एनआईआई ब्यूरो
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह 4 जनवरी बुधवार को प्रशासनिक भवन के पिछले हिस्से में बनाए जा रहे स्टूडेंट्स हेल्प सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन कुलपति स्टूडेंट हेल्प सेंटर की वेबसाइट तथा ब्रोशर को भी लॉन्च करेंगे। कुलपति ने यह घोषणा आज नैक मूल्यांकन की तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक में की। कुलपति ने दोबारा सभी विभागों की निरीक्षण की भी घोषणा की और आशा जताई कि सभी विभागाध्यक्ष द्वारा आंतरिक मरम्मत का कार्य करा लिया गया है।
इंटरनेशनल सेल के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित करें
कुलपति ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में हो रहे पठन पाठन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट संकायों को निर्देश दिया कि वो इंटरनेशनल सेल के सहयोग से सभी एंबेसीज से संपर्क करें जिससे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को आकर्षित किया जा सके।
विश्वविद्यालय जल्द शुरू करेगा एमबीए इन एग्री बिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम
कुलपति ने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट तथा इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग को मिलकर कार्य करने के लिए कहा जिससे अगले सत्र से विश्वविद्यालय में एमबीए इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट पाठ्यक्रम का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षकों को आईआईएम लखनऊ की विजिट पर जाने की बात भी कही जिससे उनको उन्हें आईआईएम की कार्य पद्घति की जानकारी हासिल हो सके