एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। सड़क सुरक्षा अभियान गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित जनपदीय भाषण प्रतियोगिता में दी.द.उ. गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की छात्रा चितवन मिश्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। चितवन ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया था। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों में जागरूकता के लिए जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में किया गया था।
जनपदीय प्रतियोगिता में प्रथम आने के पश्चात मंडलीय स्तर की प्रतियोगता में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय छात्रा की उपलब्धि पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो अहमद नसीम,पुर्व अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता एवं बी ए एलएलबी समन्वयक प्रोफेसर जितेंद्र,एनएसएस समन्वयक डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ मनीष पाण्डेय एवं आशीष शुक्ला समेत कई शिक्षकों ने बधाई दी।