न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां
- हेमंत सरकार की पहली सालगिरह से पहले गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर रहेंगे।
- दूसरे विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर जीत की याद में रूस में विक्ट्री डे मनाया जाएगा।
- IPL के 56वें मैच में मुंबई और कोलकाता के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
- ताजमहल पर हाईकोर्ट में याचिका, BJP नेता ने कई साल से बंद 20 कमरे खुलवाकर जांच कराने की मांग की ।
- राजस्थान के मंत्री के बेटे पर शादी का झांसा देकर रेप का केस; फेसबुक पर हुई थी लड़की से दोस्ती, अबॉर्शन भी कराया।
- अस्पताल से हनुमान चालीसा लेकर निकलीं सांसद नवनीत राणा, महाराष्ट्र सरकार जमानत के खिलाफ अपील करेगी।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले
बद्रीनाथ। उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रविवार सुबह 6.15 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए देश और विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी ने धार्मिक अनुष्ठान किया, जबकि वेदपाठियों (वेदों का पाठ करने वाले) ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर और उसके परिसर को गेंदे के फूलों से सजाया गया था।बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई है, क्योंकि इसके चारों मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इससे पहले, तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोले गए थे, जबकि छह मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले थे।
प्रधानमंत्री मोदी सही अर्थों में राष्ट्रीय नेता हैं: अमित शाह
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सही अर्थों में ‘‘राष्ट्रीय नेता’’ हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री शब्द को वास्तविक पहचान दी है। शाह ने यह भी कहा कि इससे पहले यह तमगा उन नेताओं को भी मिल जाता था जो कभी अपनी योग्यता साबित नहीं कर सके और जो केवल एक या दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव जीतने में सक्षम थे।
मशहूर साहित्यकार रजत कुमार कार का निधन
भुवनेश्वर। प्रतिष्ठित ओड़िया साहित्यकार एवं पद्मश्री से सम्मानित रजत कुमार कार का रविवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रजत हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे। उन्होंने बताया कि रजत ने शाम करीब पांच बजे सीने में दर्द की शिकायत की। इसके बाद रजत को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रजत के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि ओड़िया संस्कृति में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पटनायक ने कहा कि रजत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
यूसीसी गोवा नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए आदर्श हो सकती है: प्रमोद सावंत
नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का पालन किया जा रहा है और किसी तरह का सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ है। सावंत ने सुझाव दिया कि गोवा इस तरह के कानून को लागू करना चाह रहे अन्य राज्यों के लिए एक मॉडल हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रवेश द्वार पर लटके मिले खालिस्तान के झंडे
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे लटकाए जाने और इसकी दीवारों पर कुछ आपत्तिजनक नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।
आरबीआई रेपो दर में वृद्धि नहीं, इसका समय हैरान करने वाला थाः सीतारमण
मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल में नीतिगत दरों में बढ़ोतरी का फैसला नहीं, बल्कि इस निर्णय का समय हैरान करने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि कोष की लागत बढ़ने से सरकार के नियोजित बुनियादी ढांचा निवेश पर असर नहीं पड़ेगा।
ज्ञानवापी मामले की वादी महिलाओं ने कहा, मरते दम तक लड़ेंगे मुकदमा
वाराणसी। वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी में नियमित दर्शन पूजन और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों की सुरक्षा के लिए दायर किये गए वाद के मुख्य पक्षकार विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन द्वारा वाद वापस लिए जाने की खबरों के बीच अन्य चार वादी महिलाओं ने कहा है कि वे मरते दम तक यह मुकदमा लड़ेंगी।
कांग्रेस गरीबों, मध्यम वर्गीय परिवारों के कल्याण के लिए काम करती है : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर रविवार को सरकार पर हमला तेज करते हुए कहा कि केवल उन्हीं की पार्टी गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है।
बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, पूर्वी तट के समानांतर बढ़ने के आसार
नयी दिल्ली/भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी में रविवार को दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र के ऊपर बना गहरा दबाव वाला क्षेत्र बीते छह घंटों के दौरान 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान ‘असानी’ में बदलकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ गया।
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अचानक यूक्रेन पहुंचीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन
उज्जोर्ड (यूक्रेन)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन रविवार को अचानक पश्चिमी यूक्रेन पहुंचीं और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की से मुलाकात की।
यूक्रेन ने मारियुपोल में इस्पात संयंत्र से लोगों को निकाला, रूस ने ओडेसा में मिसाइलें दागी
जापोरिज्जिया (यूक्रेन)। रूस की सेना ने शनिवार को दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा शहर में क्रूज मिसाइलें दागी और मारियुपोल में घेरे गए इस्पात संयंत्र पर बमबारी की, जहां यूक्रेन के लड़ाके फंसे हुए हैं।
आरसीबी डुप्लेसी और हसरंगा ने हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी को दिलाई बड़ी जीत
मुंबई। कप्तान फाफ डुप्लेसी (50 गेंद में नाबाद 73) की शानदार बल्लेबाजी के बाद वानिंदु हसरंगा (18 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रन से करारी शिकस्त दी।
सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप: कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा और हिमाचल जीते
भोपाल। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गोवा और हिमाचल प्रदेश ने रविवार को यहां 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन अपने अपने पूल मुकाबलों में जीत दर्ज की।
भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने सनवे फॉरमेंटेरा ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता
पुंटा प्राइमा (स्पेन)। भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) डी गुकेश रविवार को यहां पहले चेसेबल सनवे फोरेमेरा ओपन 2022 शतरंज टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर उभरे।