न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- राहुल गांधी पंजाब के मानसा जाएंगे, वे सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलेंगे।
- गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे।
- इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने ठेका दिलाने के बदले 5 कैरट की डायमंड रिंग ली, अरबपति का ऑडियो वायरल।
- केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, हेलीपैड पर उतरते वक्त जमीन से टकराया, शुक्र है नुकसान नहीं हुआ ।
- नोटों पर नहीं छपेंगे टैगोर और कलाम, RBI ने खारिज किया वाटरमार्क तस्वीर छापने का दावा, गांधीजी का फोटो ही रहेगा।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग नियम में बदलाव, अब महीने में 12 टिकट बुक कर सकेंगे
IRCTC की वेबसाइट से अब एक महीने में 6 की बजाय 12 टिकट बुक किए जा सकेंगे। अगर अकाउंट आधार से लिंक है, तब 24 टिकट किए जा सकेंगे। रेलवे ने इसका आदेश जारी कर दिया है। IRCTC की वेबसाइट पर कुछ बदलाव के बाद कुछ दिनों में ये सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी लगभग 80% टिकट ऑनलाइन होते हैं। रेलवे इसे बढ़ाकर 90% के पार पहुंचाना चाहता है।
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की छापेमारी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत उनके आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कानपुर हिंसा मामले में नौ और आरोपी गिरफ्तार, 40 के पोस्टर जारी
कानपुर। पुलिस ने कानपुर में गत शुक्रवार को हुई हिंसा में संलिप्तता के आरोप में सोमवार को नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई। कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा पूरी तैयारी के साथ रची गई साजिश का नतीजा था। पुलिस के मुताबिक, 3 जून की तारीख इसलिए चुनी गई, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का दौरा था। इसका पता मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के वॉटसऐप चैट से हुआ है। इस बीच पुलिस ने हिंसा के 40 आरोपियों की फोटो जारी किए हैं।
‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 38वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थक नारे लगे
अमृतसर।‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 38वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में कट्टरपंथी सिख संगठनों के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के समर्थकों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने अपने विधायकों को रिजॉर्ट में भेजा
जयपुर। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीट के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपने विधायकों को ‘‘प्रशिक्षण शिविर’’ के लिए यहां एक रिजॉर्ट में रखेगी।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
लंदन। विवादों में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामने करेंगे। कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने इसकी घोषणा की।
मस्क की ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को छोड़ने की चेतावनी
डेट्रॉयट। टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर पर फर्जी खातों की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण सौदे को छोड़ने की धमकी दी है।
कोको गॉफ करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर, नडाल चौथे स्थान पर पहुंचे
पेरिस। अमेरिका की कोको गॉफ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक के खिलाफ शिकस्त के बाद सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गई।
भारतीय बैंकों, मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय व्यापार, आपूर्ति श्रृंखला का अहम हिस्सा बनाने की जरूरत: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत के बैंकों और मुद्रा को अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आपूर्ति श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने साथ ही वित्तीय संस्थानों से आह्वान किया कि वे वित्तीय और कंपनी संचालन की बेहतर प्रथाओं को लगातार प्रोत्साहित करें।
पैगम्बर टिप्पणी विवाद : भारत ने ओआईसी के बयान को संकीर्ण सोच वाला बताया
नई दिल्ली। भाजपा से अब निलंबित एवं निष्कासित हो चुके दो नेताओं के पैगम्बर मोहम्मद से संबंधित विवादित बयान पर इस्लामिक देशों की बढ़ती आलोचना के बीच भारत ने सोमवार को इस्लामिक देशों के संगठन (आईओसी) की टिप्पणियों को ‘संकीर्ण सोच वाला, प्रेरित, भ्रमित एवं शरारतपूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया।
डीएसी ने 76,390 करोड़ रु के सैन्य उपकरणों की खरीद के लिए मंजूरी दी
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घरेलू उद्योगों से 76,390 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण और अन्य साजोसामान खरीदने को मंजूरी दे दी।
वैज्ञानिकों ने कोविड संक्रमण रोकने में सक्षम ‘मिनीप्रोटीन’ तैयार किये
बेंगलुरु/नई दिल्ली। भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु के शोधकर्ताओं ने कृत्रिम ‘पेप्टाइड’ या मिनीप्रोटीन की एक नई श्रेणी तैयार की है, जिससे सार्स-सीओवी-2 जैसे वायरस को निष्क्रिय किया जा सकता है।
रेल मंत्री वैष्णव ने 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद जताई
सूरत। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि 2026 में गुजरात के सूरत और बिलिमोरा के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है।
सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष की विचारधाराओं में अंतर हो सकता है, मगर वैमनस्य नहीं होना चाहिए: राष्ट्रपति
लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल के संयुक्त्त सत्र को संबोधित करते हुए यहां सोमवार को कहा कि लोकतंत्र में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष की विचारधाराओं में अंतर हो सकता है, लेकिन दोनों पक्षों में वैमनस्य नहीं होना चाहिए।