आज की खास खबरों में चीनी सेना का ताइवान पर आतंक सुर्खियों में है। चीन ने अमेरिकी स्पीकर के जाते ही ताइवान पर एक दर्जन मिसाइलें दागी। 100 से ज्यादा फाइटर जेट ताइवान की सीमा पर दहशत फैलाने को भेजा है। मगर चीन ने ताइवान पर हमले की हिमाकत की तो ताइवान के 35 लाख गुर्रिला वारफेयर में माहिर लड़ाके दांत खट्टे कर देंगे। दूसरी खास खबर यह है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की हॉकी टीम लगातार 5वी बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के अन्य प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के सभी सांसद राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे।
- राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- RBI क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करेगा, इसमें रेपो रेट में बदलाव हो सकता है।
- नन्हे रिपोर्टर ने दिखाई स्कूल की हालत; बोतल को माइक बनाया, कहा- टीचर हाजिरी लेकर गायब, क्लास में भूसा पड़ा है।
- विवादों में मर्लिन मुनरो की बायोपिक, जिस सीन से हिट हुईं, उसे देखकर पति ने पिटाई की, प्रेसिडेंट से रहा अफेयर।
- महाराष्ट्र संकट पर सुनवाई टली, सिब्बल की अपील- मामला संविधान पीठ न भेजें; EC का तर्क- पार्टी पर निर्णय लेना जरूरी।
- तीन तलाक को अवैध करार देने वाले जस्टिस यूयू ललित अगले CJI बन सकते हैं, चीफ जस्टिस रमना ने सिफारिश की।
- महाराष्ट्र के पालघर से 1400 करोड़ की ड्रग्स बरामद, केमिस्ट्री पोस्ट ग्रेजुएट सोशल मीडिया के जरिए बेचता था ड्रग्स, 5 लोग अरेस्ट।
चीन ने ताइवान पर 11 मिसाइलें दागी 100 फाइटर जेटो ने ताइवान को घेरा
अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे के अगले दिन चीन ने ताइवान की तरफ 11 मिसाइलें दागी हैं। इनमें से 5 जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन में गिरीं। इसके बाद जापान ने चीन से तुरंत मिलिट्री ड्रिल बंद करने के लिए कहा। ये ड्रिल उन 6 जोन के पास चल रही है, जिसे चीन अपना मानता है और कब्जा करने की धमकी देता है। 100 से ज्यादा चीनी फाइटर जेट ताइवान के आसपास मौजूद हैं।
मोदी ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया
वलसाड। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती या बूस्टर खुराक लेने का बृहस्पतिवार को आग्रह किया।
आठ साल में सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी सरकार दी : शाह
बेंगलुरु। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत आठ साल में सर्व-स्पर्शी और सर्व-समावेशी सरकार दी है।
महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदर्शन
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी जिसके तहत कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव करने’ की योजना है।
चार अगस्त को निर्धारित सीयूईटी-यूजी की दूसरी पाली की परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द: एनटीए
नई दिल्ली। साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) की दूसरी पाली की बृहस्पतिवार को प्रस्तावित परीक्षा सभी केंद्रों पर रद्द कर दी गई, जबकि पहली पाली के दौरान 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर परीक्षा टालनी पड़ी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विपक्षी सदस्यों का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी सदस्यों के हंगामे कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।
कांग्रेस नेता खड़गे के पहुंचने के बाद ईडी ने यंग इंडियन के कार्यालय में फिर तलाशी शुरू की
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को यहां स्थित हेराल्ड हाउस भवन में जांच अधिकारियों के समक्ष कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के उपस्थित होने के बाद यंग इंडियन के कार्यालय में तलाशी की कवायद फिर शुरू कर दी। कांग्रेस के स्वामित्व वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक इसी कंपनी के पास है।
भारतीय हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेल के सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय हॉकी टीम लगातार 5वीं बार कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को उसने वेल्स को 4-1 से हराया। इसके अलावा बॉक्सिंग में अमित पंघाल, जैस्मिन और सागर अहलावत ने अपने मैच जीतकर भारत के 3 मेडल पक्के कर दिए। बैडमिंटन में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। स्प्रिंटर हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है
अमित पंघाल, जैसमीन और सागर सेमीफाइनल में, भारत के मुक्केबाजी में छह पदक पक्के
बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में भारत के पदकों की संख्या में इजाफा होना जारी है जिसमें सागर अहलावत भी अमित पंघाल और जैसमीन के साथ गुरूवार को यहां अपने वर्ग की स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गये।
अदालत ने शिवसेना सांसद राउत की ईडी की हिरासत अवधि आठ अगस्त तक बढ़ाई
मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी गयी हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी।
उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से कहा: एकनाथ शिंदे गुट की याचिका पर हड़बड़ी में फैसला न ले
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को शिवसेना के एकनाथ शिंदे धड़े की उस याचिका पर हड़बड़ी में कोई फैसला न लेने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि उसे ही मूल शिवसेना माना जाए और पार्टी का चुनाव चिह्न दिया जाए।
अफगानिस्तान में अलकायदा नेता की मौजूदगी से अनजान थे : तालिबान का दावा
इस्लामाबाद। काबुल में अलकायदा प्रमुख के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तालिबान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे अयमान अल जवाहिरी की मौजूदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
नीलामी बाद स्पेक्ट्रम के बीच ‘सामंजस्य’ की प्रक्रिया पूरी, आवंटन 12 अगस्त तक
नई दिल्ली। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी संपन्न होने के कुछ ही दिन के भीतर स्पेक्ट्रम सामंजस्य (हार्मोनाइजेशन) प्रक्रिया पूरी कर ली है। इससे अधिक दक्षता के लिये एक बैंड विशेष के भीतर कंपनियों के पास उपलब्ध संबंधित स्पेक्ट्रम को दुरुस्त किया जाता है।
घोषाल और पल्लीकल की जोड़ी स्क्वाश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में
बर्मिंघम। शीर्ष वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित युगल स्क्वाश स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जिन्होंने वेल्स के पीटर क्रीड और एमिली विटलॉक को 11 . 8, 11 . 4 से हराया ।