एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। रविवार 20 अप्रैल को गोरखपुर यूनिवर्सिटी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन(GUWWA) एंड वूमेन सर्विस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान से एक विशिष्ट व्याख्यान “क्षमता निर्माण के माध्यम से ग्रामीण और जनजातीय महिलाओं को सशक्त बनाना” पर किया गया। जिसमें अमरकंटक विश्वविद्यालय की प्रथम महिला शीला त्रिपाठी ने महारानी लक्ष्मी बाई छात्रावास की छात्राओं को स्वच्छता ,परिश्रम, त्याग, समर्पण और महिलाओं के अधिकारों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया।
श्रीमती त्रिपाठी ने सरल सहज एवं सारगर्भित व्याख्यान से छात्राओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता GUWWA की वाइस प्रेसिडेंट प्रोफेसर सुधा यादव ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन वूमेन स्टडी सेंटर की डायरेक्टर प्रोफेसर दिव्या रानी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई महिला छात्रावास की वार्डन सुनीता मुर्मू डॉ आरती यादव ,डॉ तूलिका मिश्रा एवं डॉ रंजन लता छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।