न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में
सुर्खियां
- मानवाधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है. गुजरात हाई कोर्ट ने उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी।
- फ्रांस में 17 साल के एक युवा को गोली मारे जाने के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर अब तक थमा नहीं है. अब तक 2,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, कई शहरों में कर्फ्यू है। हिंसा के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी का अपना दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया है।
- दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज़ वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर्स के सुपर-6 मुक़ाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्ट इंडीज़ को सात विकेट से हरा दिया है।
- बिहार के सरकारी स्कूलों में 1.70 लाख पदों पर होने वाली नियुक्ति में डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में शिक्षक अभ्यर्थियों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।
- गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण शहरों और गांवों के निचले इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा, गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश पर एक हफ्ते की रोक
नई दिल्ली/मुंबई। उच्चतम न्यायालय ने शनिवार देर रात सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान करते हुए गुजरात उच्च न्यायालय के उस आदेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी, जिसमें नियमित जमानत के लिए उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी और गोधरा दंगा मामले के बाद 2002 में निर्दोष लोगों को कथित तौर पर फंसाने के लिए सबूत गढ़ने के आरोप में उन्हें तुरंत आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया था। देर रात की विशेष सुनवाई में न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए सीतलवाड़ को समय नहीं देने पर सवाल उठाया और कहा कि एक सामान्य अपराधी भी कुछ अंतरिम राहत का हकदार होता है।
प्रधानमंत्री ने मप्र के शहडोल में आदिवासी नेताओं, एसएचजी सदस्यों, युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से बात की
शहडोल (मप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा किया और आदिवासी नेताओं और अन्य लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने पेसा समिति के सदस्यों, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की लखपति दीदियों और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की।
विपक्षी एकता की कोई गारंटी नहीं क्योंकि वे एक दूसरे से लड़ते रहे हैं – मोदी
शहडोल (मप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी गुट बनाने के विपक्षी दलों के प्रयासों के संदर्भ में शनिवार को कहा कि कांग्रेस और अन्य ‘‘परिवार-केंद्रित’ पार्टियां लोगों को ‘‘झूठी’’ गारंटी दे रही हैं और उनके बीच पुरानी कलह से पता चलता है कि विपक्षी एकता की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वंशवादी पार्टियां केवल अपने परिवार के कल्याण के लिए काम करती हैं। मोदी ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और जमानत पर हैं, वे उन लोगों के साथ हैं जिन्हें घोटालों के लिए सजा सुनाई गई है।
चंद्रशेखर आजाद के हमलावर शीघ्र पकड़े जाएंगे : ब्रजेश पाठक
बहराइच (उप्र)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को बहराइच में कहा कि ‘भीम आर्मी’ संगठन के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के हमलावर शीघ्र पकड़े जाएंगे और राज्य सरकार उनको सुरक्षा देगी। जिले की मोतीपुर तहसील स्थित कुड़वा ग्राम में शनिवार को विभिन्न योजनाओं के डिजिटल शुरुआत कार्यक्रम के दौरान पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
अमेरिकी पत्रिका ने पश्चिम एशिया में भारत के ‘अहम शक्ति’ के रूप में उभरने पर प्रकाश डाला
नई दिल्ली। प्रमुख अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने अपने हालिया लेख में पश्चिम एशिया में भारत के ‘‘अहम शक्ति’’ के रूप में उभरने पर प्रकाश डाला है। इसे पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में सबसे दिलचस्प भू-राजनीतिक घटनाक्रम में से एक के रूप में देखा जा रहा है।
समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही: उद्धव ठाकरे
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया साथ ही राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पर समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। ठाकरे ने एक बयान में कहा कि बुलढाणा में हुई इस दुर्घटना से सरकार की आंखें खुल जानी चाहिए क्योंकि बीते वर्ष से जब से ये एक्सप्रेस-वे खुला है तब से 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
केजरीवाल ने रक्षा परियोजना के लिए 214 पेड़ हटाने की मंजूरी दी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक रक्षा परियोजना के तहत निर्माण के लिए पड़ों को हटाने और उन्हें प्रतिरोपित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इस संबंध में बयान जारी किया।
बयान में कहा गया है कि मंजूर योजना के तहत शहर की सरकार को एक प्रस्तावित निर्माण स्थल से 214 पेड़ों को हटाने या प्रतिरोपित करने का प्रस्ताव मिला था। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस शर्त पर प्रस्ताव को मंजूरी दी है कि आवेदक हटाए गए पेड़ों के बदले 2,140 पौधे लगाएगा।
मुर्मू ने जताई उम्मीद, 2047 तक 50 प्रतिशत चार्टर्ड अकाउंटेंट महिलाएं होंगी
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को उम्मीद जताई कि 2047 तक देश में कार्यरत 50 प्रतिशत चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) महिलाएं होंगी। राष्ट्रपति ने कहा कि यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाना चाहिए कि चार्टर्ड अकाउंटेंट का पेशा ”आर्थिक शासन का आधार” बन जाए।
भारत सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में, कुवैत से होगी भिड़ंत
बेंगलुरु। भारतीय फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया। अब चार जुलाई को फाइनल में मेजबान टीम का सामना कुवैत से होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 1-0 से पराजित किया। भारतीय टीम ने लगातार सैफ चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनायी।
अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने कोसानोव मेमोरियल में रजत पदक जीता
नई दिल्ली। भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पूनिया ने शनिवार को कजाखस्तान के अलमाटी में कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। एशियाई खेल 2014 की चैम्पियन 39 वर्ष की सीमा ने 57.35 मीटर दूर चक्का फेंककर दूसरा स्थन हासिल किया। यह सत्र की उनकी दूसरी प्रतियोगिता है।