न्यूज इन्फोमैक्स इंडिया का अपने पाठकों को प्यार भरा नमस्कार । इसके साथ आपका दिन मंगलमय हो । पेश हैं आज के प्रमुख समाचार एक नजर में:
सुर्खियां :
- ताजमहल के बंद कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हो सकती है।
- राहुल गांधी एक दिन के लिए गुजरात दौरे पर जाएंगे, वे दाहोद में रैली करेंगे।
- IPL के 57वें मैच में लखनऊ और गुजरात के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।
- अंग्रेजों के जमाने का देशद्रोह कानून बदलेगा, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- दोबारा जांच करेंगे, पहले दलील थी- इसे खत्म नहीं करें
- व्लादिमिर पुतिन के करीबी ने धमकी दी तो एलन मस्क बोले- मेरी रहस्यमय मौत न हो जाए, मां ने कहा- इस तरह का मजाक अच्छा नहीं
- लखीमपुर हिंसा पर कोर्ट की टिप्पणी- केंद्रीय मंत्री टेनी किसानों को नहीं धमकाते तो घटना नहीं होती, डिप्टी CM को भी दंगल में नहीं जाना था
मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट से हमला
पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में देर रात रॉकेट से हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक, यह अटैक रॉकेट से दूसरी मंजिल पर किया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ, बस बिल्डिंग के कांच टूटे हैं। CM भगवंत मान ने DGP वीके भावरा से मामले की रिपोर्ट मांगी है।
चीन की मंशा सीमा मुद्दे को बनाये रखने की रही है : थलसेना प्रमुख
नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को कहा कि चीन के साथ मूल विषय सीमा मुद्दे का समाधान है लेकिन उसकी मंशा इसे बरकरार रखने की रही है। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि सीमा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सैनिकों को पर्याप्त रूप से तैनात किया गया है।
‘चिंतन शिविर’ से पहले सोनिया की दो टूक: आलोचना जरूरी, लेकिन कांग्रेसजन का हौंसला नहीं टूटे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से पहले सोमवार को पार्टी नेताओं से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पार्टी के मंचों पर आलोचना जरूरी है, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि आम कांग्रेसजन का आत्मविश्वास एवं हौंसला टूट जाए।
इंडिगो मामला: डीजीसीए ने तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषण टीम का गठन किया
नई दिल्ली। भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने दिव्यांग बच्चे को रांची हवाई अड्डे पर हैदराबाद जाने वाले इंडिगो विमान में सवार होने से रोके जाने के मामले में तीन सदस्यीय ‘तथ्यान्वेषण’ टीम का गठन किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यूजीसी ने हिंदुत्व, फासीवाद में समानता के ‘आपत्तिजनक’ सवाल पर शारदा विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सोमवार को शारदा विश्वविद्यालय से हिंदुत्व और फासीवाद के बीच समानता पर एक परीक्षा में उसके द्वारा पूछे गए “आपत्तिजनक” प्रश्न के बारे में रिपोर्ट मांगी।
अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ राजनीतिक दल की याचिका पर विचार नहीं कर सकते: न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने यहां शाहीन बाग में अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ सोमवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह मामले में किसी राजनीतिक दल के कहने पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
तटों के पास पहुंचने तक कमजोर पड़ सकता है चक्रवात ‘असानी’
भुवनेश्वर/कोलकाता/रांची। भीषण चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के तटों के करीब पहुंचने पर दोबारा उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में मुड़ने और कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं। मौसम विभाग कार्यालय ने सोमवार को यह बात कही।
परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों ने संयुक्त संघर्ष की घोषणा की
जम्मू, कांग्रेस। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित अन्य विपक्षी दलों ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के लिए गठित परिसीमन आयोग की ओर से जारी की कई रिपोर्ट के खिलाफ सोमवार को संयुक्त संघर्ष आरंभ करने की घोषणा की।
एलआईसी के आईपीओ को 2.95 गुना अभिदान, सरकार को मिले करीब 21,000 करोड़ रुपये
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन सोमवार को 2.95 गुना अभिदान मिला। इस तरह सरकार करीब 21,000 करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही।
एक साल में आटे का खुदरा भाव 13 प्रतिशत बढ़कर 33 रुपये प्रति किलो हुआ
नई दिल्ली। खुदरा बाजारों में गेहूं के आटे की औसत कीमत सोमवार को 32.91 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो पिछले साल की समान अवधि तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। सरकारी आंकड़ों में यह बताया गया है ।
श्रीलंका संकट : हिंसा में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद और उनके पीएसओ की मौत
कोलंबो। श्रीलंका में सोमवार को सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में राजपक्षे बंधुओं की सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की मौत हो गई।
यूक्रेन युद्ध का अंत नजर नहीं आ रहा, पुतिन ने विजय दिवस के जरिये हमले को सही ठहराया
जेपोरीजिया (यूक्रेन)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 1945 में नाजी जर्मनी की हार में तत्कालीन सोवियत संघ की भूमिका रेखांकित करने वाले विजय दिवस के मौके का इस्तेमाल सोमवार को यूक्रेन में अपने युद्ध को एक बार फिर सही ठहराने के लिए किया।
सूर्यकुमार यादव चोट के कारण आईपीएल से बाहर
नवी मुंबई। मुंबई इंडियन्स के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बाएं हाथ की मांसपेशियों में चोट के कारण सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए।