एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। गोरखपुर गोरखपुर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने आज शिक्षक संगठन गुआक्टा के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। बैठक में कुलपति ने शिक्षक प्रतिनिधियों से नैक विजिट की सफल बनाने के लिए सहयोग का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा से शिक्षकों की मांगों को पूरा करता रहा है और आगे भी करेगा। बैठक में माननीय राज्यपाल के डॉ पंकज जानी ने भी सहभागिता की। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह तथा परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार सहित नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद तथा प्रोफेसर रामाश्रय सिंह मौजूद रहे। इसके साथ ही कुलपति ने छात्रों से भी मुलाकात की और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया। शिक्षक प्रतिनिधियों तथा छात्रों ने आश्वासन दिया कि नैक विजिट के दौरान अगर जरूरत पड़ेगी तो विश्वविद्यालय उनका भी सहयोग ले सकता है।