न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में :
सुर्खियां
- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द, राजनाथ बोले- परिसीमन पूरा, साल के आखिर तक शुरू हो सकती है चुनाव प्रक्रिया।
- चुनाव आयोग की सरकार से अपील, एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना बैन करें, ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाएं ।
- असम और मेघालय में बाढ़ से 16 की मौत, 1700 गांवों में बाढ़ का पानी भरा, कर्नाटक में सरकारी स्कूल बस बाढ़ में फंसी।
- स्टडी में सेफ और इफेक्टिव मिली कोवैक्सीन, 2 से 18 साल की उम्रवालों पर हुआ ट्रायल, साइड इफेक्ट न के बराबर।
- एक टीम से खेलेंगे विराट और बाबर, एशिया और अफ्रीका XI के बीच होगी सीरीज, भारत-पाकिस्तान के प्लेयर्स साथ खेलेंगे।
- सेना में भर्ती वाली अग्निपथ योजना के विरोध के बीच प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद बुलाया है।
- PM मोदी वडोदरा के पास बनने वाले गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस की आधारशिला रखेंगे।
अग्नि पथ बवाल 13 राज्यों में फैला, अब तक दो की मौत 12 ट्रेनें फूंकी
- 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना में सरकार द्वारा उम्र सीमा बढ़ाने के बाद भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी,बिहार और तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें फूंक दीं। कई जगह रेलवे ट्रैक और सड़क जाम कर दी गई। विरोध की आग 13 राज्यों तक पहुंच गई। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेन के एक रेल कोच में आग लगा दी गई। रेलवे स्टाफ ने तुरंत ही उस कोच में सवार 40 यात्रियों को निकालकर सबकी जान बचा ली। यात्रियों में बच्चे भी शामिल थे।
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करके जाम लगाया गया। हरियाणा के नारनौल में भी युवाओं ने जाम लगा दिया है। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में भी आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। यहां हुए हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई। दूसरी मौत बिहार के लखीसराय जिले में हुई है। L&T मेट्रो रेल लिमिटेड हैदराबाद ने ट्वीट करके बताया- शहर में कुछ गड़बड़ी के कारण, हैदराबाद मेट्रो रेल की तीनों लाइनों को अगली सूचना तक बंद किया जाता है।
राजस्थान के भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया। आंदोलन के कारण 200 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 13 को कुछ समय के लिए रद्द किया गया है। यूपी के बलिया में सुबह पांच बजे से प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पुलिस ने एक उपद्रवी को हिरासत में लिया है।
अग्निपथ योजना के विरोध के 4 सबसे बड़े अपडेट्स
- बिहार और तेलंगाना में हिंसा में 1-1 व्यक्ति की जान गई
- हरियाणा में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई
- रेलवे ने 316 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की, इनमें 91 को आंशिक रद्द किया
- बिहार में 10 ट्रेनें फूंकी, 12 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद कर दी गई हैं।
अग्निपथ प्रदर्शन: 340 ट्रेन प्रभावित, 200 रद्द
नई दिल्ली। सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन के कारण अब तक 300 से अधिक ट्रेन प्रभावित हुई हैं जबकि 200 से अधिक रद्द की जा चुकी हैं। रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना के लिए चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी : वायुसेना प्रमुख
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना द्वारा चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए इस नयी योजना के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन होने के बीच शुक्रवार को यह कहा।
प्रधानमंत्री 19 जून को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है।
सीबीआई ने गहलोत के भाई, 14 अन्य के खिलाफ खाद घोटाले के सिलसिले में मामला दर्ज कर, छापेमारी की
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने किसानों के लिए खाद के निर्यात और इस पर मिलने वाली सब्सिडी में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास एवं तीन राज्यों में 16 अन्य परिसर पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
झारखंड सरकार मुख्यमंत्री के मामले को क्यों खींचना चाह रही है:उच्च न्यायालय
रांची। मुख्यमंत्री के नाम से खदान आवंटन और उनके करीबियों के फर्जी कंपनी चलाने और उनके माध्यम से करोड़ों रुपये का धनशोधन करने के आरोपों वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए बार-बार तारीख मांगने पर शुक्रवार को आखिरकार झारखंड उच्च न्यायालय ने सीधे तौर पर पूछा कि राज्य सरकार इस मामले को क्यों खींचना चाहती है?
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त
गुवाहाटी। पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में लगातार चार दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर रही, जिसके चलते कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में प्रबंधन के लिए भाजपा ने बनाया 14-सदस्यीय दल, शेखावत संयोजक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की सभी राज्य इकाइयों और सहयोगी दलों के बीच बेहतर समन्वय के लिए शुक्रवार को 14-सदस्यीय दल (प्रबंधन दल) का गठन किया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस दल का संयोजक नियुक्त किया गया है।
ब्रिटेन सरकार ने जूलियन असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण को मंजूरी दी
लंदन। ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के अमेरिका प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी ताकि वह इराक और अफगानिस्तान में युद्ध से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने संबंधी आरोपों का सामना कर सकें।
चीन ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कराने के प्रस्ताव को बाधित किया
संयुक्त राष्ट्र/बीजिंग। चीन ने लश्कर ए तैयबा के शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति के तहत वैश्विक आतंकी घोषित कराने के भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव को बाधित कर दिया है।
आरबीआई ने समय रहते सही कदम उठाए, मुद्रास्फीति लक्ष्य पर ध्यान देना विनाशकारी होता: दास
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक अगर चार फीसदी के मुद्रास्फीति लक्ष्य पर ध्यान देने में लग जाता तो इसके परिणाम वैश्विक महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी हो सकते थे।
डब्ल्यूटीओ में मत्स्यपालन सब्सिडी समझौता, कोविड टीकों के लिए पेटेंट छूट पर बनी सहमति
जिनेवा। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के सदस्य देशों के बीच दो दिन तक चले गहन विचार-विमर्श के बाद कोविड-19 टीकों के लिए अस्थायी पेटेंट छूट पर सहमति बनी और मत्स्यपालन के लिए मिलने वाली नुकसानदायक सब्सिडी को लेकर समझौता हो गया।
कार्तिक का अर्धशतक, भारत ने बनाये छह विकेट पर 169 रन
राजकोट। भारत ने खराब शुरूआत से उबरते हुए दिनेश कार्तिक (55 रन) के अर्धशतक और उनकी हार्दिक पंड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी की बदौलत शुक्रवार को यहां पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 169 रन बनाये।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता की कक्षाओ के प्रवेश प्रारंभ :
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज के अंतर्गत सेंटर ऑफ़ मीडिया स्टडीज के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। तीन वर्षीय “बीए इन मीडिया स्टडीज” तथा बैचलर आफ वोकेशन (बी वोक) इन मीडिया प्रोडक्शन पाठ्यक्रम तथा 2 वर्षीय एम वोक इन मीडिया स्टडीज के लिए अंतिम तिथि 1 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर व नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त की जा सकती है।