न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई।
- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा में इलेक्शन कैंपेन लॉन्च करेंगे।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण BJP सांसदों को बजट के बारे में ब्रीफ करेंगी।
- रामदेव बोले- नमाज पढ़ो, जो मन में आए वो करो: चाहे हिंदू लड़कियां उठाओ; मुसलमानों को यही सिखाया जाता है।
- उपराष्ट्रपति-कानून मंत्री के खिलाफ बॉम्बे HC में PIL: लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा- दोनों को संविधान पर भरोसा नहीं, अयोग्य घोषित करें।
- AAP ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया: ED का चार्जशीट में दावा, केजरीवाल बोले-आरोप पूरी तरह काल्पनिक।
- तेलंगाना CM को पूर्व CM की बेटी ने जूते दिखाए:कहा- इन्हें पहनकर मेरे साथ पदयात्रा में आएं, जिससे जनता की समस्याएं पता चलें।
- ऑस्ट्रेलिया के बैंकनोट से हटेगी क्वीन एलिजाबेथ की तस्वीर: 100 साल पुरानी परंपरा टूटेगी, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की बजाए अपने नेता को जगह देंगे।
कानून मंत्री राज्यसभा बोले- कॉमन सिविल कोड पर फिलहाल सरकार ने फैसला नहीं लिया
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया कि केंद्र सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया है। UCC से जुड़ा मामला 22वें लॉ कमीशन को भेजा जाएगा। इसलिए अभी तक इसे लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से सभी समुदाय के लोगों को एक समान अधिकार दिए जाएंगे। समान नागरिक संहिता लागू होने से भारत की महिलाओं की स्थिति में सुधार होगा।
जम्मू कश्मीर में पहली बार परफ्यूम IED मिला, टीचर से आतंकी बने शख्स ने ब्लास्ट को दिया अंजाम
जम्मू-कश्मीर के नरवाल में 21 जनवरी को 20 मिनट के अंतराल पर दो बम धमाके हुए थे। इसमें 9 लोग घायल हुए थे। राज्य के DGP दिलबाग सिंह ने दावा किया है कि ब्लास्ट में परफ्यूम IED का इस्तेमाल हुआ था। इस तरह का IED पहली बार बरामद हुआ है। धमाके में शामिल आतंकी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। DGP ने बताया कि आतंकी आरिफ एक सरकारी स्कूल में टीचर है।
2022 में 546 उड़ानों में तकनीकी खराबी आई, इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा में सबसे ज्यादा
घरेलू उड़ान के दौरान फ्लाइट्स में हुई तकनीकी खराबी को लेकर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने लोकसभा में जानकारी दी। इसके मुताबिक साल 2022 में 546 फ्लाइट्स में तकनीकी खराबी आई। सबसे ज्यादा दिक्कतें इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के साथ हुई। इंडिगो की फ्लाइट्स में 256 बार खराबी आई। वहीं स्पाइसजेट की फ्लाइट को 143 बार और विस्तारा को 97 बार तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा।
अमित शाह 11 फरवरी को कर्नाटक के पुत्तूर का दौरा करेंगे
मंगलुरु। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को सहकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर का दौरा करेंगे। केंद्रीय सुपारी और कोको विपणन एवं प्रसंस्करण सहकारी लिमिटेड (सीएएमपीसीओ) के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पुत्तूर में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
जम्मू में कई विस्फोटों में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार: डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को कई विस्फोटों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकवादी पहले एक सरकारी स्कूल का शिक्षक था। वह वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में हुए विस्फोट की घटना में भी कथित तौर पर शामिल था।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी। राष्ट्रपति राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य की राजधानी में रमा देवी महिला विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,763 हुई
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,023 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,763 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 5,30,741 हो गई। संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,763 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
बजट यह सुनिश्चित करेगा कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था में चमकता सितारा बना रहे: जयंत सिन्हा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जयंत सिन्हा ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया केंद्रीय बजट ‘‘दूरदर्शी और संतुलित’’ है और यह सुनिश्चित करेगा कि भारत विश्व अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा बना रहे।
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री सिन्हा ने एक विशेष वीडियो साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह एक दूरदर्शी और संतुलित बजट है। भारत विश्व अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा है। यह बजट सुनिश्चित करेगा कि हम चमकते सितारे बने रहें।’’
संसद में रणनीति को लेकर विपक्षी दलों की बैठक, अडाणी एंटरप्राइजेज का मुद्दा उठाएंगे
नई दिल्ली। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में अपनी रणनीति को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक की और फैसला किया कि वे अडाणी एंटरप्राइजेज से जुड़ा मुद्दा और कुछ अन्य विषयों को इस सत्र के दौरान उठाएंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय एवं डेरेक ओब्रायन, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे।
विपक्षी दलों ने बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति को लेकर बैठक की
नई दिल्ली। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर बृहस्पतिवार को चर्चा की। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे।