बीए एलएलबी के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग
एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीएएलएलबी के विद्यार्थियों की सहभागिता से आगामी संविधान दिवस (26 नवंबर) के उपलक्ष्य में विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता, ऑनलाइन क्विज, भाषण, संविधान प्रस्तावना का वाचन, पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग जैसे कई प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। बीएएलएलबी प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल करके उनकी वाद-विवाद क्षमता, बोलने की क्षमता एवं विषय वस्तु पर पकड़ को मजबूत बनाना ही इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश एवं सुझावों के अनुरूप निरंतर विश्वविद्यालय में एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. शुक्ला ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए विभिन्न शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया है। इच्छुक प्रतिभागी प्रभारी शिक्षकों से मिलकर अपना नाम दर्ज करवाएंगे। यह बताना उल्लेखनीय है कि यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन के द्वारा भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया गया है।
इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कक्षाओं के सम्पन्न होने के पश्चात 2 बजे से किया जाएगा।
यह होंगी प्रतियोगिताएं एवं यह रहेंगे प्रभारी
23 नवंबर 2022
1) भाषण प्रतियोगिता
विषय-वस्तु– “भारत लोकतंत्र की जननी” ।
भाषण प्रतियोगिता के प्रभारी – डॉ. पवन कुमार, डॉ.सर्वेश चंद शुक्ला, श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, मंतशा अजीज।
2)वाद-विवाद प्रतियोगिता
विषय-वस्तु- सामाजिक नैतिकता एवं संवैधानिक नैतिकता।
वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रभारी – डॉ. शिवपूजन सिंह, डॉ. राजेश मणि त्रिपाठी, श्री संदीप सिंह।
24 नवंबर2022
1)ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ।
विषय–वस्तु– भारतीय संविधान पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता।
2)संविधान के प्रस्तावना के वाचन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (आधिकारिक पेज) पर अपलोड करना।
प्रभारी– डॉ.शैलेश कुमार सिंह, डॉ.पवन कुमार, श्री आशीष नाथ तिवारी।
25 नवंबर 2022
पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
विषय-वस्तु –संविधान एवं संवैधानिक मूल्य।
प्रभारी– डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव, श्री गिरीश सिंह, मंतशा अजीज।
26 नवंबर 2022 को प्रभात फेरी।