्रो मोहिंदर सिंह ने छात्रों को बताया कि कैसे वे गौतम बुद्ध द्वारा दिए गए उपदेशों को जीवन के महत्वपूर्ण पलों में, संबंधित कार्यों में अपने प्रोफेशन में अपनाकर उन्हें और बेहतर बना सकते हैं तथा इनमें अपेक्षित सुधार ला सकते हैं उन्होंने इन सभी बातों का व्यावसायिक प्रबंधन से संबंध और हमारे भावी जीवन में योगदान भी समझाया कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसाय प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो श्रीवर्धन पाठक द्वारा, अतिथियों का स्वागत कोऑर्डिनेटर प्रो अनिल कुमार यादव द्वारा, संचालन डॉ अंशु गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो अजेय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ मनीष कुमार श्रीवास्तव, डॉ मनीष कुमार, डॉ सिमरन उपाध्याय सहित अनेक प्रोफ़ेसर मौजूद रहे।