- एमबीए तथा बीबीए की अगली चरण की काउंसलिंग सोमवार को
डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में सम्पन्न होगी। जिसके लिए विश्विद्यालय के पोर्टल पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध है। एमबीए में प्रवेश हेतु आर्थिक आधार पर पिछड़े वर्ग के उन छात्रों को बुलाया गया है जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में 96 या उस से ज्यादा अंक स्कोर किया है और अनुसुचित जाति और जनजाति के सभी छात्र और छात्राओं को बुलाया गया है।
विभाग की समन्यवक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि एमबीए और बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति में सभी छात्र छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है।
15.अक्टूबर 2022
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्ववित्तपोषित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेन्ट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2022 23 में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं।
इच्छुक छात्र-छात्राएं तीन कार्य दिवसों (दिनांक 18 अक्टूबर 2022 तक) के भीतर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अथवा विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन द्वितीय तल पर स्थित होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी कार्यालय से ऑफलाइन फॉर्म लेकर बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी होटल मैनेजमेंट पाठयक्रम की समन्वयक डॉ. रूचिका सिंह ने दी है।