न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
आज के प्रमुख कार्यक्रम :
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियां उज्जवला दिवस पर देश भर में 5 हजार से ज्यादा LPG पंचायत करेंगी।
- सीएम योगी आदित्यनाथ पेंशन पोर्टल की शुरुआत करेंगे, इसे वित्त विभाग ने तैयार किया है।
- IPL में दोपहर 3:30 बजे दिल्ली-लखनऊ और शाम 7:30 बजे से हैदराबाद-चेन्नई का मैच होगा।
- मुख्यमंत्रियों और चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस में CJI ने कहा- ड्यूटी निभाते वक्त लक्ष्मण रेखा न भूलें।
- ED ने जैकलीन फर्नांडीस की 7.23 करोड़ की एफडी जब्त की, यह रकम जेल में बंद ठग सुकेश ने दी थी।
- उद्धव बोले- बाला साहब की तरह कपड़े पहनकर खुद को उनके जैसा समझने लगे राज, वे BJP की ‘D’ टीम ।
प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में 197 पूर्व अफसर और जज, 108 नौकरशाहों को चिट्ठी से जवाब दिया
देश के 8 रिटायर्ड जज, 97 ब्यूरोक्रेट्स और 92 आर्मी ऑफिसर्स ने PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में खुला पत्र लिखा है। इससे पहले 108 नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री से भाजपा के शासन वाले राज्यों में ‘नफरत की राजनीति खत्म’ करने की अपील की थी। इन लोगों को मोदी सरकार का विरोधी बताकर ताजा चिट्ठी में लिखा गया है कि वे सरकार के खिलाफ जनता की राय बदलना चाहते हैं।
मोदी ने अदालतों में स्थानीय भाषाओं के इस्तेमाल, सरल शब्दों में कानूनों की व्याख्या पर जोर दिया :
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदालतों में स्थानीय भाषाओं के इस्तेमाल और सरल शब्दों में कानूनों को समझाने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि इससे न्याय प्रणाली में आम नागरिकों का विश्वास बढ़ेगा और वे इससे अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।
मौसम :
देश में बांदा सबसे गर्म रहा
उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत में मई के महीने में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत :
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 1990 के बाद से अप्रैल महीने में इस साल सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। साथ ही, क्षेत्र में मई में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। नॉर्थवेस्ट और सेंट्रल इंडिया में अप्रैल बीते 122 साल में सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया। महीने के आखिरी दिन यूपी के ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। इनमें बांदा देश में सबसे गर्म था। यहां पारा 47.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 46.6 डिग्री तापमान चंद्रपुर में रहा। राजधानी दिल्ली का तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटियाला हिंसा में तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गाज
पटियाला। पंजाब सरकार ने खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च में हिंसा के मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। परवाना पर पहले से चार केस दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में 6 FIR दर्ज कर 25 लोगों को नामजद किया है। हिंसा के दौरान हालात न संभाल पाने की वजह से भगवंत मान सरकार ने पटियाला के IG, SSP और DSP के साथ दो SHO को भी
तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत के मुताबिक बिजली मिलेगी : बिजली मंत्री
नई दिल्ली। बिजली की बढ़ती मांग के बीच केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत एवं मांग के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी।
फेमा कानून के उल्लंघन के आरोप में ईडी ने शाओमी इंडिया के 5,551 करोड़ रुपये जब्त किए
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल विनिर्माता कंपनी शाओमी के बैंक खातों में जमा 5,551 करोड़ रुपये की राशि को भारत के विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेरा) नियमों का उल्लंघन करने के मामले में जब्त कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर पोलियो का दूसरा मामला सामने आया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में दो साल की एक बच्ची पोलियो से संक्रमित पाई गई है। एक सप्ताह के भीतर पाकिस्तान में पोलियो का यह दूसरा मामला सामने आया है।
मेवानी ने कोकराझार में जमानत की औपचारिकताएं पूरी की, गुजरात रवाना होंगे
कोकराझार। गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने शनिवार को कोकराझार की अदालत में जमानत संबंधी लंबित औपचारिकताएं पूरी कीं और उम्मीद है कि वह गुवाहाटी जाने के बाद अपने गृह राज्य वापस लौटेंगे।
तीन देशों की यात्रा के दौरान 25 कार्यक्रमों में शमिल होंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो मई से तीन देशों का दौरा करेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और उन देशों में लगभग 65 घंटे बिताएंगे। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भारत, पाक में भीषण गर्मी के लिए जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी होगी: डब्लूएमओ
संयुक्त राष्ट्र। भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने के बीच मौसम पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी ने कहा है कि दोनों देशों में अत्यधिक गर्मी के लिए पूरी तरह से जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराना जल्दबाजी होगी।
उत्तर प्रदेश में 46 हजार अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए, करीब 59 हजार की आवाज धीमी हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी तक धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति लगे करीब 46 हजार लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं और वैध तरीके से लगे करीब 59 हजार लाउडस्पीकर (ध्वनि विस्तारक यंत्र) की आवाज धीमी की गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस की ‘‘महंगाई मैराथन’’ : विजेताओं को पेट्रोल, सोयाबीन तेल और नींबू दिए गए
इंदौर (मध्यप्रदेश)। आसमान छूती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के संगठन सेवा दल ने शनिवार को इंदौर में अनूठे विरोध प्रदर्शन के तहत युवकों और युवतियों की दौड़ आयोजित की।
केरल में चार किशोरों के यौन शोषण मामले में पादरी को 18 साल की सश्रम कैद
कोल्लम (केरल)। केरल की एक अदालत ने पांच साल पहले कोल्लम जिले में एक विद्यालय के चार किशोरों का यौन शोषण करने के मामले में एक पादरी को 18 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
बिजली संकट से निपटने के लिए सरकार ‘बिल्कुल भी तैयार नहीं’: चिदंबरम
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शनिवार को व्यापक बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने ‘सही समाधान’ ढूंढ़ लिया है, जो यात्री ट्रेन को रद्द करने और कोयला से लदी ट्रेन (मालगाड़ी) चलाने का है।
आईपीएल :
तेवतिया और मिलर की अटूट साझेदारी से गुजरात ने बेंगलोर को हराया
मुंबई। मैन ऑफ द मैच राहुल तेवतिया (25 गेंद में नाबाद 43) और डेविड मिलर (24 गेंद में नाबाद 39) के बीच पांचवें विकेट के लिए 6.4 ओवर में 79 रन की अटूट साझेदारी से गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से शिकस्त देकर प्ले ऑफ अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।