![](https://newsinfomaxindia.com/wp-content/uploads/2022/07/images-2.jpg)
- अखिल भारतीय शिक्षा समागम में लखनऊ विश्वविद्यालय और बीएचयू के वीसी के साथ किया यूपी का प्रतिनिधित्व
गोरखपुर। वाराणसी के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में मुख्यमंत्री, महामहिम आनंदीबेन पटेल के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश के शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में पूरे देश से जुटे 500 से अधिक कुलपतियों ने नई शिक्षा नीति-2020 पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात, कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वन टू वन इंटरेक्शन के अंतर्गत यूपी के शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतिगण विशेष रूप से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय और बीएचयूू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अकादमिक उन्नयन पर संवाद किया। इस दौरान जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, इग्नू, जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों के साथ प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपतिगण भी मौजूद रहे। सुबह कन्वेंशन सेंटर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दोपहर में लंच के बाद कुलपतिगण प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल हुए।