न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- ज्ञानवापी मस्जिद परिसर हिंदुओं को सौंपने की मांग वाली नई याचिका पर सुनवाई होगी।
- जाति आधारित जनगणना समेत कई मुद्दों पर बामसेफ ने भारत बंद बुलाया है।
- IPL के दूसरे क्वालिफायर में शाम 7:30 बजे से लखनऊ और बेंगलुरु का मैच होगा।
- मोदी, बाइडन वार्ता के बाद भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण गठजोड़ की घोषणा।
- आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में भीड़ ने मंत्री और विधायक का घर जलाया, जिले का नाम बदलने से गुस्सा भड़का।
- कुतुब मीनार पर फैसला सुरक्षित, सुनवाई के दौरान जज बोले- 800 साल से देवता बिना पूजा के रहे तो आगे भी रहने दें।
- ज्ञानवापी पर नई याचिका, मस्जिद में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने और उसे हिंदुओं के हवाले करने की मांग।
समृद्ध और सुरक्षित विश्व के लिए काम करेंगे भारत और अमेरिका
तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अधिक समृद्ध, मुक्त और सुरक्षित विश्व के लिये साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त करने के बाद भारत और अमेरिका ने महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अपने सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिये अहम गठजोड़ की घोषणा की ।
हिन्द प्रशांत क्षेत्र में यथास्थिति बदलने के लिये एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है क्वाड
तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित क्वाड समूह के नेताओं ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में ‘‘बिना किसी उकसावे के और एकतरफा रूप से’’ यथास्थिति को बदलने और तनाव बढ़ाने की किसी भी कोशिश का मंगलवार को पुरजोर विरोध किया तथा बल प्रयोग या किसी तरह की धमकी के बिना शांतिपूर्ण ढंग से विवादों का निपटारा करने का आह्वान किया। इसे आक्रामक चीन के लिये स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
डिजिलॉकर ऑन वॉट्सऐप की सुविधा शुरू, डॉक्यूमेंट्स रख सकेंगे सुरक्षित
- डिजिलॉकर ऑन वॉट्सऐप की सुविधा शुरू, डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे
अब वॉट्सऐप से पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके लिए वॉट्सऐप से +91 9013151515 नंबर पर ‘Namaste’ या ‘Hi’ या ‘Digilocker’ टाइप करके भेजना होगा। कुछ जानकारियां देने और वैरिफिकेशन के बाद डॉक्यूमेंट डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे उसकी फिजिकल कॉपी रखने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
‘उदयपुर नवसंकल्प’ के क्रियान्वयन के लिए कांग्रेस ने कार्यबल और दो समूहों का गठन किया
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खुद को मजबूत बनाने तथा उदयपुर चिंतन शिविर में किये गए फैसलों के क्रियान्वयन के मकसद से मंगलवार को आठ सदस्यीय “कार्य बल-2024” का गठन किया, जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।
कोरबिन से राहुल की मुलाकात पर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोरबिन के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कोई व्यक्ति कितने समय और कितना अपने खुद के देश के खिलाफ जा सकता है।’’
कुतुब मीनार परिसर में देवताओं की मूर्तियों को पुर्नस्थापित करने के लिये अर्जी का एएसआई ने किया विरोध
नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में कुतुब मीनार परिसर के अंदर हिंदू और जैन देवताओं की मूर्तियों को पुर्नस्थापित करने के अनुरोध वाली एक याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह उपासना स्थल नहीं है और स्मारक की मौजूदा स्थिति को बदला नहीं जा सकता।
पिता की मृत्यु जीवन में सीख देने वाला सबसे बड़ा अनुभव था : राहुल
कैम्ब्रिज (ब्रिटेन)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि करीब तीन दशक पहले उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक हमले में मृत्य, उनके लिए सीख देने वाला जीवन का सबसे बड़ा अनुभव था।
कोयला उत्पादन बढ़ाने के सभी प्रयास जारी : मंत्रालय
नयी दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोयले की आपूर्ति और उत्पादन को बढ़ाने के लिए सभी तरह के प्रयास जारी हैं और मई पहले पखवाड़े में सूखे ईंधन का उत्पादन 36 प्रतिशत बढ़ गया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला बर्खास्त, भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
चंडीगढ़। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया तथा कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार का रुख भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने का है।
अपराधी कोई हो उसके खिलाफ कत्तई बर्दाश्त नहीं नीति के तहत ही कार्रवाई : योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि अपराध किसी प्रकार का हो वह अक्षम्य है और खासकर महिला अपराध पर सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है।
भारत सहित 13 हिंद-प्रशांत देशों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व्यापार की प्रतिबद्धता जताई
तोक्यो। भारत, अमेरिका, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया सहित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 13 देशों ने मंगलवार को निवेश प्रोत्साहन और टिकाऊ आर्थिक वृद्धि हासिल करने के नजरिये से मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार की प्रतिबद्धता जताई।
बोपन्ना-मिडिलकूप की जोड़ी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में
पेरिस। रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मात्वे मिडिलकूप की जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।