न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे।
- आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के नतीजे आएंगे।
- नोएडा की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में
- कुत्तों ने मां के सामने बच्चे का पेट फाड़ दिया: आंतें बाहर आ गईं; ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचा सके डॉक्टर।
- केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश:पायलट समेत 7 की मौत, इनमें 3 गुजरात और 3 तमिलनाडु के।
- जालंधर में परिवार को जिंदा जलाया:नशेड़ी पति ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग; पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर की मौत।
- बिलकिस बानो केस:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गुजरात सरकार की दलीलें भारी-भरकम, लेकिन इनमें फैक्ट्स की कमी।
- राजीव गांधी हत्याकांड की स्पेशल जांच एजेंसी भंग: 24 साल पहले जैन आयोग की सिफारिश पर बनी थी।
- फूट-फूटकर रोते हैं सिर तन से जुदा करने वाले: कन्हैयालाल के हत्यारों से बीवी-बच्चे भी मिलने नहीं आते।
रोजर बिन्नी बीसीसीआई के पहले एंग्लो इंडियन प्रेसिडेंट बने
ऑलराउंडर रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें प्रेसिडेंट बन गए हैं। बोर्ड की AGM में मंगलवार को बिन्नी को प्रेसिडेंट चुना गया। वो सौरव गांगुली की जगह लेंगे। BCCI की AGM मुंबई के ताज होटल में हुई।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। मंगलवार को महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासर अल रईसी के बीच मुलाकात हुई।
पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, 2023 का एशिया कप किसी और देश में होगा
नई दिल्ली। टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसकी पुष्टि एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने की है। उन्होंने कहा कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। मतलब साफ है कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी नहीं होगा। यह भारत-पाकिस्तान से हटकर किसी तीसरे देश में खेला।
पूर्व बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत पांच पर लगा जुर्माना
लखनऊ। लखनऊ की विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने जुलाई 2016 में हजरतगंज इलाके में गलत तरीके से सड़क बाधित करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी तथा चार अन्य को दोषी करार दिया है।
अदालत ने सभी पर ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। अगर वे यह रकम अदा नहीं करते हैं तो उन्हें 15 दिन की कैद भुगतनी पड़ेगी।
आर्यन खान केस की जांच ठीक से नहीं हुई अफसरों ने भी उठाए सवाल
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच ठीक से नहीं की गई थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल टीम की जांच के बाद दिल्ली मुख्यालय भेजी गई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि जो अधिकारी उस समय काम कर रहे थे वो अब भी काम कर रहे हैं।
पंजाब के राज्यपाल ने पीएयू के वीसी की नियुक्ति को ‘पूरी तरह से अवैध’ बताया, कृषि मंत्री का पलटवार
चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से सतबीर सिंह गोसल को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के कुलपति (वीसी) पद से हटाने की मांग की।
पुरोहित ने गोसल की नियुक्ति को ‘पूरी तरह से अवैध’ करार दिया। इस घटनाक्रम को पंजाब में राजभवन और आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार के बीच विवाद का नया बिंदु माना जा रहा है।
कांग्रेस चुनाव: बुधवार को होगी मतगणना, 24 साल बाद बनेगा गैर-गांधी अध्यक्ष
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतगणना होगी और इसी के साथ 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना बुधवार सुबह 10 बजे से आरंभ होगी और उसके लिये सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
एनएएन घोटाला: ईडी का न्यायालय में दावा-न्यायाधीश ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
नई दिल्ली। ‘नागरिक अपूर्ति निगम’ (एनएएन) घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले को छत्तीसगढ़ के बाहर स्थानांतरित करने का आग्रह कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय के समक्ष दावा किया कि कुछ आरोपियों को जमानत मिलने से दो दिन पहले एक न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोपियों और “उच्च पदस्थ व्यक्तियों” के बीच “मिलीभगत” का आरोप लगाते हुए प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति एस आर भट की पीठ को बताया कि 170 में से 72 गवाह मुकर गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में सुनवाई होती है तो मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष सुनवाई होना असंभव है।
एएआईबी, डीजीसीए के दल उत्तराखंड हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे
नई दिल्ली। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के दल उत्तराखंड के केदारनाथ के निकट हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसे का शिकार हुए हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली कंपनी ‘आर्यन एविएशन’ नियामक की जांच के दायरे में आई थी और कुछ नियमों के उल्लंघन को लेकर डीजीसीए ने हाल में उस पर पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।
महाराष्ट्र: शिंदे खेमे के मंत्री, विधायक नीत पैनल ग्राम पंचायत चुनाव में हारे
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के विधायक भरत गोगावाले और राज्य सरकार के मंत्री उदय सामंत के नेतृत्व वाले पैनल को उनके पैतृक गांवों में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इसके अलावा सत्तारूढ़ भाजपा ने स्कूली शिक्षा मंत्री और शिंदे खेमे के सदस्य दीपक केसरकर के गृह जिले सिंधुदुर्ग में तीन ग्राम पंचायत सीट पर जीत हासिल की है। यहां चौथी सीट उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना को मिली है।
बिल्कीस मामले के दोषियों की रिहाई गृह मंत्री की मंजूरी से हुई, प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं: कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिल्कीस बानो मामले की पृष्ठभूमि में मंगलवार को आरोप लगाया कि सभी दोषियों की रिहाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की स्वीकृति से हुई तथा यह सब चुनाव की दृष्टि से किया गया।
पार्टी ने यह सवाल भी किया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं।
स्नातक दाखिला: डीयू ने सीट आवंटन की पहली सूची की घोषणा बुधवार तक टाली
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सीट आवंटन की पहली सूची की घोषणा की तारीख को बुधवार तक के लिए टाल दिया है।
पहले यह सूची मंगलवार को जारी की जानी थी।
सरना धर्म संहिता की मांग को लेकर आदिवासियों ने दिया
रांची।जनजातीय संगठन ‘आदिवासी सेंगेल अभियान’ (एएसए) ने सरना धर्म संहिता की मांग और जनगणना प्रपत्र में
आदिवासियों के लिए एक अलग धर्म खंड (कॉलम) की मांग को लेकर धरना दिया।
एएसए के अध्यक्ष सलखान मुर्मू ने कहा कि संहिता आदिवासियों की पुरानी मांग है जो प्रकृति पूजक हैं।
उन्होंने कहा कि वे हिंदू,मुस्लिम या ईसाई नहीं हैं।