न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- गृह मंत्री अमित शाह देश को 25 एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी(ATF) सौंपेंगे।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला।
- राहुल के आरोपों पर GVK का जवाब: कहा- मुंबई एयरपोर्ट अडाणी को सौंपने का कोई दबाव नहीं था, बेचना कंपनी की जरूरत थी।
- चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर हमला: बैरिकेड तोड़े; तलवार-डंडों से पीटा; सिख कैदियों की रिहाई की कर रहे थे मांग।
- संसद पहुंचे खड़गे का स्कार्फ चर्चा में: BJP का दावा- यह 56 हजार का; रिसाइकल प्लास्टिक से बनी मोदी की जैकेट की हो रही तारीफ।
- केजरीवाल सरकार पर भाजपा की जासूसी का आरोप:2015 में नेताओं-अफसरों की जासूसी के लिए यूनिट बनाई, CBI ने LG से कार्रवाई की इजाजत मांगी।
- 7-11 जून के बीच ओवल में खेला जाएगा WTC फाइनल:ICC ने किया तारीखों का ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार।
RBI ने ब्याज दरें 0.25% बढ़ाई, 20 साल वाले 30 लाख के लोन पर करीब 1 लाख रु. ज्यादा देने होंगे
RBI ने रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है।। मान लीजिए रोहित नाम के एक व्यक्ति ने 7.90% के फिक्स्ड रेट पर 20 साल के लिए 30 लाख का लोन लिया है। उसकी EMI 24,907 रुपए है। 20 साल में उसे इस दर से 29.77 लाख रुपए का ब्याज देना होगा। यानी, उसे 30 लाख के बदले कुल 59.77 लाख रुपए चुकाने होंगे। रोहित के लोन लेने के बाद RBI रेपो रेट में 0.25% का इजाफा कर देता है।
जांच कराएंगे, न जवाब देंगे, प्रधानमंत्री बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे: राहुल
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वक्तव्य दिया उसमें सच्चाई नहीं थी और वह उद्योगपति गौतम अडाणी का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न जांच कराएंगे, न जवाब देंगे, बस अपने ‘मित्र’ का साथ देंगे।
जम्मू में टारगेट किलिंग करने वाले आतंकी राजौरी में छिपे, पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा
नए साल के पहले दिन ही आतंकियों ने राजौरी में टारगेट किलिंग की थी। यहां के डांगरी गांव में हुए हमले में 7 हिन्दू मारे गए थे, जिसमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, टारगेट किलिंग में शामिल आतंकी राजौरी जिले के ऊपरी इलाकों में छिपे हुए हैं। इनके बारे में जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
सक्खू ने दिल्ली में ‘हिमाचल निकेतन’ की नींव रखी
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को ‘हिमाचल निकेतन’ की आधारशिला रखी, जो दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों और निवासियों को आवास की सुविधा प्रदान करेगा। दिल्ली के द्वारका में 57.72 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला ‘हिमाचल निकेतन’ बनाया जाएगा।
कोविड-19 मस्तिष्क को कर सकता है प्रभावित, तंत्रिका संबंधी बीमारियों के जोखिम को बढ़ाता है : डॉक्टर
तिरुअनंतपुरम। कोविड-19 को मुख्य रूप से श्वसन संबंधी बीमारी के रूप में देखा और इलाज किया जा सकता है, लेकिन मानव शरीर पर प्रभाव के मामले में यह ज्यादा गंभीर है क्योंकि यह मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है जिससे अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी तंत्रिका संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। जाने माने डॉक्टर डॉ. यतीश अग्रवाल ने यह कहा है। वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नयी दिल्ली के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अग्रवाल ने महामारी को ‘हजार सिर वाला दैत्य’ बताते हुए कहा कि कोविड-19 का प्रभाव नाक, गले और फेफड़ों से कहीं आगे तक फैला हुआ है तथा शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क को भी प्रभावित कर सकता है।
प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ कर बनायी गयी सामग्री की सदरी पहनकर संसद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लास्टिक की बोतलों को ‘रिसाइकिल’ करके बनायी गयी सामग्री से निर्मित सदरी (जैकेट) पहनकर बुधवार को संसद पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह राज्यसभा में हल्के नीले रंग की सदरी पहने नजर आए।
झपटमार के हमले में जान गंवाने वाले पुलिस कर्मी के परिवार को केजरीवाल ने एक करोड़ का चेक दिया
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के दिवंगत कर्मी शंभू दयाल के परिवार के सदस्यों को बुधवार को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। दयाल की एक यहां झपटमार द्वारा चाकू घोंपने से मृत्यु हो गई थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) दयाल पर पूरे देश को गर्व है।
भारत में कोविड पीड़ितों की वास्तविक संख्या सरकारी आंकड़ों से 17 गुना ज्यादा:p
नई दिल्ली। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की अगुवाई में हुए एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या आधिकारिक आंकड़ों से करीब 17 गुना ज्यादा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 से अबतक करीब साढ़े चार करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि ‘इंटरनेशल जर्नल ऑफ इंफैक्शियस डीज़ीज़‘ (आईजेआईडी) में प्रकाशित अध्ययन में अनुमान जताया गया है कि देश में कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या 58 से 98 करोड़ के बीच हो सकती है।
तमिलनाडु: वैवाहिक विवाद में व्यक्ति ने पत्नी समेत कई लोगों पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई, चार की मौत
कुड्डालोर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के सेलनकुप्पम इलाके में वैवाहिक विवाद में बुधवार को एक व्यक्ति ने रिश्तेदार के घर में मौजूद पत्नी समेत अन्य लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस आगजनी में व्यक्ति, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। निरीक्षक आर बालासुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों की पहचान सथगुरु, तमिलरसी (48), उसकी आठ महीने की बच्ची और पड़ोस में रहने वाली दो साल की बच्ची के रूप में हुई है।