न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो। पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
ब्रिटेन ने रक्षा, कारोबार एवं निवेश संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने का निर्णय किया
नई दिल्ली। दुनिया में तीव्र भू-राजनीतिक उथल पुथल की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को एक नये एवं विस्तारित भारत-ब्रिटेन रक्षा गठजोड़ पर सहमति व्यक्त की तथा अक्तूबर 2022 तक समग्र एवं संतुलित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को ‘बेहतर हलफनामा’ दाखिल करने का दिया निर्देश
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस के उस हलफनामे पर शुक्रवार को अप्रसन्नता जतायी, जिसमें कहा गया था कि पिछले साल यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘‘कोई नफरती भाषण नहीं दिया गया था।’’ शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को ‘‘बेहतर हलफनामा’’ दाखिल करने का निर्देश भी दिया।
दिल्ली में फिर मास्क लगाना अनिवार्य, उल्लंघन पर 500 रुपये जुर्माना
नई दिल्ली। मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने के तीन हफ्ते के अंदर ही दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से सार्वजनिक स्थानों पर तत्काल प्रभाव से मास्क अनिवार्य कर दिया और किसी भी उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।जहांगीर पुरी में हिंदू और मुसलमान, रविवार को एक साथ निकालेंगे तिरंगा यात्रा
नई दिल्ली। हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में स्थानीय शांति समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को क्षेत्र में शांति व सद्भाव की अपील की। इस दौरान दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से गले मिले और दोबारा ऐसी घटनाएं न हों, यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
कांग्रेस, माकपा व निर्दलीय विधायकों ने मेवानी से मुलाकात की, समर्थन में प्रदर्शन किया
कोकराझार (असम)। असम के कोकराझार जिले की एक अदालत द्वारा गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को पुलिस हिरासत में भेजे जाने के एक दिन बाद, कई विपक्षी विधायकों ने शुक्रवार को उनके पक्ष में प्रदर्शन किया और उनसे मुलाकात की। कांग्रेस ने कोकराझार थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां दलित नेता को रखा गया है।
माफिया राज के खिलाफ लड़ाई में ईमानदार व्यक्ति भगवंत मान का साथ दूंगा : नवजोत सिंह सिद्धू
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ‘माफिया राज’ के कारण पार्टी पंजाब चुनाव हारी है और अब उसे खुद को नये स्वरूप में ढालने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘छोटा भाई’ और ‘ईमानदार व्यक्ति’ बताकर उनकी तारीफ भी की।
जम्मू में मुठभेड़ में जैश के दो आत्मघाती हमलावर ढेर, सीआईएसएफ अधिकारी शहीद
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले फिदायीन हमला करने की आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) की कोशिश शुक्रवार को नाकाम कर दी गयी और सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सीआईएसएफ का एक अधिकारी भी शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए: कमलनाथ
इंदौर। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को संबंधित क्षेत्र की “अनुभवी शख्सियत” बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को उनके अनुभव का लाभ उठाना चाहिए।
वित्त मंत्री सीतारमण ने आंतक के वित्तपोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
वाशिंगटन। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली की सुरक्षा में वित्तीय कार्यवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के वैश्विक नेटवर्क की भूमिका की सराहना की और धनशोधन तथा आतंक के वित्त पोषण के खिलाफ लड़ाई में भारत की राजनीतिक प्रतिबद्धता दोहराई।
एनएससी ने सरकार गिराने के पीछे विदेशी साजिश होने के इमरान के आरोपों को खारिज किया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के दावों के विपरीत उनकी सरकार को गिराने के पीछे कोई विदेशी साजिश नहीं थी।
कश्मीर में मानवाधिकार के हालात पर अमेरिकी सांसद ने चिंता जताई
वाशिंगटन। एक प्रमुख अमेरिकी सांसद ने कश्मीर में मानवाधिकार के हालात को लेकर चिंता जताई है। सांसद एंडी लेविन ने कहा कि अमेरिकी सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिये कि वह भारत जैसे लोकतंत्र से बेहतर होने की उम्मीद करता है।
अंशु राधिका को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत, मनीषा को कांस्य पदक
उलानबटोर (मंगोलिया)। अंशु मलिक को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शुक्रवार को यहां शुरुआती तीनों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद 57 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
IPL :
टी20, मुंबई को निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा : तेंदुलकर
मुंबई। मुंबई इंडियंस टीम के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर ने टी20 को ‘क्रूर ’ प्रारूप बताया है जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती है। उन्होंने पांच बार की आईपीएल चैम्पियन टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह दी है।
अर्थ, व्यापार:
ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंताओं के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे लुढ़का
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली और अमेरिका मुद्रा में मजबूती से शुक्रवार को रुपया 25 पैसे टूटकर 76.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।