न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- PM मोदी गुजरात के वलसाड में सभा को संबोधित करेंगे।
- 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के रिजल्ट आएंगे।
- साइरस मिस्त्री एक्सीडेंट केस में FIR दर्ज: कार चला रही डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का आरोप।
- हिमाचल में कांग्रेस पर बरसे मोदी: बोले- कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार और परिवारवाद; हर 5 साल बाद सरकार बदलने से प्रदेश का नुकसान
- ट्विटर ने 50% कर्मचारियों को निकाला: मस्क बोले- विकल्प ही नहीं, रोज 33 करोड़ रु. का नुकसान हो रहा।
- रूस के कैफे में आग लगने से 15 की मौत: रेस्क्यू टीम ने 250 लोगों को बचाया; फ्लेयर गन से फैली आग।
- मोरबी ब्रिज की मरम्मत के लिए मिले थे 2 करोड़: ओरेवा कंपनी ने 12 लाख ही खर्च किए, फिटनेस टेस्ट भी परिवार ने किया।
न्यायालय केंद्र के 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा को चुनौती वाली याचिकाओं पर सात नवंबर को फैसला सुनाएगा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा।
शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई सात नवंबर की वाद सूची के अनुसार प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ मामले में फैसला सुनाएगी।
देश के 69 प्रतिशत परिवार वित्तीय असुरक्षा की चपेट मेंः सर्वेक्षण
नई दिल्ली। वित्तीय समावेशन की दिशा में मजबूत प्रगति और वित्तीय सेवा उद्योग के विस्तार के बावजूद देश के करीब 69 प्रतिशत परिवार अपनी वित्तीय असुरक्षा और कमजोरी का सामना कर रहे हैं। एक सर्वेक्षण पर आधारित रिपोर्ट में यह दावा किया गया।
आर्थिक खबरों के डिजिटल मंच ‘मनी9’ की तरफ से व्यक्तिगत वित्त के बारे में कराए एक सर्वेक्षण के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की गई है। ‘इंडियाज पर्सनल फाइनेंस पल्स’ नाम के इस सर्वेक्षण में भारतीय परिवारों की आय, बचत, निवेश एवं खर्च से जुड़े बिंदुओं को समेटने की कोशिश की गई है।
श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा, आज तय होगा सेमीफाइनल लाइनअप
इंग्लैंड ने शनिवार को सुपर-12 ग्रुप-1 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब ग्रुप-2 में शामिल भारत, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हरा देती है तो उसके 8 पॉइंट्स हो जाएंगे। इस स्थिति में टीम का ग्रुप-2 में नंबर-1 पर रहना पक्का हो जाएगा और 10 नवंबर को भारत का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड से होगा।
भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल में निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
शिमला। भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर शनिवार सुबह निधन हो गया। वह 106 वर्ष के थे। निर्वाचन आयोग ने बताया कि नेगी ने तीन नवंबर को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतपत्र के जरिए वोट डाला था।
ईडी ने छापे में कुछ नहीं मिलने पर मेरे पीए को गिरफ्तार किया, भाजपा चुनावों से डरी : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि घर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निजी सहायक (पीए) को गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इस घटनाक्रम के पीछे भाजपा का हाथ है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से रद्द आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन की जांच के सिलसिले में शनिवार को पूछताछ की।
सुकेश ने कहा केजरीवाल को फॉर्म हाउस में दिए 50 करोड़
नई दिल्ली। सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा है कि 2016 में एक डिनर पार्टी में अरविंद केजरीवाल आए थे। उनके निर्देश पर उसने कैलाश गहलोत को असोला के एक फॉर्म हाउस पर 50 करोड़ रुपए दिए थे। कैलाश फिलहाल केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री हैं। सुकेश ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा है कि जेल में सुख-सुविधा मुहैया कराने के बदले में जैन को 10 करोड़ रुपए दिए हैं। उधर, दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा- MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से BJP ने जेल में बंद एक ठग से डील की है।
खालिस्तानी आतंकी बोला- हिंदू नेता सूरी को हमने मारा:सोशल मीडिया में लिखा- सिक्योरिटी भी नहीं बचा सकेगी
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हुई हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में अब कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा की एंट्री हो गई है। भगोड़े आतंकी लखबीर ने सोशल मीडिया पर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आतंकी लखबीर पहले भी सुधीर सूरी की हत्या की साजिश रच रहा था। पिछले दिनों पकड़े गए आतंकी के करीबियों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी। सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा के खिलाफ पंजाब में 20 मामले दर्ज है। मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हुए RPG हमले में लखबीर सिंह का नाम सामने आया था। उसके पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा से सीधे संबंध हैं। आतंकी लखबीर पहले भी सुधीर सूरी की हत्या की साजिश रच रहा था। वहीं सूरी के बेटे माणिक ने कहा कि शनिवार सुबह उसे धमकी भरा फोन आया। कल पिता को भी थ्रेट कॉल आई थी। उन्होंने कल ही पुलिस से बुलेट प्रूफ गाड़ी और जैकेट की मांग की थी, लेकिन उन्हें दी नहीं गई।
प्रत्येक वोट अगले 25 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा को परिभाषित करेगा: मोदी
सुंदरनगर (हिमाचल प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में बनाए रखने का मन बना लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में तेजी से प्रगति और स्थिर सरकार जरूरी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंडी जिले के सुंदरनगर में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘इस बार हिमाचल चुनाव खास है क्योंकि 12 नवंबर को डाला गया प्रत्येक वोट सिर्फ आने वाले पांच साल के लिए नहीं है, बल्कि यह अगले 25 वर्षों के लिए राज्य की विकास यात्रा को परिभाषित करेगा।’’.
मप्र: एसयूवी के पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत, एक घायल
निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पृथ्वीपुर के पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) संतोष पटेल ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नेगुआ गांव के पास हुई। शिवसेना (टकसाली) नेता सुधीर सूरी का जीएमसी अमृतसर में होगा पोस्टमार्टम
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विस चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया
शिमला। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने पुरानी पेंशन योजना, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ ‘स्टार्टअप निधि’ देने का वादा किया है।
मीनाक्षी, प्रीति और परवीन एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में, भारत के पदक पक्के
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी और प्रीति ने अलग अलग अंदाज में जीत दर्ज करते हुए शनिवार को जोर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पिनशिप में पदार्पण में सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किये। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता परवीन (63 किलो ) ने भी थाईलैंड की पंपात्चारा सोमनुइक को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
ब्रिटेन के नागरिक की मौत पर गुरुग्राम के निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों पर मामला दर्ज
गुरुग्राम। ब्रिटेन के 22 वर्षीय एक नागरिक की मौत के मामले में यहां सेक्टर-51 स्थित एक निजी अस्पताल के चार चिकित्सकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मनोरंजन
भेड़िया’ अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती है: खांडू
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि 25 नवंबर को रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म ‘भेड़िया’ में राज्य के ‘‘प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक भव्यता’’ को दिखाया गया है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश के जीरो, सगली और पक्के केसांग कस्बों में की गई है।