गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:14 Minute, 21 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

 सुर्खियां

  • तेलंगाना में KCR की रैली में केरल, दिल्ली और पंजाब के CM शामिल होंगे।
  • हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला।
  • पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी मेघालय दौरे पर जाएंगी।
  • U-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला।
  • कंझावला केस में अब चलेगा हत्या का मुकदमा: FIR में धारा 302 जोड़ी गई; 5 आरोपी कस्टडी में, 2 को मिल चुकी है जमानत।
  • ओवैसी बोले- BJP-RSS दोनों को हरे रंग से नफरत है: इस्लाम की निशानी समझकर इसे मिटा रहे; हमें तो हर रंग पसंद है।
  • ICC की गलती से भारत ढाई घंटे नंबर-1 रहा:टेस्ट रैंकिंग में दोपहर 1:30 बजे टीम इंडिया टॉप पर, शाम 4 बजे दूसरे नंबर पर।
  • जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 2 आतंकी ढेर: बडगाम में SSP ऑफिस के पास हुआ एनकाउंटर, पहली मुठभेड़ में बच गए थे।
  • इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव: ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए हो सकती है टैक्स छूट की लिमिट।

पारसनाथ पहाड़ी को मुक्त कराने के लिए आदिवासियों ने ‘मारंग बुरु बचाओ यात्रा’ शुरू की

Jharkhand: पारसनाथ पहाड़ी को जैनियों से मुक्त करने की मांग, महीने भर की  यात्रा शुरू करेगा आदिवासी संगठन - Deoghar News

जमशेदपुर। पारसनाथ पहाड़ी को जैन समुदाय के कथित ‘कब्जे’ से मुक्त कराने के लिए आदिवासियों के एक संगठन ने मंगलवार को देशव्यापी ‘मारंग बुरु बचाओ यात्रा’ शुरू की। अदिवासी सेनगेल अभियान (एएसए) की एक महीने लंबी यह यात्रा पारसनाथ पहाड़ी या ‘मारंग बुरु’ को मुक्त कराने के लिए देशभर में समर्थन जुटाने के लिए निकाली जा रही है।

पाकिस्तान से संबंधित 150 आतंकवादी संगठनों, व्यक्तियों का नाम संयुक्त राष्ट्र ने काली सूची में डाला

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र द्वारा अब तक पाकिस्तान आधारित या पाकिस्तान से संबंधित करीब 150 आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के नाम काली सूची में डाले जा चुके हैं, जिसमें नवीनतम नाम लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की का है, जिसे सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति ने आतंकवादी घोषित किया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को 68 वर्षीय मक्की को घोषित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। इसके लिए भारत और उसके सहयोगी देश वर्षों से प्रयास कर रहे थे।

60  लीटर वाले फ्यूल से दौड़ेंगी गाड़ियां, ऑटो एक्सपो में पहुंची एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल वाली कार-बाइक

पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से होने वाले एयर पॉल्यूशन को रोकने और फ्यूल के दाम कम करने के लिए एथेनॉल को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल के इस्तेमाल के लिए सरकार अप्रैल में नेशनल बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने वाली है। पॉलिसी लागू होने के 1-2 साल बाद एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल के दाम 60-62 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। अप्रैल से सिर्फ फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी। साथ ही पुरानी गाड़ियां एथेनॉल कंप्लाएंट व्हीकल में चेंज की जा सकेंगी। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार और बाइक का प्रोटोटाइप पेश किया है। इनमें मारुति सुजुकी की वैगन-आर FFV, टोयोटा कोरोला अल्टिस, वहीं बाइक में सुजुकी जिक्सर 250, होंडा की एक्सआरआई 300, हीरो ग्लैमर एक्टेक और बजाजा पल्सर Ns 160 शामिल हैं।

पंजाब : राहुल बोले, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई

होशियारपुर (पंजाब)। भारत जोड़ो यात्रा’ के होशियारपुर से गुजरने के दौरान एक व्यक्ति राहुल गांधी की ओर तेजी से चलते हुए आया और उन्हें गले लगाने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने उसे रोक दिया। पुलिस महानिरीक्षक जी एस ढिल्लों ने बताया कि राहुल गांधी ने स्वयं उस व्यक्ति को बुलाया था और सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी।

राहुल बोले वरुण को गले लगा सकता मगर आरएसएस दफ्तर जाने के लिए मेरा गला कटना पड़ेगा

राहुल गांधी ने पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा सांसद और अपने चचेरे भाई वरुण को लेकर बयान दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण को यात्रा में शामिल करने को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर राहुल ने कहा- वो यहां चलेंगे तो उनको समस्या हो जाएगी। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती। मैं RSS के ऑफिस कभी नहीं जा सकता। आपको मेरा गला काटना पड़ेगा। राहुल ने आगे कहा- मैं वरुण से प्यार से मिल सकता हूं, उनको गले लगा सकता हूं, लेकिन उनकी विचारधारा मुझे मंजूर नहीं।

भारत के जीवन का ‘सर्वोत्तम समय’ आने वाला है, समाज के हर वर्ग तक पहुंचें भाजपा कार्यकर्ता : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से बोहरा, पसमांदा और सिखों जैसे अल्पसंख्यकों सहित समाज के हर वर्ग तक पहुंचने और बगैर किसी चुनावी लाभ की लालसा के उनके लिए काम करने का आह्वान किया। भाजपा सूत्रों ने यह जानकारी दी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 400 दिन बचे हैं और इसलिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरे समर्पण के साथ समाज के हर वर्ग की सेवा करने में जुट जाना है।

नड्डा 2024 के लोकसभा चुनाव तक भाजपा अध्यक्ष बने रहेंगे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लगाई मुहर

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा अगले लोकसभा चुनाव तक केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से उनके कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी।
राजधानी स्थित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने की घोषणा की।

इच्छामृत्यु पर फैसले के चार साल बाद उच्चतम न्यायालय अपने दिशानिर्देश में संशोधन करेगा

नई दिल्ली। निष्क्रिय इच्छामृत्यु के मामले में अपने ऐतिहासिक फैसले के चार साल बाद उच्चतम न्यायालय ने ‘लिविंग विल’ (वसीयत) पर अपने 2018 के दिशा-निर्देश में संशोधन करने पर मंगलवार को सहमति जताई। न्यायालय ने कहा कि यह विधायिका पर है कि वह उपचार बंद कराने का निर्णय लेने वाले मरणासन्न रोगियों के लिए कानून बनाए। लिविंग विल’ से आशय मरीज के उस अनुरोध से है, जिसमें वह अपना इलाज बंद करने का चयन करता है। शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद ‘लिविंग विल’ दर्ज कराने के इच्छुक लोगों को जटिल दिशानिर्देशों के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करेंगे : फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर समस्या तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक ‘हम अपने पड़ोसी से बात नहीं करते’ और दशकों से चली आ रही इस समस्या का वास्तविक समाधान नहीं ढूंढते। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक हम एकजुट नहीं होंगे, तब तक भारत तरक्की नहीं कर पाएगा और मजबूत नहीं बन पाएगा।

गोद ली गई संतान पारिवारिक पेंशन की हकदार नहीं’

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि सरकारी कर्मी पति की मौत के बाद एक विधवा द्वारा गोद ली गई संतान पारिवारिक पेंशन की हकदार नहीं होगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि हिंदू दत्तक ग्रहण और भरणपोषण अधिनियम, 1956 की धारा आठ और 12 एक हिंदू महिला को अपने अधिकार में एक बेटे या बेटी को गोद लेने की अनुमति देती है जो नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ नहीं हो।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक समूह ने पाकिस्तान में लड़कियों के अपहरण, जबरन शादी और धर्मांतरण में वृद्धि पर चिंता जताई

संयुक्त राष्ट्र/जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञों के एक समूह ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय (धर्म) की कम उम्र की बच्चियों तथा युवतियों के अपहरण, जबरन विवाह और धर्मांतरण में कथित वृद्धि पर चिंता जताई है। समूह ने इस तरह की प्रथाओं पर अंकुश लगाने और पीड़िताओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रयास करने का आह्वान किया है।

खेल

सिंधू इंडिया ओपन के पहले दौर में बाहर, सेन और साइना दूसरे दौर में

नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में हारकर बाहर हो गई लेकिन पुरुष एकल में मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल ने जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
पूर्व चैंपियन और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को महिला एकल मुकाबले में थाईलैंड की दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ सीधे गेम में 12-21 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। सुपानिदा ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधू को हराया था। .

मैं’ के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगी ईशा देओल

मैं' के साथ बड़े पर्दे पर लौटेंगी ईशा देओल - Navabharat

मुंबई। अभिनेत्री ईशा देओल फिल्म ‘मैं’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारियों में हैं। फिल्म में अमित साध भी नजर आएंगे।
लेखक निर्देशक सचिन सर्राफ की फिल्म ‘मैं’ में साध ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ की भूमिका निभाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!