गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:9 Minute, 6 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में

सुर्खियां

  • हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से तबाही, शिमला में भूस्खलन की चपेट में आया मंदिर, नौ लोगों की मौत।
  • कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बोले- बीजेपी को वोट देने वाले लोग राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं।
  • “हर घर तिरंगा” अभियान रविवार को हरियाणा के नूंह ज़िले में शुरू किया गया।
  • संजय राउत ने कहा है कि अगर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आने वाला लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ेंगी तो मोदी चुनाव हार सकते हैं।
  • वेस्टइंडीज़ की टीम ने भारत के ख़िलाफ़ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आख़िरी मुकाबले को आठ विकेट से जीतने के साथ सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया।
  • शरद पवार ने कहा कि कुछ “शुभचिंतक” उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बीजेपी के साथ चले जाएं, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे।
  • हरियाणा के पलवल में रविवार को हुई वीएचपी की महापंचायत में नूंह में बृजमंडल यात्रा को दोबारा शुरू करने का एलान, कहा- लोगों को हथियार बांटे जाएं।

नूंह में हिंसा के दो सप्ताह बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह में स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं और पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी। नूंह में दो सप्ताह पहले सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी। बाद में इसे 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था। इकतीस जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा की आग गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी।

अनवार-उल-हक काकड़ ने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए अनवार-उल-हक काकड़ ने सोमवार को शपथ ली। काकड़ ने अपनी नियुक्ति के बाद संसद के उच्च सदन सीनेट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सोमवार को स्वीकार कर लिया गया।

ठाणे के अस्पताल में मौत के मामले में 25 अगस्त तक रिपोर्ट देगी जांच समिति

मुंबई। ठाणे के कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 24 घंटे की अवधि में 18 लोगों की मौत की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित नौ सदस्यीय समिति से 25 अगस्त तक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार, समिति की अगुवाई स्वास्थ्य आयुक्त धीरज कुमार करेंगे।

महा विकास आघाड़ी में कोई भ्रम नहीं, मुंबई में विपक्षी गठबंधन की सफल बैठक करेंगे : शरद पवार

बारामती (महाराष्ट्र)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में हुई उनकी मुलाकात को लेकर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है। पवार ने बारामती में संवाददाताओं को बताया, ‘‘एमवीए एकजुट है और हम 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक का सफल आयोजन करेंगे।’’

न्यायालय ने प्रधान न्यायाधीश को गलत तरीके से उद्धृत करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को फर्जी करार दिया

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उस सोशल मीडिया पोस्ट को ‘फर्जी’ और ‘गलत इरादे वाला’ करार दिया, जिसमें एक फाइल तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए और प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को गलत तरीके से उद्धृत कर लोगों से अधिकारियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने की अपील की गई थी। शीर्ष न्यायालय द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि प्रधान न्यायाधीश ने ऐसा कोई पोस्ट जारी नहीं किया है, ना ही उन्होंने इस तरह के किसी पोस्ट को अधिकृत किया।

जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास से सामना करें: आत्महत्या की नीट संबंधी घटना के बाद स्टालिन की सलाह

चेन्नई। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक परीक्षार्थी के कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने युवाओं से सोमवार को अपील की कि वे आत्महत्या के बारे में सोचने से बचें और जीवन की कठिनाइयों का आत्मविश्वास के साथ सामना करें। स्टालिन के बेटे और कैबिनेट मंत्री उदयनिधि ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि नीट के खिलाफ ‘‘कानूनी संघर्ष’’ जारी रहेगा।

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ‘उत्कृष्ट सेवा’ पदक से सम्मानित

नोएडा (उप्र) गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए ‘उत्कृष्ट सेवा’ पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा साझा की गई एक सूची के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा सराहनीय सेवा पदक की घोषणा 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की 2000 बैच की अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने 2022 में गौतमबुद्ध नगर के दूसरे पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाला। इससे पूर्व उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक, प्रधान मंत्री द्वारा सिल्वर बैटन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक और अतीत में डीजीपी के प्रशस्ति डिस्क (प्लैटिनम, गोल्ड और सिल्वर) से सम्मानित किया गया है। सिंह (49) के बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक और समाजशास्त्र में परास्नातक हैं। लक्ष्मी सिंह कई जनपदों में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वह वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर में कार्य कर चुकी है। नोएडा में तैनाती से पहले वह लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक पर पर कार्यरत थीं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!