न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- प. बंगाल में मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता पर कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।
- भाजपा अध्यक्ष नड्डा 10-11 मई को हनुमानगढ और श्रीगंगानगर का दौरा करेंगे।
- IPL का 58वां मैच राजस्थान और दिल्ली के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
- सिंगापुर ने बैन की कश्मीर फाइल्स; थरूर ने किया कमेंट, डायरेक्टर बोले- नरसंहार का मजाक न बनाएं ।
- मूंछों पर ताव देता कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा का आरोपी मंत्री पुत्र; तय नहीं हुए आरोप, फिर होगी सुनवाई ।
ज्ञानवापी मामले पर 11 मई को सुनवाई
वाराणसी। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में स्थानीय अदालत 11 मई को सुनवाई करेगी।
ज्ञानवापी मामले में सुनवाई आज:
वादी हिन्दू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के अंदर सर्वे कराये जाने की अदालत से मांग की है। जिस पर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए अदालत से बुधवार तक का समय मांगा है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने मंगलवार को बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत में ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी दलील रखी। उन्होंने बताया कि अदालत में हिन्दू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराये जाने की मांग का प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर अपनी आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने बुधवार तक का समय मांगा है। यादव ने बताया कि मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी सर्वे कराने के लिए अदालत द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर को बदलने का आग्रह किया जिसका हिंदू पक्ष ने विरोध किया। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद सुनवाई के लिए कल की तारीख मुकर्रर की है।
एफसीआरए उल्लंघन: गृह मंत्रालय के अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों के खिलाफ सीबीआई का देशभर में अभियान
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) विदेशी चंदा प्राप्त करने में नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कराने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों तथा बिचौलियों के खिलाफ देशभर में व्यापक अभियान चला रहा है।
अमित शाह ने जल्द ही पूरे असम से आफस्पा हटा लिए जाने की उम्मीद जताई
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि जल्द ही पूरे असम से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) को हटा लिया जाएगा, क्योंकि बेहतर कानून-व्यवस्था और उग्रवादी संगठनों के साथ शांति समझौते के कारण पहले ही राज्य से इसे आंशिक रूप से हटा दिया गया है।
विख्यात संतूर वादक शिवकुमार शर्मा का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुंबई। संतूर को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले विख्यात संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का यहां मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शर्मा 83 वर्ष के थे।
माहौल खराब करने वालों को कड़ी सजा मिलेगी : मुख्यमंत्री मान
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में धमाका करके राज्य में माहौल खराब करने वालों को ‘‘कड़ी से कड़ी’’ सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस विधानसभा चुनाव में बनेगी कांग्रेस की सरकार, ‘नया गुजरात’ बनाना है: राहुल गांधी
दाहोद (गुजरात)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस साल के आखिर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद ‘नया गुजरात’ बनाया जाएगा जहां आदिवासियों समेत सभी वर्गों का सम्मान होगा तथा लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के अवसर मिलेंगे।
शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में आजम खान को अंतरिम जमानत मिली
प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शत्रु संपत्ति हड़पने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान को मंगलवार को अंतरिम जमानत दे दी।
बुलडोजर अतिक्रमण रोधी अभियान: दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी में कार्रवाई
नई दिल्ली। अतिक्रमण रोधी अभियान को अंजाम देने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारी बुलडोजर के साथ मंगलवार को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में गुरुद्वारा रोड पर पहुंचे और अवैध अस्थायी निर्माण को हटाया।
चक्रवात ‘असानी’ धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा
भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी तट के पास पहुंच गया है और इसके मंगलवार को धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है।
पुरस्कार: दिवंगत दानिश सिद्दीकी सहित चार भारतीय पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित
न्यूयॉर्क। दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी सहित चार भारतीयों को ‘फीचर फोटोग्राफी श्रेणी’ में प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। ‘द पुलित्ज़र प्राइज़’ की वेबसाइट के अनुसार, समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के सिद्दीकी और उनके सहयोगियों अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू और अमित दवे को इस पुरस्कार से नवाजा गया है, जिसकी घोषणा सोमवार को की गई। भारत में कोविड-19 से जुड़ी तस्वीरों के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सिद्दीकी (38) की पिछले साल जुलाई में अफगानिस्तान में हत्या कर दी गई थी। अफगानिस्तान के स्पीन बोल्दक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच हिंसक संघर्ष की तस्वीरें लेते समय उनकी हत्या कर दी गई थी। सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्ज़र पुरस्कार से नवाजा गया है। 2018 में भी रॉयटर्स के साथ काम करते हुए उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट संबंधी तस्वीरों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अफगानिस्तान तथा ईरान में युद्ध, हांगकांग में प्रदर्शन और नेपाल में भूकंप जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की तस्वीरें ली थीं। सिद्दीकी ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की थी।
न्यायालय ने कानून पर पुनर्विचार तक नागरिकों को राजद्रोह के मामलों से रक्षा पर केंद्र से जवाब मांगा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केंद्र से कहा कि राजद्रोह के संबंध में औपनिवेशिक युग के कानून पर किसी उपयुक्त मंच द्वारा पुनर्विचार किए जाने तक नागरिकों के हितों की सुरक्षा के मुद्दे पर वह अपने विचारों से अवगत कराए।
चीन ने पाक से कहा 300 अरब का पहले करो भुगतान तब देंगे बिजली
पाकिस्तान में बिजली बनाने वाली चीनी कंपनियों ने सरकार को सोमवार को पेंडिंग पेमेंट करने का अल्टीमेटम दे दिया। पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी देते बिजली कंपनियों ने कहा है- सरकार या तो 300 अरब रुपए (पाकिस्तानी करंसी) का भुगतान करे, वरना हम बिजली सप्लाई बंद कर देंगे। पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने पाकिस्तान में काम कर रहीं चीनी कंपनियों की एक मीटिंग बुलाई थी। 30 कंपनियां मीटिंग में शामिल हुई। चीनी कंपनियों ने बताया कि इमरान सरकार ने किस तरह उनके पेमेंट्स रोके और इस तरह वादाखिलाफी की। चाइनीज इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स के 25 मेंबर्स ने शहबाज सरकार से कहा- हम पेमेंट मिलने के बाद ही सर्विस जारी रख पाएंगे।
अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आवश्यक सामान लेकर पहुंचा चीनी अंतरिक्ष यान
बीजिंग। चीन का एक मालवाहक अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष यात्रियों के लिए आवश्यक सामान लेकर मंगलवार को निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा। अगले माह तीन नए अंतरिक्ष यात्री इस स्टेशन में आने वाले हैं। चीन के हैनान प्रांत में स्थित वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से तियानझोउ-4 नामक अंतरिक्ष यान को लांग मार्च-7वाई5 रॉकेट के जरिए तड़के एक बजकर 56 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया।
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, यह अंतरिक्ष यान करीब सात घंटे के बाद अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया। इस मालवाहक अंतरिक्ष यान से चीन के तीन यात्रियों के अंतरिक्ष में छह महीने रुकने के लिए आवश्यक सामान, अनुसंधान उपकरण और अन्य कलपुर्जे भेजे गए हैं। इसकी मदद से चीनी अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन के मरम्मत कार्य को भी अंजाम दे सकेंगे।
रूस ने यूक्रेन में ओडेसा के महत्वपूर्ण तट पर हमला किया, इजियम में 44 शव बरामद
जेपोरीजिया (यूक्रेन)। रूस के सैन्य बलों ने यूक्रेन में आपूर्ति मार्गों और आयुध परिवहन को बाधित करने के प्रयास में ओडेसा के महत्वपूर्ण तट पर धावा बोल दिया। यूक्रेन के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कुछ सप्ताह पहले उत्तर-पूर्व में गोलाबारी में तबाह शहर में 44 लोगों के शव मिले हैं।
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने लोगों से हिंसा रोकने का आग्रह किया, हिंसा में मृतक संख्या आठ हुई
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार को लोगों से ‘‘हिंसा और बदले की कार्रवाई’’ को रोकने का आग्रह किया। उन्होंने देश समक्ष राजनीतिक और आर्थिक संकट को दूर करने का संकल्प लिया।
एसबीआई के निदेशक मंडल ने बांड से दो अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी दी
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष में विदेशी बाजारों से बांड के जरिये दो अरब डॉलर या 15,430 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है।
एशिया कप तीरंदाजी: भारत को तीन स्वर्ण, एक कांस्य पदक
सुलेमानिया (इराक)। भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां एशिया कप चरण दो में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।