गोरखपुर। “विश्व पुस्तक दिवस” के अवसर पर आधारशिला परिवार द्वारा आयोजित आज शाम वार्षिक पारिवारिक मिलन ईवीएम संगोष्ठी, सहभोज से पूर्व एक सुसज्जित पुस्तकालय का शुभ उद्घाटन एवं लोकार्पण हुआ। आधारशिला परिवार के सम्मानित संरक्षक एवम् वरिष्ठ सर्जन डॉ. एके सिंह ने अपने आवास/औषधालय हुमायूंपुर में एक सुसज्जित कमरा आधारशिला परिवार को पुस्तकालय हेतु प्रदान किया है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. रेखा रानी शर्मा द्वारा निर्मित माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डा रुप कुमार बनर्जी, संरक्षक पूर्व वायुसेना अधिकारी प्रेम नारायण श्रीवास्तव, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवम् समाजसेवी चन्दर प्रकाश गर्ग एवं वरिष्ठ नाट्यकर्मी तमाल आचार्य ने पुस्तकालय हेतु कुछ पुस्तकें सचिव दीपक चक्रवर्ती निशांत को सौंपा।
इस अवसर पर”आधारशिला” के अध्यक्ष डॉ. रूप कुमार बनर्जी ने कहां कि पुस्तकें सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक सच्चा साथी है। आजकल के इलेक्ट्रॉनिक युग में जहां कंप्यूटर एवं मोबाइल से ही पुस्तकों को प्राप्त किया जा सकता है वही किसी जगह पर बैठकर पुस्तकों को पढ़ने एवं बगल में कॉपी रखकर कुछ आवश्यक कोट्स को लिखने का अपना एक अलग ही आनंद एवं संतुष्टि प्राप्त होता है। इस दौरान द्वारिका प्रसाद मौर्य, डा राजेश चन्द्र गुप्त, विरेन्द्र पाल, चैताली बनर्जी, प्रतिमा चक्रवर्ती, सारिका राय, बलिराम शुक्ल, संगीता राय, अनिता रानी, उदयन मुखर्जी, विनय कुमार शर्मा, सुनील बनर्जी, संगीता त्रिपाठी, सुब्रत कुमार, आदि उपस्थित रहे।