गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में

0 0
Read Time:10 Minute, 33 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:

सुर्खियां

  • पाकिस्तान लगातार दूसरी बार बना एसीसी मेंस इमर्जिंग कप चैंपियन, फ़ाइनल में भारत को 128 रनों के विशाल अंतर से हराया।
  • 14 जुलाई को लॉन्च किया गया चंद्रयान-3 चंद्रमा के ऑर्बिट में पहुंचने की तैयारी कर रहा है. सोमवार को यह चंद्रमा की ऑर्बिट की ओर बढ़ेगा।
  • भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी ने कोरियन ओपन जीतकर रचा
  • केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक कार्यक्रम के दौरान बोले- पत्रकारिता के काम की ज़िम्मेदारी कौन लेगा।
  • दिल्ली में यमुना का ⁷जलस्तर फिर बढ़ा, ख़तरे के निशान से तू तू टी उई उन ऊपर बह रही है यमुना
  • गुजरात के जूनागढ़ में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तक बहीं
  • अवैध तरीके से भारत आने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास दया याचिका दी है
  • ग्रीस के रोड्स द्वीप पर जंगलों की आग भड़कने की वजह से पर्यटकों सहित हज़ारों लोगों को बाहर निकाला गया है
  • मणिपुर के वायरल वीडियो मामले में एक और गिरफ़्तार, अब तक एक नाबालिग सहित छह लोग गिरफ़्तार

प्रधानमंत्री मोदी 27-28 जुलाई को गुजरात का दौरा करेंगे, राजकोट में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे तथा इस दौरान वह राजकोट में नवनिर्मित हीरासर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक कार्यक्रम ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का भी उद्घाटन करेंगे।

808 एफएम रेडियो स्टेशन की ई-नीलामी जल्द होगी: अनुराग ठाकुर

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार रेडियो संचार की पहुंच को और बढ़ाने के मकसद से 284 शहरों में 808 एफएम रेडियो स्टेशन के लिए जल्द ही ई-नीलामी करेगी। ठाकुर ने यहां क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन (उत्तर) को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने रेडियो स्टेशन, विशेष रूप से सामुदायिक रेडियो के संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रियाओं को भी आसान बना दिया है।

मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में तिलक और आजाद का योगदान देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा।

छत्तीसगढ़ : धन शोधन मामले में आईएएस अधिकारी रानू साहू गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में धन शोधन के एक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी रानू साहू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि साहू को अदालत में पेश किया गया है और जांच एजेंसी ने उनकी 14 दिन की हिरासत की मांग की है। मामले में सुनवाई जारी है।

नाबालिग लड़की की हत्या और उसकी बहन से बलात्कार के मामले में व्यक्ति को फांसी की सजा

इडुक्की। केरल के इडुक्की की एक विशेष पोक्सो अदालत ने 44 वर्षीय एक व्यक्ति को 2021 में अपनी एक नाबालिग रिश्तेदार लड़की की हत्या करने के लिए शनिवार को मौत की सजा सुनायी जबकि उक्त लड़की की नाबालिग बहन के साथ बलात्कार करने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने वेल्लातुवल पुलिस थाने में दर्ज मामले में इडुक्की निवासी सुनील कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत द्वारा सुनायी गई सजा के अनुसार सुनील कुमार को पूरे जीवन जेल में रहना होगा।

उत्तराखंड : चमोली करंट हादसे में तीन गिरफ्तार

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दर्दनाक करंट हादसे के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नमामि गंगे के मलजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में विघुत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के आरोप में जल संस्थान के चमोली में कार्यरत इंजीनियर हरदेवलाल आर्य, बिजली विभाग के लाइनमैन महेंद्र सिंह और एसटीपी का संचालन कर रही संयुक्त उपक्रम कंपनी के स्थानीय सुपरवाइजर पवन चमोला को गिरफ्तार किया गया है।

आरएसएस से जुड़े मुस्लिम निकाय ने विधि आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर यूसीसी पर सुझाव सौंपे

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ऋतु राज अवस्थी से मुलाकात की और प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर अपने सुझाव सौंपे।
संगठन ने एक बयान में कहा कि एमआरएम के पदाधिकारी सिराज कुरैशी और इसके राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यहां न्यायमूर्ति अवस्थी से उनके आवास पर मुलाकात की और देश में यूसीसी लाने के कदम का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

फॉर्च्यून तेल मामले में अडाणी विल्मर को हर तरह से सहयोग कर रहे : जंबोटेल

नयी दिल्ली। थोक ई-कॉमर्स फर्म जंबोटेल ने रविवार को कहा कि उसके गोदाम पर फॉर्च्यून ब्रांड का नकली तेल भेजने वाले विक्रेता की पहचान करने के लिए वह अडाणी विल्मर को सभी जरूरी सहयोग दे रही है। अडाणी विल्मर ने उसके फॉर्च्यून ब्रांड नाम से कथित तौर पर फर्जी उत्पाद बेचने के आरोप में नेक्सस वेंचर और कलाकार कैपिटल समर्थिक जंबोटेल के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा के साथ संबंध ‘मजबूत’ करने के लिये नेपाली सीपीएन-माओवादी केंद्र का शिष्टमंडल भारत रवाना

काठमांडू भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के निमंत्रण पर नेपाल के सत्तासीन सीपीएन-माओवादी केंद्र का पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय शिष्टमंडल छह दिवसीय यात्रा पर पड़ोसी देश के लिये रवाना हुआ । इस यात्रा का मकसद पार्टी दर पार्टी संबंधों को मजबूत करना है
सीपीएन-माओवादी सेंटर पार्टी के उपाध्यक्ष पम्फा भुषाल पार्टी के शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम के अन्य सदस्यों में पार्टी सचिव चक्रपाणि खनाल, स्थायी समिति के सदस्य सत्या पहाड़ी, और केंद्रीय समिति के सदस्य रमेश्वर यादव एवं सुरेश कुमार राय शामिल हैं।

भारत ए को 128 रन से हराकर पाकिस्तान ए बना चैम्पियन

कोलंबो। पाकिस्तान ए ने एमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में रविवार को यहां भारत ए को 128 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रन बनाने के बाद भारत को 40 ओवर में 224 रन पर आउट कर दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!