प्रतापगढ़ में एसडीएम की पिटाई से हुई नाजिर की मौत का मामला गरमाया

0 0
Read Time:4 Minute, 26 Second
  • एसडीएम के घर पर चलाए योगी सरकार बुलडोजर— रूपेश
  • आरोपी एसडीएम की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतरेंगे कर्मचारी— अश्वनी
  • ब्यूरोक्रेट एसडीएम को गिरफ्तारी से बचा कर सरकार की छवि धूमिल कर रहे हैं— मदनमुरारी

गोरखपुर। प्रतापगढ़ में एसडीएम की पिटाई से हुए नाजिर की मौत मामले को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आपात बैठक पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री रुपेश कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन मंत्री श्री अश्विनी श्रीवास्तव ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए श्री रुपेश श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वप्रथम तो मैं इस सरकार के मुखिया योगी जी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने परिषद के ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी एसडीएम को निलंबित किया, तथा उसके ऊपर हत्या का मुकदमा लिखाया, लेकिन अगर एसडीएम की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पा रही है तो उसके घर पर योगी जी बुलडोजर चलाएं ताकि वह हार मान कर गिरफ्तारी दे, श्री श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी अतिशीघ्र पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दें तथा उनके आश्रित को नौकरी दे जिससे पीड़ित परिवार का भरोसा सरकार पर बना रहे।

मंत्री श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा की प्रशासन शीघ्र ही आरोपी एसडीएम को गिरफ्तार करे वरना मजबूर होकर कर्मचारी समाज को सड़क पर उतरना पड़ेगा जिससे सरकार की छवि धूमिल होगी, इसलिए हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि हर हाल में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजने का काम करें। अपने संबोधन में उपाध्यक्ष श्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की स्थानीय प्रशासन व ब्यूरोक्रेट की मदद के कारण अभी तक आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,इन ब्यूरोक्रेट के कारण हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री के सरकार की छवि धूमिल हो रही है ,इसलिए हम सब मा० मुख्यमंत्री जी से गुहार करते हैं कि इस मामले को और गंभीरता से लेते हुए एसडीएम की गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करे, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उनके एक परिजन को शीघ्र नौकरी देकर पीड़ित परिवार के घाव पर मरहम लगाने का काम करें। बैठक को वरिष्ठ कर्मचारी नेता बंटी श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

बैठक में ई० श्रीनाथ गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, तारकेश्वर शाही,यशवीर श्रीवास्तव,जितेंद्र कुमार, अमरजीत यादव, शशिकला सिंह, संतोष सिंह, अनूप कुमार, हरीश कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र राय, अरुण द्रिवेदी, जयराम गुप्ता, रामधनी पासवान, फुलई पासवान, अजय सोनकर, निसार अहमद,एस के विश्वकर्मा, भारतेंदु यादव, शब्बीर अली, इजहार अली, अनिल किशोर पांडेय, वरुण बैरागी, राजेश सिंह, विजय शर्मा, शीला पांडे, विनीता सिंह, मोहम्मद आरिफ, सूर्यवेद यादव, योगेंद चौबे, अजय सिंह, पृथ्वीनाथ गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, प्रभु दयाल सिन्हा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!