गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

1 0
Read Time:16 Minute, 55 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। सभी को सूर्य षष्ठी व्रत यानी छठ पर्व की बधाई। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में :

सुर्खियां

  • कंगना सांसद बनना चाहती हैं: कहा- भाजपा चाहेगी तो चुनाव लड़ूंगी, हिमाचल की मंडी सीट पहली पसंद।
  • कोयंबटूर ब्लास्ट के तार ISIS से जुड़े:आरोपी ने कबूला वह श्रीलंका के ईस्टर ब्लास्ट के आरोपियों से मिल चुका।
  • गुजरात में केजरीवाल को देख चोर-चोर नारे लगे:काले झंडे दिखाए, केजरीवाल ने दिया जवाब।
  • मस्‍क के ट्विटर खरीदते ही मिली गुड न्यूज: अब भारत के पेड सब्सक्राइबर्स को भी मिला ‘एडिट ट्वीट’ फीचर, पेटीएम के फाउंडर ने दी जानकारी।
  • गुजरात में यूनिफाइड सिविल कोड (UCC) लागू करने के लिए बनेगी कमेटी: रिटायर्ड जज होंगे अध्यक्ष, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हो चुकी है घोषणा।
  • अब बात टी-20 वर्ल्ड कप: आज टीम इंडिया तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पर्थ में होने वाले मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। वहीं, पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच भी आज मैच होगा।
  • PM मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे।
  • ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव का फैसला आएगा।

अक्टूबर में चौथी बार बंदे भारत दुर्घटनाग्रस्त

देश की सबसे तेज ट्रेन वंदेभारत शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। हादसा गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब मुंबई से गांधीनगर जा रही ट्रेन के सामने एक बैल आ गया। टक्कर से इंजन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा। अक्टूबर महीने में वंदेभारत अब तक तीन बार मवेशियों से टकराई है।

मप्र : टैंकर धमाके मेंजख्मी पांच लोगों ने दम तोड़ा, मृतक संख्या सात पर

इंदौर। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ईंधन का टैंकर पलटने के बाद इसमें हुए भीषण धमाके में बुरी तरह घायल पांच लोगों ने इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद हादसे में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर सात पर पहुंच गई है। इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के अधीक्षक डॉक्टर प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पलटे टैंकर में विस्फोट में बुरी तरह घायल अनिल (25), कान्या (35), मुनीम (20), नत्थू (40) और हीरालाल (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

साउथ कोरिया में हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ 150 की मौत

साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन उत्सव के दौरान भगदड़ मचने से 149 लोगों की मौत हो गई। 150 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कई को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि इटावन लेसर जिले में एक संकरी गली में भीड़ बढ़ने से यह घटना हुई।

शिव भक्त हैं राहुल गांधी: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिव भक्त हैं। गहलोत ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में निर्मित 369 फुट ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का लोकार्पण करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।

ED पर 1 लाख का जुर्माना, एजेंसी ने कैंसर पीड़ित आरोपी की जमानत रद्द करने की मांग की थी

सुप्रीम कोर्ट ने एक कैंसर पीड़ित आरोपी की जमानत रद्द करने की मांग पर ED को फटकार लगाई। साथ ही याचिका दायर करने वाले अधिकारी को वेतन से 1 लाख रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया। कैंसर पीड़ित आरोपी एक प्राइवेट बैंक का कर्मचारी है। उस पर 24 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को 12 नवंबर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत दी थी।ED ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।

प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर को मानगढ़ धाम का दौरा करेंगे

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम का दौरा करेंगे। वह स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम आदिवासी नायकों और शहीदों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हो रहे सार्वजनिक कार्यक्रम – ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में भील स्वतंत्रता सेनानी श्री गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि देंगे और भील आदिवासियों तथा क्षेत्र के अन्य आदिवासी समुदाय के लोगों की जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और खराब, निर्माण समेत अन्य गतिविधियों पर पाबंदी

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप)के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें। दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की कगार पर है। इन पाबंदियों के तहत निर्माण, विध्वंस और खनन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी।

केंद्र सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है: मोदी

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार दस लाख नौकरियां देने पर काम कर रही है। गुजरात सरकार द्वारा यहां आयोजित ‘रोजगार मेला’ के लिए एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों की संख्या में वृद्धि होगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान पर पुनर्विचार करने को कहा, फाइल लौटाई

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पर पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के मद्देनजर इस तरह के अस्थायी उपायों पर भी सवाल उठाया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार ने पूर्व में उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि प्रस्ताव को मंजूरी देने में देरी से वह 28 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत को स्थगित करने के लिए मजबूर हुई है। हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने झूठ बोला था क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई फाइल में अभियान शुरू करने की तारीख 31 अक्टूबर बताई गई थी।

इस्लामाबाद पुलिस ने होटलों को इमरान खान के समर्थकों को ठहरने की सुविधा देने से रोका

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद पुलिस ने शनिवार को एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए होटलों और अतिथि गृहों को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली रैली में हिस्सा लेने वाले उनके समर्थकों को ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराने से रोक दिया। इमरान पाकिस्तान सरकार पर जल्द आम चुनाव कराने की तारीख घोषित करने का दबाव बनाने के मकसद से यह रैली निकाल रहे हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय की शिकायत पर ‘द वायर’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा’ कर ‘छवि धूमिल करने’ की शिकायत किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को समाचार पोर्टल ‘द वायर’ और उसके संपादकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मालवीय ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘द वायर’की खबरों (जिन्हें अब वापस ले लिया गया है) को लेकर पोर्टल के खिलाफ दीवानी और फौजदारी मामले चलाएंगे। पोर्टल ने अपनी खबरों में कहा था कि भाजपा नेता का मेटा (फेसबुक) के साथ गहरा संबंध है और वह भाजपा के हित के खिलाफ समझे जाने वाले किसी भी पोस्ट को हटवा सकते हैं।

दिल्ली ने उपलब्ध बिस्तर और मरीजों की जानकारी देने के लिए डैशबोर्ड की शुरुआत की

दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए यहां शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड की शुरुआत की ताकि इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके।
एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने ‘एम्स मुख्य अस्पताल कैजुअल्टी डैशबोर्ड’ की शुरुआत की। श्रीनिवास ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की जहां उन्होंने सभी अस्पतालों में उपलब्ध इमरजेंसी बिस्तरों की उपलब्धता के रियल टाइम डाटा, बिस्तर की स्थिति से जुड़े एकीकृत डैशबोर्ड और दोतरफा रेफरल प्राणली बनाने पर जोर दिया।

परिषद का गठन करेगा ट्विटर: मस्क

न्यूयॉर्क। ट्विटर के नये मालिक अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) परिषद का गठन करेगी और परिषद की मंजूरी के बाद ही सामग्री संबंधी या खाता बहाल किए जाने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। मस्क ने यह टिप्पणी ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा पूरा होने के एक दिन बाद की है।

हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरूष टीम के सुल्तान जोहोर कप जीतने पर नकद पुरस्कार की घोषणा की

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शनिवार को सुल्तान जोहोर कप जीतने वाली जूनियर पुरूष टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिये दो दो लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। इसके अलावा हॉकी इंडिया टीम के सहयोगी स्टाफ को भी एक एक लाख रूपये देगी।

पुनीत यादव ने 10,000 मीटर में मीट रिकॉर्ड से यादगार पदार्पण किया

बिलासपुर। हरियाणा के पुनीत यादव ने पदार्पण में चमकदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां एएफआई राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मीट रिकॉर्ड बनाया और 10,000 मीटर खिताब जीत लिया। पुनीत ने 29:44.64 सेकेंड का समय लिया जो कार्तिक कुमार (30:41.66) के पिछले साल शुरूआती चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के समय से एक मिनट बेहतर रहा।

उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता को धमकाने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित

अयोध्या। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के आवास पर छापेमारी करने के आरोप में चार पुलिस कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक थाना प्रभारी एसएचओ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। भाजपा नेता रमेश कुमार पांडे के अनुसार, पुरकलंदर पुलिस थाने की टीम ने केशवपुर अंजना गांव में उनके आवास पर छापा मारा और उनके घर में तोड़फोड़ की तथा उन्हें हिरासत में लिया और दिवाली से एक दिन पहले की आधी रात को थाने ले आए, हालांकि पुलिस को उनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।

वैज्ञानिकों ने ओमीक्रोन स्वरूप को निष्प्रभावी करने वाली एंटीबॉडी का पता लगाया

वाशिंगटन। अनुसंधानकर्ताओं ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को निष्प्रभावी करने वाले एक एंटीबॉडी की मानव में पहचान की है, जिसे एस2एक्स324 नाम दिया गया है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। वैज्ञानिकों ने यह प्रदर्शित किया है कि यह एंटीबॉडी मेजबान कोशिकाओं में रिसेप्टर को एक दूसरे से जुड़ने से रोकती है। उन्होंने कहा है कि इस एंटीबॉडी को अन्य के साथ जोड़ने पर वायरस के एंटीबॉडी उपचार प्रतिरोधी बनने की गुंजाइश घट सकती है।

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!