न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत होगी।
- दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर भारत-जापान 2+2 मीटिंग के लिए टोक्यो जाएंगे।
- मॉर्निंग न्यूज ब्रीफअब कार में सभी को लगानी होगी सीटबेल्ट:नहीं तो लगेगा जुर्माना; PAK सेना ने BSF जवानों पर बरसाईं गोलियां
2 घंटे पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
नमस्कार,
अब कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर जुर्माना भरना होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। लेकिन उन्होंने जुर्माने की राशि नहीं बताई। गडकरी ने एयरबैग को अनिवार्य करने के नियम बनाने की भी बात कही।
उधर, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को BSF के जवानों पर फायरिंग कर दी। इससे पहले सोमवार को भारत ने पाकिस्तान को LOC के पास पकड़े गए एक आतंकी का शव सौंपा था। 20 साल में पहली बार पाकिस्तान ने एक आतंकी को अपना नागरिक माना था।
देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत होगी।
दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर भारत-जापान 2+2 मीटिंग के लिए टोक्यो जाएंगे।
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
BJP के खिलाफ नीतीश का मिशन 2024, विपक्ष के 13 नेताओं को साथ लाने का टारगेट
बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के बाद नीतीश कुमार मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं। दिल्ली दौरे के दूसरे दिन यानी मंगलवार को उन्होंने विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की। इनमें CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, NCP सुप्रीमो शरद पवार, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश चौटाला शामिल थे। इससे पहले वे राहुल गांधी से भी मिल चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
गडकरी बोले- कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए अलार्म सिस्टम की व्यवस्था होगी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जिस तरह कार में आगे बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है, ऐसा ही सिस्टम अब पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान ने 8 महीने बाद सीजफायर तोड़ा, फेंसिग कर रहे BSF जवानों पर फायरिंग की
पाकिस्तान ने 8 महीने बाद जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को अरनिया सेक्टर में BSF के पेट्रोलिंग दस्ते पर फायरिंग कर दी। यह फायरिंग तब की गई जब भारतीय जवान बॉर्डर पर बाड़ लगाने का काम कर रहे थे। BSF जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। अहम बात यह रही कि गोलीबारी में जवानों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर
मिस्त्री के एक्सीडेंट पर मर्सिडीज कंपनी से सवाल, कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। इसके बाद जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज पर सवाल उठ रहे हैं। मिस्त्री मर्सिडीज बेंज GLC 220 कार में सवार थे। इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल है। पुलिस ने मर्सिडीज बेंज से इसके सेफ्टी फीचर्स को लेकर जवाब तलब किया है। जांच के लिए कार की डेटा चिप जर्मनी भेजी है। कंपनी से पैसेंजर सेफ्टी रिपोर्ट भी मांगी गई है। पढ़ें पूरी खबर
बेंगलुरु में बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, आलीशान घर और कारें डूबीं
देश की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में 3 दिनों से हो रही भारी बारिश ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शहर के कई पॉश इलाकों में पानी भर गया है। इसमें बंगले और लग्जरी कारें भी डूब गईं। IT कंपनियों में काम करने वाले 50-50 रुपए देकर ट्रैक्टर से ऑफिस जाते दिखे। कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की घोषणा की है। जरूरी सामान की सप्लाई के लिए नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
ब्रिटेन की 56वीं PM बनीं लिज ट्रस: 38 मिनट बिना प्रधानमंत्री के रहा ब्रिटेन; कैबिनेट में ऋषि सुनक को नहीं मिलेगी जगह।
यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स को राहत: नेशनल मेडिकल कमीशन ने दी NOC, दुनिया के किसी भी कॉलेज से कोर्स पूरा कर सकेंगे।
देश में कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी: 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी, इसकी 4 ड्रॉप्स होंगी कारगर।
भारत, बांग्लादेश ने 25 वर्षों में प्रथम जल बंटवारा समझौते पर हस्ताक्षर किये
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश ने कुशियारा नदी के लिए एक अंतरिम जल बंटवारा समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किये। गंगा जल संधि पर 1996 में हस्ताक्षर किये जाने के बाद इस तरह का यह पहला समझौता है।
कार की पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि जिस तरह कार में आगे बैठे पैसेंजर के सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अलार्म बजता है, ऐसा ही सिस्टम अब पिछली सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए भी होगा। इसके लिए कार कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा। गडकरी ने कहा कि पहले से ही पिछली सीट पर सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है, लेकिन लोग पालन नहीं कर रहे।
भारत और बांग्लादेश के आपसी विश्वास पर हमला करने वाली ताकतों का मिलकर मुकाबला करना होगा: मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश को मिलकर उन आतंकवादी तथा चरमपंथी ताकतों का सामना करना होगा जो दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास पर हमला कर सकती हैं।
दिल्ली आबकारी मामले में ईडी के छापे, आप का सिसोदिया को एजेंसी से क्लीन चिट मिलने का दावा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘क्लीन चिट’ दे दी है।
प्रयागराज के हटिया में मकान का छज्जा गिरा, मलबे में दबने से पांच की मौत
प्रयागराज। नगर के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया पुलिस चौकी के पास तेज बारिश के बीच मंगलवार दोपहर एक जर्जर मकान का छज्जा टूटकर गिर गया जिससे उसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मृत्यु हो गई और नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी
नीतीश तेजस्वी 25 सितंबर को इनेलो की रैली में होंगे शामिल; शरद पवार, अखिलेश को भी न्योता
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विपक्ष के कई नेता 25 सितंबर को हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की रैली में शामिल होंगे। पार्टी के नेता अभय चौटाला ने मंगलवार को यह घोषणा की।
प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं, भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना मकसद: नीतीश
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वामपंथी दलों और दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और कहा कि वह न तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और न ही इसके लिए इच्छुक हैं बल्कि उनका मकसद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना है।
लोकसभा की 144 सीटों की रणनीति पर नड्डा और शाह ने किया केंद्रीय मंत्रियों संग मंथन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भले ही डेढ़ साल से अधिक का समय बचा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी से अपनी तैयारियों और रणनीति को अमली जामा पहनाना शुरु कर दिया है।
जनता से सीधे संवाद के लिए कांग्रेस बुधवार को कन्याकुमारी से शुरू करेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
कन्याकुमारी (तमिलनाडु)। कांग्रेस विभिन्न मुद्दों पर जनता से सीधे संवाद करने तथा ‘आर्थिक विषमता’, ‘सामाजिक ध्रुवीकरण’ और ‘राजनीतिक केंद्रीकरण’ के खिलाफ मुहिम छेड़ने के मकसद से बुधवार को यहां से अपनी 3,570 किलोमीटर लंबी ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ शुरू करेगी ।
डीसीजीआई ने भारत बायोटेक के ‘‘इंट्रानेजल टीके’’ के सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी
नई दिल्ली। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मंगलवार को भारत बायोटेक द्वारा तैयार, नाक से दिए जाने वाले ‘‘इंट्रानेजल कोविड टीके’’ का 18 साल से अधिक उम्र के लोगों पर सीमित आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी।
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का किया उल्लंघन
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बजरंग दल के कार्यकर्ता के हत्यारों को हिंदुओं के प्रति नफरत थी : एनआईए
शिवमोगा (कर्नाटक)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा हाल ही में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल एक आरोप पत्र में कहा गया है कि इस साल फरवरी में यहां बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के आरोपियों को हिंदू समुदाय के प्रति नफरत थी।
असम के गोवालपारा में स्थानीय लोगों ने जिहादी गतिविधियों के विरोध में मदरसे को ढहाया
गुवाहाटी। असम के गोवालपारा जिले में स्थानीय लोगों ने एक मदरसे और उससे सटे एक मकान को कथित रूप से जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किये जाने के विरोध में मंगलवार को ढहा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मदरसे साम्प्रदायिक लोगों की आंखों में खटकते हैं : जमीयत
नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अरशद मदनी (एएम) नीत समूह और महमूद मदनी (एमएम) की अगुवाई वाले समूह ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि मदरसे ‘साम्प्रदायिक लोगों की आंखों में खटकते हैं” और इन मदरसों को ‘बदनाम’ नहीं किया जाना चाहिए।
साइरस मिस्त्री का मुंबई में अंतिम संस्कार, रतन टाटा की सौतेली मां ने की शिरकत
मुंबई। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री का मंगलवार को मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मिस्त्री की रविवार को कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह 54 वर्ष के थे।
प्रधानमंत्री महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लिज ट्रस को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया
लंदन। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया।
श्रीलंका की सर्वोच्च अदालत ने 22वें संविधान संशोधन को मंजूरी दी
कोलंबो। श्रीलंका की सर्वोच्च अदालत ने व्यवस्था दी है कि संविधान में 22वें संशोधन के प्रावधान वाले विधेयक को संसद में दो-तिहाई बहुमत के साथ अपनाया जा सकता है और विधेयक के कुछ खंडों पर देशव्यापी जनमत संग्रह की आवश्यकता है। संसद के अध्यक्ष ने मंगलवार को यह घोषणा की।
14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त जारी
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 14 राज्यों को 7,183 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी किस्त मंगलवार को जारी कर दी।
अडाणी समूह ने कहा, हमपर भारी कर्ज का बोझ नहीं, सरकारी बैंकों का आधा ऋण लौटाया
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले अडाणी समूह ने भारी कर्ज में होने को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि परिचालन लाभ के अनुपात में उसके शुद्ध कर्ज की स्थिति सुधरी है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से लिए गए आधे से अधिक कर्ज को उसने चुका दिया है।
वैश्विक आर्थिक संकट का भारत के पुनरुद्धार पर असर नहीं: मूडीज
नई दिल्ली। भारत के आर्थिक पुनरुद्धार पर वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष बढ़ी रही चुनौतियों, ऊंची महंगाई दर और वित्तीय स्थिति तंग होने का असर नहीं पड़ेगा। रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने देश का रेटिंग परिदृश्य स्थिर बरकरार रखते हुए मंगलवार को यह बात कही।
रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की जिससे वह विदेशों में होने वाली टी20 लीग में खेलने के लिए योग्य हो गए हैं।
अर्शदीप को आनलाइन निशाना बनाए जाने के बाद तेंदुलकर ने प्रशंसकों को निजी हमले नहीं करने को कहा
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को अर्शदीप सिंह का समर्थन किया और प्रशंसकों से क्रिकेट को ‘व्यक्तिगत हमलों से मुक्त’ रखने का आग्रह किया।