गुड मॉर्निंग न्यूज़ : सुबह के प्रमुख समाचार एक नजर में 

0 0
Read Time:8 Minute, 51 Second

न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार। इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
आज की सुर्खियां :

  • मुंबई की सेशन कोर्ट सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
  • PM मोदी ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के मौके पर सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • IPL के 39वें मैच में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
  • नयी चुनौतियों से निपटने के लिए भारत और यूरोपीय संघ ने व्यापार व प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना ki
  • जीत के बाद मुसीबत में लखनऊ, पूरी टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा जुर्माना, कप्तान केएल राहुल पर बैन का खतरा ।
  • यूक्रेन ने रूस के 100 किलोमीटर अंदर हमला कर ऑयल डिपो तबाह किया, रूस ने यूक्रेन के 5 रेलवे स्टेशनों पर मिसाइलें दागीं।
  • सैन्य खर्च में भारत तीसरे नंबर पर, अमेरिका सबसे आगे; 2021 में दुनिया का सैन्य खर्च पहली बार 2.10 लाख करोड़ डॉलर के पार।

गौतम अडाणी दुनिया वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दुनिया के 5वें सबसे अमीर बने 

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स के मुताबिक, 59 साल के अडाणी की कुल संपत्ति 123.7 अरब डॉलर है। अब सिर्फ बिल गेट्स, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस और एलन मस्क उनसे आगे हैं। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं।

पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने व्यापार प्रौद्योगिकी परिषद पर सहमति जताई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने तेजी से बदलती भू राजनीतिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में विश्वसनीय प्रौद्योगिकी और सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी चुनौतियों के समाधान के लिए यूरोपीय संघ-भारत व्यापार और प्रौद्योगिक परिषद की शुरुआत किए जाने को लेकर सोमवार को सहमति जताई।

सरकार ने भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में 16 यूट्यूब चैनलों पर रोक लगाई

नई दिल्ली। सरकार ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित भ्रामक सूचनाएं फैलाने के मामले में एक फेसबुक अकाउंट और 16 यूट्यूब चैनलों पर सोमवार को रोक लगा दी। इन चैनलों में से छह पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

चुनौतियों से निपटने के लिए कांग्रेस गठित करेगी कार्य समूह, 13-15 मई को ‘चिंतन शिविर’

नई दिल्ली। कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को फैसला किया कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ का गठन किया जाएगा।

नवनीत राणा के आरोपों पर महाराष्ट्र सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी

नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने गिरफ्तार की गईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा द्वारा राज्य पुलिस पर लगाए गए आरोपों के बाद सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से 24 घंटे के भीतर विस्तृत जानकारी मांगी।

समान नागरिक संहिता ‘अच्छी पहल’, राज्य सरकार कर रही है अध्ययन: जयराम ठाकुर

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू (यूसीसी) करने बाबत उठाए गए कदम को एक ‘‘अच्छी पहल’’ करार दिया और कहा कि इस विचार को उनके राज्य में कैसे लागू किया जा सकता है, इस बारे में अध्ययन किया जा रहा है।

सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा, चालू वित्त वर्ष में 7.5-8 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 से 8 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है और इसमें निर्यात की प्रमुख भूमिका होगी।

कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना स्थायी शांति हासिल नहीं की जा सकती : शरीफ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ अच्छे संबंधों की इच्छा व्यक्त की है और रेखांकित किया कि कश्मीर विवाद के ‘‘न्यायसंगत’’ समाधान के बिना स्थायी शांति हासिल नहीं की जा सकती।

कांग्रेस ने ‘चिंतन शिविर’ के लिए छह समन्वय समितियों का गठन किया

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अगले महीने राजस्थान के उदयपुर में होने वाले ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ के मद्देनजर छह समन्वय समितियों का गठन किया है जो तीन दिन चलने वाले इस आयोजन के लिए विभिन्न विषयों पर पेपर तैयार करेंगी और चर्चा का नेतृत्व करेंगी।

राज्य सरकार के लिए लाउडस्पीकर लगाने या हटाने का कोई प्रावधान नहीं : पाटिल

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार के लिए लाउडस्पीकर लगाने या हटाने का कोई प्रावधान नहीं है।

भाजपा नेता सोमैया की कार पर हमले के आरोप में मुंबई के पूर्व मेयर सहित चार गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की कार पर पिछले हफ्ते हुए कथित हमले के सिलसिले में शहर के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर सहित शिवसेना के चार सदस्यों को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महंगाई को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर बढ़ाना ‘राष्ट्र विरोधी कदम’ नहीं : राजन

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को महंगाई को काबू में लाने के लिये नीतिगत दर बढ़ाने की जरूरत होगी और इस वृद्धि को राजनेताओं तथा नौकरशाहों को ‘राष्ट्र-विरोधी’ कदम के रूप में नहीं लेना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Blog ज्योतिष

साप्ताहिक राशिफल : 14 जुलाई दिन रविवार से 20 जुलाई दिन शनिवार तक

आचार्य पंडित शरद चंद्र मिश्र अध्यक्ष – रीलीजीयस स्कॉलर्स वेलफेयर सोसायटी सप्ताह के प्रथम दिन की ग्रह स्थिति – सूर्य मिथुन राशि पर, चंद्रमा तुला राशि पर, मंगल और गुरु वृषभ राशि पर, बुध और शुक्र, कर्क राशि पर, शनि कुंभ राशि पर, राहु मीन राशि पर और केतु कन्या राशि पर संचरण कर रहे […]

Read More
Blog national

तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी सम्पन्न

द्वितीय राष्ट्रीय वृक्ष निधि सम्मान -२०२४ हुए वितरित किया गया ११००० पौधों का भी वितरण और वृक्षारोपण महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले की तुलजापुर तहसील के गंधोरा गाँव स्थित श्री भवानी योगक्षेत्रम् परिसर में विगत दिनों तीन दिवसीय राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्टी का आयोजन किया गया। श्री भवानी योगक्षेत्रम् के संचालक गौसेवक एवं पर्यावरण संरक्षक योगाचार्य […]

Read More
Blog uttar pardesh

सनातन धर्म-संस्कृति पर चोट करते ‘स्वयंभू भगवान’

दृश्य 1 : “वो परमात्मा हैं।” किसने कहा ? “किसने कहा का क्या मतलब..! उन्होंने ख़ुद कहा है वो परमात्मा हैं।” मैं समझा नहीं, ज़रा साफ कीजिये किस परमात्मा ने ख़ुद कहा ? “वही परमात्मा जिन्हें हम भगवान मानते हैं।” अच्छा आप सूरजपाल सिंह उर्फ़ भोलेबाबा की बात कर रहे हैं। “अरे..! आपको पता नहीं […]

Read More
error: Content is protected !!