न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
आज का पंचांग : दिन मंगलवार, 15 नवंबर, अगहन माह,कृष्ण पक्ष , सप्तमी तिथि
सुर्खियां
- सुप्रीम कोर्ट में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की लिमिट पर सुनवाई।
- समुद्री तटों की सुरक्षा को लेकर नौसेना की ‘सी-विजिल’ एक्सरसाइज।
- G20 मीटिंग के लिए इंडोनेशिया पहुंचे मोदी, 10 वर्ल्ड लीडर्स से मिलेंगे, बाली में समिट से पहले बाइडेन-जिनपिंग की मुलाकात।
- तिहाड़ जेल के सुपरिन्टेंडेंट सस्पेंड: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप, ठग सुकेश ने की थी शिकायत।
- ED ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया: दिल्ली शराब घोटाले में CBI की कस्टडी में थे; जमानत पर सुनवाई होनी थी।
- ईरान में पहली बार हिजाब विरोधी प्रदर्शनकारी को होगी फांसी: शख्स पर दंगे भड़काने का आरोप, तेहरान कोर्ट ने सुनाया फैसला।
- पूर्व CJI ने बताई दोषियों की रिहाई की वजह: जस्टिस ललित बोले- छावला रेप और मर्डर केस में सबूत काफी नहीं थे।
महिला साथी की हत्या कर, शव के 35 टुकड़े किये : अलग-अलग जगह फेंका
नई दिल्ली/मुंबई। दिल्ली के महरौली इलाके में एक वीभत्स घटना में एक व्यक्ति ने अपनी सहजीवन साथी (लिव-इन पार्टनर) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी, उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के बाद यह नृशंस घटना छह माह बाद सामने आयी। उनके अनुसार महिला के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं तथा पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार तलाश रही है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा किया। 18 मई यानी करीब 6 महीने पहले लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था। आफताब 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था।
पुलिस ने आफताब को शनिवार को अरेस्ट किया। इसके बाद उसने श्रद्धा की हत्या की सनसनीखेज कहानी बताई। इधर, कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पूरे मामले पर सूत्रों ने पुलिस के हवाले से बताया कि आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए। उसने बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखने के लिए बाजार से एक बड़ा फ्रिज भी खरीदा। वह रोज कुछ टुकड़े फ्रिज से निकालता और जंगल में ठिकाने लगाने निकल पड़ता। यह सिलसिला 18 दिन तक चलता रहा। इतना ही नहीं, आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी सर्च किया था। 26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी। आफताब अमीन फूड ब्लॉगर है। इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो (thehungrychokro) के नाम से है, जबकि उसका फूड ब्लॉग इंस्टाग्राम पर द हंगरी छोकरो_एस्कैपेड्स (thehungrychokro_escapades) नाम से है। अपने पर्सनल ब्लॉग पर उसने आखिरी फोटो 3 मार्च 2019 को पोस्ट किया था। अपने फूड ब्लॉग से उसने आखिरी फोटो 2 फरवरी को पोस्ट किया था। दोनों की मुलाकात एक कॉल सेंटर में हुई थी। श्रद्धा के घरवाले इस शादी से नाखुश थे। इसलिए दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए।
बदला मौसम का मिजाज, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू
ज्जम्मू कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, बनिहाल जबकि जम्मू के डोडा और पुंछ में बर्फबारी हुई। उधर, हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मनाली में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। जम्मू- कश्मीर में पुंछ और राजौरी को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड पर सोमवार को 6 इंच तक बर्फ गिरी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जबरन धर्मांतरण देश के लिए खतरा, सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करे
नई दिल्ली। एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि जबरन धर्मांतरण न सिर्फ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा हो सकता है। इसके साथ ही कोर्ट ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून की मांग पर केंद्र सरकार से 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।
टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को खेल रत्न:अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले 25 खिलाड़ियों के नाम की भी हुई घोषणा
नई दिल्ली। स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है। 30 नवंबर 2022 को उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। अर्जुन पुरस्कार के लिए भी 25 खिलाड़ियों को चुना गया है। इस लिस्ट में बैडमिंटन खिलाड़ियों एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन, एल्डोस पॉल, अविनाश साबले, बॉक्सर निखत जरीन जैसे स्टार्स का नाम शामिल है। चार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड, दो एशियन गेम्स में मेडल्स, तीन ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने के साथ-साथ दो आईटीटीएफ प्रो टूर खिताबों के साथ, शरत कमल भारतीय इतिहास के अब तक के सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं।
उम्मीदें ज्यादा लेकिन चमत्कार करने यहां नहीं आया हूं : प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
नई दिल्ली। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि वह जानते हैं कि उनसे काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह यहां चमत्कार करने नहीं आए हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में, वह अपने सहयोगियों को सर्वोच्च न्यायालय में देखेंगे और उनके अनुभव तथा ज्ञान से लाभ प्राप्त करेंगे, जिसका ‘‘पारंपरिक रूप से उपयोग’’ नहीं किया गया है।
आबकारी घोटाला: नायर, व्यवसायी बोइनपल्ली को पांच दिन की ईडी हिरासत में भेजा गया
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के संचार प्रभारी विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को सोमवार को ईडी की पांच दिन की हिरासत में भेज दिया, लेकिन इससे जुड़े सीबीआई की जांच वाले भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आवेदन को स्वीकार कर लिया, जिसमें एजेंसी ने कहा था कि बड़ी साजिश और धन के लेन-देन का पता लगाने के लिए संबंधित आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है।