न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
आज की सुर्खियां :
प्रोजेक्ट-75 की छठी पनडुब्बी INS वागशीर की जाएगी लॉन्च, 12 महीने के होंगे परीक्षण।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर DDMA की बैठक, स्कूल बंद करने पर होगा फैसला।कोरोना के नए मामले बच्चों पर ज्यादा भारी हैं। दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद के भी 25 स्कूलों में अब तक 162 बच्चे और टीचर संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 3 गुना बढ़ने से आज DDMA ने बैठक बुलाई है।
IPL में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।
विश्व ने मानी आयुर्वेद की अहमियत, PM मोदी ने गुजरात में रखी WHO के ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर की नींव
दूध उत्पादन के मामले में पहले स्थान पर भारत; गेहूं और चावल से भी अधिक उत्पादन : मोदी
बनासकांठा (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत सालाना 8.5 लाख करोड़ रुपये की कीमत का दूध का उत्पादन करता है, जो गेहूं और चावल की पैदावार से अधिक है और छोटे किसान डेयरी क्षेत्र के सबसे बड़े लाभार्थी हैं।
कांग्रेस का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’उदयपुर में अगले महीने
नई दिल्ली। कांग्रेस पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने, नयी चुनौतियों से निपटने और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श के लिए 13 से 15 मई के बीच राजस्थान के उदयपुर में ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन करेगी।
एसबीआई, बीओबी, अन्य ने ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत तक वृद्धि की, ईएमआई बढ़ेगी
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित प्रमुख बैकों ने अपनी प्रमुख ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। इसके साथ ही आवास, कार और व्यक्तिगत ऋण की मासिक किस्त (ईएमआई) बढ़ेगी।
दिल्ली में ऐप आधारित कैब चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
नई दिल्ली। सीएनजी की कीमतों में सब्सिडी और किराया दरों में संशोधन की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में उबर और ओला जैसी ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
राष्ट्रपति ने दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘दिल्ली नगर निगम संशोधन विधेयक 2020’ को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण का प्रावधान किया गया है।
कुछ महीने पहले भी प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर उत्सुक थीं सोनिया: मोइली
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कुछ महीने पहले भी किशोर को पार्टी में शामिल कराने के लिए ‘बहुत उत्सुक’ थीं, लेकिन इसमें विलंब हो गया।
21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे,जिसके लिए बहु स्तरीय सुरक्षा तंत्र तैयार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल रहा सज्जाद गुल आतंकवादी घोषित
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य शेख सज्जाद उर्फ सज्जाद गुल को मंगलवार को आतंकवादी घोषित किया। वह श्रीनगर में 2018 में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या का षड्यंत्र रचने में शामिल था।
दलित किशोर की पिटाई व पैर चटवाने का वीडियो आया सामने, आठ आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली/लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में दसवीं के एक दलित छात्र की पिटाई और एक युवक द्वारा उससे अपने पैर चटवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शोभा यात्रा-धार्मिक जुलूस बिना इजाजत न निकाले जाएं : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद के त्योहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पड़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिया है कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि उसकी आवाज उस परिसर से बाहर न जाए।
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,860 हुई
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,247 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11,860 पर पहुंच गई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल ने ली शपथ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों ने कई दिन के विलंब के बाद आखिरकार मंगलवार को पद की शपथ ली। शरीफ मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं और नौजवानों को शामिल किया गया है।
राष्ट्रपति की शक्तियों पर अंकुश लगाने संबंधी प्रस्ताव लंका की संसद में पेश
कोलंबो। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति की शक्तियों पर अंकुश लगाने और संसद को सशक्त बनाने के लिए संविधान में 19वें संशोधन को बहाल करने का एक प्रस्ताव मंगलवार को पेश किया। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पेश किया गया है, जब श्रीलंका अप्रत्याशित आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लोग लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
औद्योगिक केंद्र पूर्वी यूक्रेन पर नियंत्रण के लिये रूस ने तेज किए हमले
कीव। यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं जिसके तहत सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोर्चे के तहत आने वाले शहरों और कस्बों को निशाना बनाया जा रहा है और दोनों ही पक्षों ने इसे युद्ध का एक नया चरण बताया है।
खेल :
एशियाई चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों को तीन कांस्य पदक
उलानबटोर (मंगोलिया)। भारतीय पहलवानों के लिए मंगलवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में यादगार दिन रहा जब भारत के पांच ग्रीको रोमन पहलवानों में से सुनील कुमार सहित तीन ने कांस्य पदक जीते।