पहले दिन 12,065 विद्यार्थियों की परीक्षा
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय आज से शुरू होने वाली विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कड़ी निगरानी के बीच सुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम ने सभी 111 केंद्रों जहां पहले दिन परीक्षा सम्पन्न होनी है में लगे सीसीटीवी कैमरो की गहन जांच की। कुलपति प्रो पूनम टंडन के निर्देशन में परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे जो कंट्रोल रूम से जुड़े है की आवाज तथा तस्वीरों की गुणवत्ता की जाँच की गई है तथा सभी को परीक्षा के दौरान इन्हें संचालित करने का निर्देश दिया गया है।
विषम सेमेस्टर की परास्नातक परीक्षा के पहले दिन 111 केंद्रों पर 12,065 विद्यार्थी शामिल होंगे। कुलपति ने परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में कुलपति ने कहा आपने परीक्षा के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी मेहनत जरूर रंग लायेगी। आपकी मेहनत और प्रतिभा किसी से कम नहीं है। परीक्षा मे अपना सर्वश्रेष्ठ करिये। सफलता आपके कदम चूमेगी।