न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
संसद का बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित :
नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र बृहस्पतिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया तथा राज्यसभा में सत्र के अंतिम दिन भी विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के सदस्यों का हंगामा देखा गया।
महंगाई पर चर्चा से भागी सरकार, अचानक दोनों सदनों की बैठक स्थगित करवाई : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद आरोप लगाया कि सरकार महंगाई के विषय पर चर्चा कराने से भाग खड़ी हुई जिस कारण लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठकें अचानक से स्थगित करवा दी गईं।
भारत और अमेरिका के बीच ‘टू प्लस टू’ वार्ता 11 अप्रैल को वाशिंगटन में होगी
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच विदेश एवं रक्षा मंत्री स्तर की ‘‘टू प्लस टू’’ वार्ता 11 अप्रैल को वाशिंगटन में होगी। इसमें दोनों पक्षों को महत्वपूर्ण क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने और साझा हितों एवं चिंताओं पर साथ मिलकर काम करने के रास्तों के बारे में चर्चा करने का मौका मिलेगा ।
जम्मू-कश्मीर बैंक मामले में ईडी ने उमर अब्दुल्ला से पूछताछ की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से करीब 12 साल पहले जब वह पद पर थे तब जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में बृहस्पतिवार को पांच घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यहां ये जानकारी दी।
भारत का रूस के साथ स्थापित आर्थिक संबंध है, इसे स्थिर बनाये रखना जरूरी: मंत्रालय
नई दिल्ली। भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका रूस के साथ स्थापित आर्थिक संबंध हैं और हमारे सम्पर्को को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष का फैसला अनुच्छेद-95 का उल्लंघन, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक विवादास्पद फैसले के माध्यम से संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के कदम की वैधता से संबंधित महत्वपूर्ण मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया और प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि अदालत इसे शाम को जारी करेगी।
हिजाब समर्थक छात्रा की अलकायदा की ओर से हुई प्रशंसा से हैरान नहीं: बोम्मई
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कक्षा के अंदर हिजाब पहनने के अपने अधिकार का बचाव करने वाली छात्रा मुस्कान की अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी द्वारा की गई प्रशंसा से हैरान नहीं हैं।
ईडी ने अदालत से कहा, देशमुख धन शोधन मामले में मुख्य साजिशकर्ता :
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन की साजिश के पीछे “मुख्य साजिशकर्ता” थे और उन्होंने धन इकट्ठा करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था।
आरबीआई ने बैंकों को डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने के दिशानिर्देश जारी किए
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मौजूदा बैंक लगातार खुली रहने वाली डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोल सकते हैं।
आतंकवादी कौन और अपराधी कौन है यह सपा नहीं तय करेगी : केशव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोरखनाथ मंदिर के गेट पर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोपी को मानसिक रूप से बीमार बताने पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया और कहा कि आतंकवादी कौन है या अपराधी कौन है, यह सपा नहीं तय करेगी।
सीएनजी के दाम एक महीने में 13.1 रुपये बढ़े
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। बीते एक महीने में सीएनजी के दाम 10वीं बार बढ़ाए गए हैं।
भारत के सिंधू और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य और मालविका कोरिया ओपन से बाहर
सुनचियोन(कोरिया)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को यहां कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ दूसरे दौर के अपने अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
आज इन खबरों पर रहेगी खास नजर:
- केरल और तमिलनाडु के बीच मुल्लापेरियार बांध के विवाद में सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा।
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान कैबिनेट मीटिंग और देश को संबोधित करेंगे।
- IPL के 16वें मैच में पंजाब और गुजरात के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की मानवाधिकार परिषद से रूस सस्पेंड, भारत ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा:
संयुक्त राष्ट्र संघ की ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) से रूस को सस्पेंड कर दिया गया है। रूस के पक्ष में 24 देशों ने और विरोध में 93 देशों ने वोट दिए। भारत समेत 58 देश वोटिंग से बाहर रहे। यूक्रेन के बूचा नरसंहार के बाद UN जनरल असेंबली ने मीटिंग बुलाई थी। रूस इस संस्था से बाहर किया गया दूसरा देश है। इसके पहले 2011 में लीबिया को इस संस्था से बाहर किया गया था।
गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा सीरिया जाने की तैयारी में था
गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर में हमला करने वाला अहमद मुर्तजा ISIS ki विचारधारा से प्रभावित था और सीरिया जाना चाहता था। ATS की पूछताछ में मुर्तजा ने बताया कि उसे पता था वह मंदिर पर हमले के बाद नहीं बचेगा। मुर्तजा ने 2015 में IIT मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कहता है मुस्लिमों के साथ गलत हो रहा है। इसका बदला लेने के लिए उसने यह सब किया।
पाक सुप्रीम कोर्ट ने रख ली लोकतंत्र की लाज :
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने पाक में चल रही सियासी उथल पुथल के बीच ऐतिहासिक फैसला देकर लोकतंत्र की लाज रख ली। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने और नेशनल असेंबली भंग करने के दोनों फैसलों को गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिया। कहा- प्रधानमंत्री (यहां इमरान खान) किसी भी सूरत में राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश नहीं कर सकता। अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को वोटिंग कराएं। सरकार हारती है तो नई सरकार का गठन कराया जाए। चार दिन चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना और नेशनल असेंबली भंग करना, दोनों काम गैरकानूनी थे। प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अधिकार नहीं है कि वो राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहें।