न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
- चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान ने दो-तिहाई दूरी तय की, कल चंद्रमा की कक्षा में करेगा प्रवेश
- बेंगलुरु, चार अगस्त (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान ने 14 जुलाई को प्रक्षेपण के बाद से चंद्रमा की लगभग दो-तिहाई दूरी तय कर ली है।.
चंद्रयान-3 को प्रक्षेपित किए जाने के बाद से उसे कक्षा में ऊपर उठाने की प्रक्रिया को पांच बार सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। - पुलिस मुझे मार देगी, इच्छामृत्यु दे दो… मेरठ में SSP की कार के सामने लेटकर पूर्व सैनिक ने हंगामा काटा
- मेरठ में शुक्रवार की दोपहर एक पूर्व सैनिक अपनी पुत्रवधू और पुत्र के बीच हुए विवाद को लेकर एसएसपी ऑफिस पर हंगामा करने गए। उसने अपने प्रति और अपने परिवार के लोगों के जान जोखिम में डालते हुए इच्छा मृत्यु का भी दावा किया। घटना के बाद एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिए।
BRICS के बहाने भारत को प्यार और अमेरिका पर वार, पुचकार क्यों रहा चीन का जहरीला ग्लोबल टाइम्स
ग्लोबल टाइम्स ने ब्रिक्स के विस्तार पर भारत की जमकर तारीफ की है। उसने अपने संपादकीय में पश्चिमी देशों पर हमला करते हुए लिखा है कि अमेरिका के गुणगान करने वाले कुछ देशों को ब्रिक्स की सफलता स्वीकार नहीं हो रही है। उसने अमेरिका पर एक ध्रुवीय व्यवस्था का बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत तो दी लेकिन नसीहत के साथ जेठमलानी पर भारी पड़ीं सिंघवी की दलीलें
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ करते हुए मानहानि केस में उन्हें दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगा दी। राहुल गांधी को 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई उनकी टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि केस में सूरत की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। शीर्ष अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी की अपील लंबित होने तक दोषसिद्धि पर रोक लगा दी। लेकिन अदालत ने उन्हें राहत देते वक्त नसीहत भी दी कि भाषण देते वक्त वह सावधानी बरतें क्योंकि इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बयान ठीक नहीं थे। राफेल मामले में भी सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ऐसी ही चेतावनी दी थी।
नितिन देसाई सुसाइड केस में दर्ज हुई FIR, पत्नी ने लोन कंपनी समेत 5 लोगों पर लगाए आरोप
नितिन देसाई सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। आर्ट डायरेक्टर की पत्नी नेहा ने लिखित शिकायत देकर एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शुक्रवार, 4 अगस्त को इन पांच लोगों के खिलाफ सेक्शन 306 और IPC 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। नितिन देसाई ने 2 अगस्त
को अपने एनडी स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी।
मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती है विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की अगली बैठक
नयी दिल्ली। विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ( इंडिया) की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को हो सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को 22 अगस्त 2024 तक एक साल का सेवा विस्तार मिला
नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को शुक्रवार को 22 अगस्त, 2024 तक एक साल का सेवा विस्तार दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली। यह इस पद पर उनका चौथा सेवा विस्तार है। असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी भल्ला को अगस्त 2019 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था।
सत्य की हमेशा जीत होती है, मैं समर्थन के लिए लोगों को धन्यवाद देता हूं: राहुल गांधी
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि के मामले में उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद शुक्रवार को कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। गांधी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती ही है। मुझे क्या करना है, उसे लेकर मेरे मन में स्पष्टता है।’’
देश के 148 में से सिर्फ 22 हवाई अड्डे ही लाभ की स्थिति मेंः संसदीय समिति
नयी दिल्ली। एक संसदीय समिति ने कहा है कि देश का नागर विमानन क्षेत्र वृद्धि की राह पर होने के बावजूद जनांकिकीय लाभांश का पूरा फायदा नहीं उठा पाया है और इसके 148 में से सिर्फ 22 हवाई अड्डे ही लाभ कमा पा रहे हैं। राज्यसभा सदस्य सुजीत कुमार की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने शुक्रवार को संसद में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में यह टिप्पणी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जैसे विशाल आकार वाले देश के लिए सक्रिय स्थिति वाले हवाई अड्डों की संख्या बेहद कम है।
सितंबर में 60-70 रुपये किलो पर पहुंच सकते हैं प्याज के दाम : रिपोर्ट
मुंबई। तंग आपूर्ति के कारण प्याज की कीमत इस माह के अंत में खुदरा बाजार में बढ़ने की आशंका है और अगले महीने यह लगभग 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। हालांकि, अक्टूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी, जिससे कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है। शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह कहा गया। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘मांग-आपूर्ति में असंतुलन का असर अगस्त के अंत में प्याज की कीमतों पर दिखने की आशंका है। जमीनी स्तर पर बातचीत से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार खुदरा बाजार में सितंबर की शुरुआत से कीमतों में अच्छी-खासी वृद्धि होने की आशंका है और यह 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। हालांकि, कीमत 2020 के उच्चतम स्तर से नीचे रहेगी।’’
भारत की मार्टिना देवी ने महिलाओं की 81 किलोग्राम से अधिक युवा वर्ग में रजत पदक जीता
ग्रेटर नोएडा। भारत की मार्टिना देवी ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में शुक्रवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन से पहले महिलाओं की 81 किग्रा से अधिक युवा वर्ग में रजत पदक जीता। मार्टिना ने कुल 218 किग्रा (95+123) वजन उठाकर युवा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया।