जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

0 0
Read Time:4 Minute, 11 Second
  • प्रदेश के गांवों में मोबाइल पर अब बजेगी पानी की धुन

  • ग्रामीणों के मोबाइल पर अब गूंजेगा सदेश ‘…बधाई हो आपके घर पहुंचेगा शुद्ध पानी’

  • जल शक्ति मंत्री ने नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में दी हिदायत

  • अधिकारी और कर्मचारी अपने काम से बदलें छवि

  • हर अफसर योजना वाले जनपदों में रात्रि विश्राम, जल्द सूची होगी तैयार

  • बरसात से पहले आर्सेनिक और संचारी रोगों से प्रभावित गांव में प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें

  • मेरे दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले हैं

  • योजनाओं की रफ्तार और गुणवत्ता में कोई परेशानी तो मुझे बताएं – श्री स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ। बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेश भर के ग्रामीणों के मोबाइल पर अब “बधाई हो…, आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी।” अब इस तरह के संदेश गूंजेंगे। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अब ग्रामीणों को उनके मोबइल पर यह जानकारी देगा। इसके निर्देश प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों को दिये। जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले आर्सेनिक और संचारी रोगों से प्रभावित गांव को प्राथमिकता के आधार पर लेकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही अफसर योजना वाले जनपदों में रात्रि विश्राम करें। इसकी लिस्ट जल्द तैयार करने के उन्होंने निर्देश दिये। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जल निगम सभागार में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हमें अथक परिश्रम से विभाग की छवि को बदलना है।

The tune of water will now play on mobile in the villages of the state

अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं। मेरे दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले हैं। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों ओर कर्मचारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमको हर घर नल योजना के जरिये गरीबों के घर तक स्वच्छ पेजयल पहुंचाने का सौभाग्य दिया है। हमें इस अवसर से चूकना नहीं चाहिये। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वख्त परिश्रम करने को तैयार हूं। विभागीय बैठक में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि योजनाओं की रफ्तार और गुणवत्ता में अगर किसी तरह का रोड़ा आ रहा है तो अफसर मुझे बताएं। मैं तत्काल उसका समाधान करूंगा। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे श्री अनुराग श्रीवास्तव, अधिशाषी निदेशक ग्रामीण जलापूर्ति श्री अखंड प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog Politics

15 जून से पहले बाढ़ से बचाव की पूरी कर लें तैयारी – स्वतंत्र देव सिंह

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मन्त्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को उदयगंज स्थित सिचाई विभाग मुख्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सिंचाई विभाग की कई महात्वाकांक्षी परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। जलशक्ति मंत्री ने बैठक में लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा की, साथ […]

Read More
Blog Politics

बुन्देलखण्ड में शुद्व पेयजल को तैयार करें 100 दिन का एक्शन प्लान: स्वतंत्र देव

योजनाओं के क्रियान्वयन और गुणवत्ता में शिथिलता स्वीकार नहीं अधिकारी क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर पेयजल परियोजनाओं की हकीकत जानें जल शक्ति मंत्री ने नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अफसरों के साथ बैठक में दिए निर्देश झांसी। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों से कहा कि बुन्देलखण्ड में शुद्व […]

Read More
Politics

जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने नवरात्रि के पहले दिन विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया

लोककल्याण के लिए योजनाओं में तेजी लाकर, प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के अंतर्गत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाया जाएगा शुद्ध पेयजल गरीबों और समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाए जाने का कार्य किया जाएगा जल को प्रदूषित होने से बचाया जा सके और लोगों के घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जा […]

Read More
error: Content is protected !!