शाश्वत स्वर : तप का अहंकार

0 0
Read Time:2 Minute, 49 Second
नरेश मिश्र

एक बौद्ध भिक्षु को अपनी तपसाधना पर अहंकार हो गया। वे चारो ओर घूम घूम कर अपना प्रचार करने लगे। उन्हें बौद्ध धर्म के प्रचार से कोई मतलब नहीं रह गया। वे जिस नगर में भिक्षा के लिए निकलते वहां अपने ज्ञान का अहंकार बघारते। विनम्र होकर भिक्षा के लिए किसी गृहस्थ के दरवाजे खड़ा होना बौद्ध धर्म का नियम है। लेकिन अहंकारी भिक्षु इस नियम का पालन नहीं करते थे। उनके अहंकार की चर्चा नगर में होने लगी।

नगर के गृहस्थ इस बौद्ध भिक्षु के वचनों पर चकित थे। एक दिन अहंकारी भिक्षु नगर के मार्ग पर जा रहा था। उसके सामने क्रोधी आक्रमणकारी मेढ़ा आ गया। मेढ़ा ने लाल आंखों से भिक्षु को घूरा। फिर वह पीछे हटा। उसने सिर झुकाया। नागरिक चीख पड़े भदंत ! आप मार्ग से हट जाइए। यह मेढ़ा आपके ऊपर आक्रमण करने वाला है। भिक्षु हंसकर बोला, आयुष्मानों चिंता मत करो।

मेरी तप साधना के समक्ष सिर झुका रहा है । एक नागरिक ने कहा आपको भ्रम हो रहा है। यह मेढ़ा आक्रमण करने के लिए सिर झुका रहा है। आप फौरन मार्ग से हट जाइए। चबूतरे पर चढ़ जाइए। नहीं तो आपका प्राण संकट में पड़ जाएगा । भिक्षु अहंकार में बोला, मूर्ख ! तुम मेरी साधना पर अविश्वास करते हो, यह मेढ़ा मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता। मेढ़े ने तेजी से आगे बढ़कर भिक्षु को अपनी सींग पर उठा लिया और दूर फेंक दिया। तब तक नागरिक लाठी लेकर मेढ़े पर टूट पड़े। आक्रमणकारी मेढ़ा भाग गया। भिक्षु की हड्डियां टूट गईं। वे अचेत हो गए।

नागरिकों ने उन्हें किसी तरह उठाकर शल्य चिकित्सक के पास पहुंचाया। तब तक भिक्षु को होश आ गया था । वे वेदना से कराह रहे थे। शल्य चिकित्सक ने सारी घटना सुनकर कहा। भिक्षु आप तप समाधि में लीन हैं, यह अच्छी बात है लेकिन किसी भिक्षु को तप का अहंकार नहीं करना चाहिए । अपने गांवों में एक दोहा कहा जाता है। जो मेढ़ा पीछे हटे, लपकत चले तुरंग, जो शत्रू हंसकर मिले तबहि संभालो खड्ग।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!