न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- भारत ने चार जुलाई को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन समिट वर्चुअली कराने का फ़ैसला किया है।
- उत्तर कोरिया ने कहा है कि अंतरिक्ष में पहली जासूसी सैटेलाइट भेजने का उसका प्रयास नाकाम हो गया है।
- कथित यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गंगा में मेडल नहीं बहाये, सरकार को पांच दिन का वक़्त दिया।
- कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ ने भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन पर चिंता ज़ाहिर की है।
- हिंसाग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के चार दिन के दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने समूहों से 15 दिन तक शांति बनाए रखने की अपील की है।
- कोसोवो में नस्लीय हिंसा की आशंका के मद्देनज़र नेटो ने 700 और सैनिक भेजे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि वह भगवान से ज्यादा जानते हैं: राहुल गांधी
सांता क्लारा (अमेरिका)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका ‘‘एक उदाहरण हैं।’’ मेरिकी के कैलिफोर्निया प्रांत के सांता क्लारा में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ द्वारा आयोजित ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग ‘‘पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त’’ हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। ये लोग इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध लड़ने के तरीके बता सकते हैं।’’
कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ मामला विचाराधीन, अदालत को सौंपी जाएगी रिपोर्ट : पुलिस
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला विचाराधीन है और जांच की स्थिति रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले, आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि पुलिस को महिला पहलवानों द्वारा सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोपों के पक्ष में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं और वह 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
26/11 के हमलावरों को प्रशिक्षित करने वाले लश्कर आतंकवादी भुट्टावी की पाकिस्तानी जेल में मौत
लाहौर। वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने वाले हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जेल में मौत हो गई। उसके एक सहयोगी ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित भुट्टावी ने कम से कम दो बार संगठन के प्रमुख के रूप में काम किया और अभी वह आतंकी वित्तपोषण को लेकर जेल में सजा काट रहा था।
श्रीलंका ने पर्यटन को बढा़वा देने के लिए रजनीकांत को देश की यात्रा करने का न्योता दिया
चेन्नई। श्रीलंका ने अपने यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत सुपरस्टार रजनीकांत को देश की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
श्रीलंका के उप उच्चायुक्त (डीएचसी) डॉक्टर डी. वेंकटेश्वरन ने सोमवार को रजनीकांत के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने देश आमंत्रित किया।
केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज क्यों की जा रही है: सचदेवा
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आबकारी नीति मामले में अदालतों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं बार-बार क्यों खारिज की जा रही हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर की आबकारी नीति से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को मंगलवार को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं।
भारत-अमेरिका साझेदारी मौजूदा भू-राजनीतिक हालात के संदर्भ में दुनिया के लिए महत्वपूर्ण : गार्सेटी
नयी दिल्ली। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने भारत को मित्रता और रणनीतिक साझेदारी की ऐसी ‘‘गहराई’’ दी है, जो दुनिया में अद्वितीय है और अगले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान संबंधों का और विस्तार होगा। गार्सेटी ने भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दोनों देश रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए कुछ समझौतों पर काम कर रहे हैं और मोदी के अमेरिका दौरे या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने पर उनके मजबूत होने की संभावना है।
बृज भूषण को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले : दिल्ली पुलिस
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसे भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उसे पर्याप्त सबूत नहीं मिले।
एक वरिष्ठ अधिकरी ने कहा कि पुलिस 15 दिनों के अंदर अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल करेगी।
भारत बना हुआ है तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला देश, 2022-23 में 7.2 प्रतिशत वृद्धि दर
नयी दिल्ली। भारत दुनिया में तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला देश बना हुआ है। कृषि, विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6.1 प्रतिशत रही। इसके साथ, पूरे वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो अनुमान से अधिक है। इस वृद्धि के साथ देश की अर्थव्यवस्था 3,300 अरब डॉलर की हो गयी है।
जवाबदेही अदालत ने अल-कादिर भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान को 19 जून तक के लिए जमानत दी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 50 अरब रुपये से अधिक के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 19 जून तक के लिए जमानत दे दी। इससे पहले आज, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा तीन दिन के लिए जमानत बढ़ाए जाने और इस अवधि में जवाबदेही अदालत जाने का निर्देश दिए जाने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश हुए।
दक्षिण कोरिया को रौंद कर भारत जूनियर एशिया कप हॉकी के फाइनल में
सालालाह (ओमान)। भारतीय हॉकी टीम ने बुधवार को यहां दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से हराकर जूनियर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत के सामने मलेशिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी।